Home Blog Page 32

Riya Sen Age, Height, Birth, Hot Photos, Hobby, Husband & Affairs

0
Riya Sen Hot Pic

Riya Sen Age, Height, Birth, Hot Photos, Hobby, Husband & Affairs

Riya Sen Age, Height, Birth, Hot Photos, Hobby, Husband & Affairs
Riya sen hot pose

Riya Sen

एक अभिनेत्री और मॉडल है । इनकी नानी सुचित्रा सेन , मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी अभिनेत्री है । रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत सन फिल्म विषकन्या में एक बाल कलाकार के रूप में शुरू किया । रिया सेन को  अपने फिल्मी करियर में सफलता सन 2001 में फिल्म स्टाइल से मिली । रिया सेन की अन्य फिल्म हिंग्लिश , शादी नंबर वन और मलयालम में हॉरर फिल्म अनंताभाद्रम है ।

Riya Sen Age, Birth रिया सेन का जन्म एक बंगाली परिवार में 24 जनवरी 1981 में हुआ था। रिया सेन के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं। वह कूचबिहार की राजकुमारी इला देवी के पुत्र और जयपुर की महारानी गायत्री देवी के भतीजे थे। रिया सेन आयु 43 वर्ष है। 

Riya Sen Hot photos

  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic
  • Riya Sen Hot Pic

Riya Sen Affairs

  • रिया सेन का पहला प्रेम प्रसंग  फिल्मी दुनिया में जॉन अब्राहम के साथ हुआ था। बिपाशा के आने से पहले जॉन और रिया साथ थे, उन दोनों की साडी तक की अफवाह मीडिया में चल रही थी।  लेकिन जॉन के बढ़ते करियर से उन दोनों के बिच में दूरियां आ गयी। 
  • रिया के नाम की चर्चा उनकी फिल्म ‘सिलसिले’ के सह- कलाकार अश्मित के साथ भी हुई थी। वो दोनों ऑन स्क्रीन के साथ साथ ऑफ स्क्रीन भी नजर आने लगे। इन दोनों के ब्रेक-अप  का कारण एक वीडियो लीक होना था, जिसे अश्मित ने तो स्वीकार किया कि  ये उन दोनों का ही है, किन्तु रिया ने इससे साफ़ इंकार कर दिया। 
  • सलमान रुश्दी के साथ इनके रिश्ते के बारे में ज्यादा कुछ ज्ञात नहीं है। ये है कि इन दोनों की मुलाकात अश्मित  के बाद एक क्लब में हुई थी, जिसके बाद वो सलमान रुश्दी के साथ न्यूयॉर्क भी गई थी। बता दे कि  सलमान रुश्दी एक मशहूर लेखक और बुकर  विजेता हैं। 
  • रिया का रिश्ता क्रिकेर से भी जुड़ा, वो हैं युवराज।  युवराज के दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद वो रिया से मिले।  हालाँकि उन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल पाया। 
  • युवराज के बाद, रिया को एक और क्रिकेटर से उनका रिश्ता जुड़ा – श्रीसंत। कई दिनों तक इन दोनों के चर्चे होते रहे हैं। फिर श्रीसंत पर चल रहे विवादों के कारण रिया भी उनसे दूर हो गयी। 
  • 2017 में उनकी खोजों को विराम मिला जब उन्हें अपना जीवन साथ मिल गया। शिवम् तिवारी, जिससे उनकी शादी 16 अगस्त 2017 हो गयी। 

Short Info.

पूरा नाम रिया सेन देव वर्मा
जन्म की तारीख24 January 1981
आयु43
पिता का नामभरत देव वर्मा
माँ का नाममुनमुन सेन
बहन का नामराइमा सेन
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पति का नामशिवम् तिवारी
शादी की तारीख16 अगस्त 2017
संतानज्ञात नहीं
पेशाअभिनेत्री, मॉडल
जन्म स्थलकोलकाता
राशिकुंभ राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
स्कूल लोरेटो हाउस, कोलकाता
कॉलेज संस्थानरानी बिरला गर्ल्स कॉलेज,  कोलकाता
राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, मुंबई 
फिल्म जगत में
प्रथम प्रवेश
बॉलीवुड –  1991 – विश्व कन्या (बाल कलाकार)
तमिल        – 1999 – ताजमहल
बॉलीवुड     – 2001 – स्टाइल (अभिनेत्री के रूप )
बंगाली       – 2001 – मोनीपुर टो मेक
मलयालम    – 2005 -आनंद भद्रं मां
हालीवुड       – 2005 – वाज रनिंग डेट नाइट
तेलुगू         – 2008 – न्यू नीकू तेलूसा
उड़िया –  2013 – माय लव स्टोरी
धर्म हिंदू
खानामांसाहारी
पसंदीदा व्यंजनथाई
शौक तैरना, योग, संगीत सुनना, नृत्य
पुरस्कार2012 नौकडूबी में रिया को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ‘स्टार गिल्ड बंगाली  फिल्म पुरस्कार
अफेयर्सजॉन अब्राहम (एक्टर), अश्मित पटेल (एक्टर), सलमान रशीद (उपन्यासकार), युवराज सिंह (क्रिकेटर), श्रीसंत (क्रिकेटर), शिवम तिवारी
short info

Bhool Bhulaiyaa 2,Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer Bhool Bhulaiyaa 2 Release Date, Photos, Top Cast, Song and Story

0
Bhool Bhulaiyaa -2 photo
Bhool Bhulaiyaa -2 photo

Bhool Bhulaiyaa 2 Trailer, Bhool Bhulaiyaa 2 Release Date, Photos, Top Cast, Song and Story

भूल भुलैया 2 मूवी, अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। ये 2007 में आई भूल भुलैया मूवी का ही सीक्वल है।  मूवी में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और परवेश रावल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं। इस मूवी का कथानक 2013 में आई “गीतांजलि” मूवी पर आधारित है। इस मूवी को  Covid के कारण काफी टाइम लग गया दर्शकों के बीच में लाने में।  इस मूवी को मनाली, लखनऊ, जयपुर और मुंबई में फिल्माया गया। 

भूल भुलैया 2 मूवी के गाने प्रीतम ने और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य, यो यो हनी सिंह और सावेरी वर्मा ने लिखे हैं। जबकि 2007 की भूल भुलैया मूवी में मुख्य रूप से समीर द्वारा लिखित थे। 

Bhool Bhulaiyaa -2 photo
Bhool Bhulaiyaa -2 photo

Bhool Bhulaiyaa 2Trailer

Bhool Bhulaiyaa 2 trailer

Produced by- Bhushan Kumar, Murad Khetani, Krishan Kumar, Anjum Khetani

Written by- Aakash Kaushik, Farhad Samji

Music by- Pritam, Tanishak Bagchi

Production Companies- T-Series Film, Cine 1 Studios

Distributed by- AA Films

Country- India

Bhool Bhulaiyaa – 2 Photos

  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo
  • Bhool Bhulaiyaa 2 movie Photo

Top Cast –

Ami Je Tomar Song

Ami Je Tomar Song

Bhool Bhulaiyaa 2 Story

भूल भुलैया 2 मूवी, अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। ये 2007 में आई भूल भुलैया मूवी का ही सीक्वल है।  मूवी में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और परवेश रावल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।

भूल भुलैया २ की कहानी एक प्रेमी युगल की है, जिसमे प्रेमिका उसे हवेली के ठाकुर परिवार की बेटी है, जिसमे मंजुलिका की आत्मा के दर से 18 साल पहले उस हवेली को तन्त्र- मन्त्र से बंद कर दिया गया था।  परिस्थितियों वश उस हवेली में जाकर, वो दोनों ( कियारा- रीत, कार्तिक – रुहान ) उस मन्त्रित कमरे को खोल देते हैं।  जिससे एक बार फिर मंजुलिका की आत्मा आजाद हो जाती है और शुरू हो जाता है चुड़ैल का तांडव। 

Badhai Do Movie Trailer, Release Date, Photo, Top Cast, Atak Gaya song & Story

0
Badhai Do
Badhai Do
Badhai Do Movie Trailer, Release Date, Photo, Top Cast, Atak Gaya song & Story
Badhai do

Badhai Do Movie Trailer

badhai do movie

Director – Harshavardhan kulkarni

Produced by- Vineet Jain

Written by- Suman Adhikari, Harshavardhan kulkarni

Edited by- Kirti Nakhwa

Production Company- junglee Picture

Distributed by- Zee Studios

Release date- 11 February 2022

Country  – India Photos

Photos

  • badhai do movie poster
  • badhai do movie poster
  • Badhai Do Movie Scene
  • Badhai Do Movie Scene
  • Badhai Do Movie Scene

Badhai Do Story

बधाई दो मूवी एक ऐसे दो एडल्ट की है, जिनके परिवार वाले उन पर शादी का जोर दे रहे हैं। लेकिन वो दोनों ही कुछ व्यक्तिगत विषय के कारण, शादी करने में असमर्थ।  तब ही इन दोनों की मुलाकात एक दूसरे से होती है।  जिससे उन्हें पता चलता है कि दोनों एक ही समस्या से जूझ रहे हैं।  इसके हल के लिए दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते हैं। लेकिन उसके बाद से ही उनकी जिंदगी में एक के बाद एक दिक्कत आने लगती हैं। उन्हीं का सामना करते हुए कुछ ऐसा पता चलता जिससे समाज और उनका परिवार, उनके शादी न करने के कारण को जान पता है। 

“Atak Gaya” Song

Badhai Do Top Cast –

Saksham Shukla

0
Saksham Shukla Age, Height, Birth, Hobby, Wife and Affairs
Saksham Shukla pic
Saksham Shukla
Saksham Shukla

Saksham Shukla

सक्षम शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी । उन्होंने पहली बार सिंड्रेला 2019 वेब सीरीज में काम किया । उसके बाद इन्होंने वेब सीरीज पति पत्नी और वो में 3G का किरदार निभाया है ।

     सक्षम शुक्ला के अभिनव को देखने के लिए आप पति पत्नी और वो वेब सीरीज को जरूर देखें । इस वेब सीरीज में इनका किरदार 3G आपको जरूर ही गुदगुदा आएगा ।

Jaspal Sharma

0
Jaspal Sharma Age, Height, Birth, Hobby, Wife and affairs
Jaspal Sharma pic
Jaspal Sharma
Jaspal Sharma

Jaspal Sharma

इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में आई फिल्म तलवार से मिली , जिसमें उन्होंने राज्यपाल की भूमिका अदा की थी । बाद में उन्होंने फिल्म सोन चिरैया में भी काम किया है । और 2 वेब सीरीज पति-पत्नी और वो तथा ब्रिज इन टू द शैडो में अभिनय किया है ।

वेब सीरीज और वो पति पत्नी  में जसपाल शर्मा ने पंडित जी का किरदार निभाया है , जो कि बहुत ही अच्छा है । जिसे देखने के लिए आप इस वेब सीरीज को जरूर देखें ।

Vinny Arora Family, Husband, Education, Marriage, Award & Controversy

0
vinny
vinny

Vinny Arora Family, Husband, Education, Marriage, Award & Controversy

विन्नी अरोरा ने बहुत ही कम उम्र में काम शुरू किया । बिन्नी ने 16 साल की उम्र में टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया था । इनके करियर की शुरुआत कस्तूरी टीवी सीरियल से हुई थी । विन्नी अरोरा स्टार प्लस , सोनी टीवी , कलर्स टीवी और लाइफ ओके जैसे कई मनोरंजन चैनल में काम किया है । टीवी चैनलों के अलावा बिन्नी 2015 में सोनाटा वॉचेस वेडिंग कलेक्शन के लिए एक टीवी विज्ञापन में भी काम किया । उन्होंने 2016 में आई फिल्म धनक में एक शिक्षक आशा का किरदार निभाया जिसे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इन्होंने लाडो वीरपुर की मरदानी में जूही शेट्टी की भूमिका निभाई ।

Vinny Arora Family

विन्नी अरोड़ा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है ।विनी का जन्म 28 जून 1991 में हुआ था ।  इनके माता -पिता के बारे में कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इनके भाई विक्की अरोड़ा हैं। ये  एक एक्टर हैं, जो की अभी हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई वेब सीरीज “ अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर” में लीड रोले में नजर आये

Vinny Arora Education

इनकी स्कूलिंग बिहार के सिवान जिले से हुई है। लेकिन आगे की पढाई मुंबई में रह कर इन्होने पूरी की और  वही से अपने करियर की भी शुरुआत की। 

vinny Arora Marriage

      विनी ने अभिनेता धीरज कपूर से 16 नवंबर 2016 में दिल्ली में शादी की। विन्नी धीरज से पहली बार 2009 में मात पिता के चरणो में स्वर्ग के सेट पर मिली थी।

Vinny Arora Family, Husband, Education, Marriage, Award & Controversy
Vinny & Dheeraj

Career

विनी ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। विन्नी स्टार प्लस, सोनी टीवी, कलर्स टीवी और लाइफ ओके जैसे कई मनोरंजन चैनलों पर काम किया है। टीवी धारावाहिकों के अलावा विन्नी 2015 में सोनाटा वॉचेस वेडिंग कलेक्शन के लिए टीवी विज्ञापन में भी दिखाई दी। विन्नी ने 2016 में पुरस्कार विजेता फिल्म “धनक” में एक शिक्षक आशा की भूमिका निभाई। विनी ने वेब सीरीज “पति पत्नी और वो” में सुरभि की भूमिका निभाई।

Controversy

विन्नी अरोड़ा के बारे में कोई भी कंट्रोवर्सी उपलब्ध नहीं है।

Anant Vidhaat Sharma Family, Photos, Marriage Controversy

0
Anant Vidhaat Sharma
Anant Vidhaat Sharma

Anant Vidhaat Sharma 

अनंत विधान एक भारतीय अभिनेता है। अनंत का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था। अनंत को पहचान उनके ‘गोविन्द’  नाम के किरदार से मिली, जिसे उन्होंने ‘सुल्तान’ मूवी में निभाया था। इस मूवी में अनंत ने सलमान के दोस्त की भूमिका निभाई थी। तब से अनंत एक जानी मानी हस्ती बन गए। अनंत फिल्मों में आने से पहले एक थिएटर आर्टिस्ट थे ।

अनंत ने सतीश कौशिक के साथ बतौर असिस्टेंट निर्देशक के रूप में काम किया है । इन्होंने बतौर सहायक निर्देशक मिलेंगे मिलेंगे , शादी से पहले , वादा जैसी फिल्मों में काम किया है । अनंत का गुंडे , सुल्तान , टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है । अनंत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म मरदानी 2014 , सुल्तान 2016 , और भारत 2019 है ।

अनंत विधान की पति पत्नी और वो वेब सीरीज में इनका अभिनय देखने लायक है ।

Anant Vidhaat Sharma Photos

Family Background –

अनंत विधात एक भारतीय अभिनेता है। अनंत का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआ था।

Education –

अनंत ने करोड़ीमल कॉलेज दिल्ली से वाणिज्य स्नातक की उपाधि प्राप्त की। अनंत 10 साल की उम्र में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक वर्कशॉप में शिरकत की। इसी के बाद अनंत ने अभिनय जगत में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

Anant Vidhaat Sharma Marriage Life –

इनकी शादी अभी नहीं हुई है। इनके अफेयर्स के बारे में भी कोई न्यूज़ नहीं है। 

Career-

कॉलेज के तीसरे वर्ष के दौरान उन्होंने मोहसीन नामक दिल्ली स्थित एक थिएटर में काम करना शुरू किया, और इसी दौरान उन्होंने एक नाटक “हवालात” का भी निर्देशन किया।

   2005 में अनंत बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई चले गए। उन्होंने सतीश कौशिक के अधीन सहायक निर्देशक के रूप में काम करना शुरू किया। अनंत ने सहायक निर्देशक के रूप में “वादा”, “मिलेंगे मिलेंगे” और “शादी से पहले” जैसी फिल्मों में काम किया। अनंत ने “गुंडे”, “सुल्तान”, “टाइगर जिंदा है”, “मर्दानी” और “भारत” जैसी फिल्मों में भी काम किया है। अनंत ने वेब सीरीज “पति पत्नी और वो” में भी काम किया है।

Anant Vidhaat Sharma Controversy –

अनंत विधात के बारे में कोई भी कंट्रोवर्सी उपलब्ध नहीं है।

Riya Sen Family, Husband, Education, Marriage, Photos, Award & Controversy

0
Riya
Riya

Riya Sen Family, Husband, Education, Marriage, Photos, Award & Controversy

रिया सेन एक अभिनेत्री और मॉडल है । इनकी नानी सुचित्रा सेन , मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी अभिनेत्री है । रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत सन फिल्म विषकन्या में एक बाल कलाकार के रूप में शुरू किया । रिया सेन को  अपने फिल्मी करियर में सफलता सन 2001 में फिल्म स्टाइल से मिली । रिया सेन की अन्य फिल्म हिंग्लिश , शादी नंबर वन और मलयालम में हॉरर फिल्म अनंताभाद्रम है ।

Riya Sen
Riya Sen

Riya Sen Family Background –

रिया सेन का जन्म एक बंगाली परिवार में 24 जनवरी 1981 में हुआ था। रिया सेन के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं। वह कूचबिहार की राजकुमारी इला देवी के पुत्र और जयपुर की महारानी गायत्री देवी के भतीजे थे। रिया सेन की परदादी इंदिरा बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड की इकलौती बेटी थी। रिया सेन के नाना आदिनाथ सेन कोलकाता के प्रमुख व्यवसाई थे। रिया सेन की मां मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन भी प्रतिष्ठित अभिनेत्रियां थी। इनकी बहन राइमा सेन भी एक अभिनेत्री है ।

Riya Sen Education –

रिया सेन ने स्कूली शिक्षा लोरेटो हाउस और रानी बिरला गर्ल्स कॉलेज कोलकाता से पूरी की इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया। रिया सेन कत्थक में प्रशिक्षित हैं। इन्होंने किक बॉक्सिंग और बेली डांसिंग में भी परीक्षण प्राप्त किया है। रिया सेन मॉडलिंग असाइनमेंट के माध्यम से फिल्म जगत में प्रवेश किया।

Riya Sen Marriage Life –

 रिया सेन ने अगस्त 2017 में अपने प्रेमी शिवम तिवारी से शादी की। शिवम् से उनका अफेयर्स काफी दिनों से चल  रहा था और फाइनली  16  अगस्त 2017 को वो एक पवित्र बंधन में बंध गए। 

Riya with Shivam
Riya with Shivam

Riya Sen Child

मीडिया सूत्रों के माध्यम से यह ज्ञात है कि अभी तक उनकी कोई संतान नहीं हुई है।  

Career-

 रिया सेन ने पहली बार एक बाल कलाकार के रूप में सन 1991 फिल्म ‘विष कन्या’ में भूमिका निभाई। बॉलीवुड में रिया लव यू हमेशा फिल्म से शुरुआत करने वाली थी परंतु किसी कारणवश फिल्म रुक गई और अंत में रिया सेन ने 2001 में एन चंद्रा की कॉमेडी फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में कदम रखा और सफलता प्राप्त की रिया की कुछ उल्लेखनीय फिल्म ‘झंकार बीट्स’, ‘हिंग्लिश’, मलयालम हॉरर फिल्म ‘अनंताभाद्रम’

   रिया ने 1998 में 17 साल की उम्र में फाल्गुनी पाठक के संगीत वीडियो ‘याद पिया की आने लगी’ में अभिनय किया। तब से इनकी पहचान एक मॉडल के रूप में हुई। तब से वह संगीत वीडियो विज्ञापन और फैशन शो में दिखाइए देने लगी।

Riya Sen Controversy

रिया सेन को रह-रहकर कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा है । चाहे वह अश्मित पटेल के साथ एमएमएस क्लिप या फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के वार्षिक कैलेंडर में अर्ध नग्न चित्र हो या भारतीय फिल्म में चुंबन हो ।

Riya & Ashmit
Riya & Ashmit

  इनका सबसे अधिक कंट्रोवर्सी का सामना अश्मित पटेल के साथ एम एम एस कांड के टाइम करना पड़ा । यह क्लिप होटल के कमरे की है , लेकिन क्लिप को दोनों ने ही गलत बताते हुए इसे एक सिरे से नकार दिया है । तो इसके सही होने का दावा तो  webbing click भी नहीं करती है । रिया सेन का नाम और भी कई बड़े-बड़े नामों के साथ जोड़ा जा चुका है । जैसे अक्षय खन्ना , सलमान रसीद लेकिन इनमें कहां तक सच्चाई है या कहना काफी मुश्किल होगा ।

Pati Patni aur woh webseries Trailer, Photos, Top Cast, Story & Analysis

0
Pati Patni aur Woh webseries
Pati Patni aur Woh webseries

Trailer

Pati Patni aur woh webseries Trailer, Photos, Top Cast, Story & Analysis

Rating: 3 out of 5.

Story of “Pati Patni aur Woh”

इस वेब सीरीज की शुरुआत मथुरा के घाट के एक दृश्य से शुरू होती है। जहां पर इस कहानी के नायक श्रीमान मोहनलाल (अनंत विधांत शर्मा ) की पत्नी सुरभि ( विन्नी अरोरा ) के अंत्येष्टि संस्कार को दिखाया गया है। सुनकर आप लोगों को लग रहा होगा कि शुरू में ही यह वेब सीरीज sad करने वाली है बल्कि इसके उलट पहले शब्द से ही यह वेब सीरीज आपको गुदगुदाना प्रारंभ करती है। Read more

Pati Patni aur Woh webseries Trailer, Photos
Pati Patni aur Woh webseries Photos

Analysis of “Pati Patni aur Woh”

यहाँ मैं इस वेब सीरीज के बारे में कुछ ऐसे points के बारे में आप लोगो से discuss करने जा रही हूँ जो की इस वेब सीरीज के बारे में आप लोगो को देखने के बारे में एक गाइड प्रोवाइड करेगा , फिर चलिए पढ़ते हैं इसके कुछ मज़ेदार पॉइंट्स –  Read more

Top Cast –

Analysis of Pati Patni aur Woh

0
Pati Patni aur Woh webseries photos
Pati Patni aur Woh webseries photos

Analysis of Pati Patni aur Woh

Pati Patni aur Woh Webseries Story

इस वेब सीरीज की शुरुआत मथुरा के घाट के एक दृश्य से शुरू होती है। जहां पर इस कहानी के नायक श्रीमान मोहनलाल (अनंत विधांत शर्मा ) की पत्नी सुरभि ( विन्नी अरोरा ) के अंत्येष्टि संस्कार को दिखाया गया है। सुनकर आप लोगों को लग रहा होगा कि शुरू में ही यह वेब सीरीज sad करने वाली है बल्कि इसके उलट पहले शब्द से ही यह वेब सीरीज आपको गुदगुदाना प्रारंभ करती है। Read More

Analysis of Pati Patni aur Woh

Good Points –

भूतिया टच –

 पति पत्नी और वो की समरी पढ़कर अब तक तो आप लोग समझ ही गए होंगे , कि यह वेब सीरीज एक आत्मा को मेन स्ट्रीम में लेकर चल रही है । जैसा कि यह सीरीज कॉमेडी के ज्यादा नजदीक है , इस हिसाब से जितने भी भूतिया इफेक्ट्स दिए गए हैं , वह एक प्रकार से संतुलन में है ।

इसके साथ ही साथ कुछ दृश्य दर्शकों को डराने में काफी हद तक सफल भी हुए , जैसे एक दृश्य , जिसमें हमें लगता है कि सुरभि रिमझिम को भूतिया अंदाज में मारने वाली है । बाकी तो आप खुद ही इसे देख कर एंजॉय कीजिए ।

Analysis of Pati Patni aur Woh
Analysis of Pati Patni aur Woh

ईर्ष्या के भाव का फिल्मांकन

इस वेब सीरीज का सबसे खूबसूरत पार्ट जो मुझे लगा , वह है सुरभि का जलन वाला impression, ….’ that was very cute.’ – सही जगह पर सही भाव । यह वेब सीरीज मुखतः एक पत्नी के जलन के भाव को ही प्रदर्शित करती है , जिसको सुरभि ने बखूबी दिखाया है ।

कॉमेडी

कॉमेडी में इस वेब सीरीज ने  तो प्रत्येक दृश्य में ही दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास किया है । पति पत्नी और वो को फिल्माते हुए , यह खास ख्याल रखा गया है कि कहीं भी अश्लीलता ना प्रदर्शित हो , जिससे यह एक हेल्थी एंड प्योर कॉमेडी को दिखाती है । जो कि मेरे अनुसार एक बेहतर मनोरंजन  है । 

ग्लैमरस लुक –

Riya Sen photo
Riya Sen photo

यह वेब सीरीज परिवारिक तो है , लेकिन साथ ही साथ डायरेक्टर ने रिया सेन की खूबसूरती और उनके ग्लैमर का बहुत ही नापतोल के यूज़ किया है । जिससे यह वेब सीरीज परिवार के साथ देखने लायक तो है ही और  साथ ही युवा इसे अकेले देखे कर भी वह बोर नहीं होंगे ।

Criticize Points –

अंधविश्वास 

ये वेब सीरीज मनोरंजन की दृष्टि से तो अच्छी है , लेकिन तार्किक दृष्टि से यह कहीं ना कहीं हमारे विजडम को चुनौती देती है । इसका कांसेप्ट ही आत्मा , चुड़ैल जैसे पूर्णता अंधविश्वास पर आधारित है । आत्मा की मुक्ति उसका भटकना हमें एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में ले जाता है । इसके साथ ही आत्मा के भीतर आम मानव जैसी भावनाओं का होना जैसे ईर्ष्या , क्रोध , खुशी आदि अपने आप में ही आलोचना का कारण बनता है ।

हालांकि आत्मा और उसमें निहित भावनाओं का फिल्मांकन हम पहले ही और भी कई मूवीस या वेब सीरीज में देख चुके हैं । और वह सब काफी हिट भी हुए हैं । इसलिए मेरे अनुसार इस क्रिटिसाइज्ड व्यू प्वाइंट को इतना तवज्जो नहीं देना चाहिए ।

बोरिंग – 

ओवरऑल तो यह वेब सीरीज तो प्रत्येक एपिसोड पर आप को गुदगुदाने का काम करती है । लेकिन कहानी और अभिनय के अनुसार बीच के कुछ एपिसोड थोड़े बोरिंग से लगते हैं । लेकिन अंत तक आते-आते यह वेब सीरीज फिर से दर्शकों को बांध लेती है।

रिमझिम का चरित्र – 

Riya Sen photo
Riya Sen photo

वेब सीरीज में रिमझिम के किरदार को थोड़ा अनसुलझा सा दिखाया गया है । पति के अनमने व्यवहार पर उनकी कोई मानवीय वेदना उजागर होते नहीं दिखी । जो कि मेरे अनुसार यह एक कमी  पति पत्नी और वो में नजर आई है ।   

    ये तो मेरे अनुसार कुछ अमेजिंग व्यू प्वाइंटस और क्रिटिसाइज व्यू प्वाइंटस (Analysis of Pati Patni aur Woh) है । बाकी तो आप लोग खुद देखकर इस का आनंद उठाएं और आप लोगों को क्या-क्या अमेजिंग प्वाइंटस और क्रिटिसाइज प्वाइंटस लगे हमारे साथ जरूर साझा करें ।

Comment Box is all yours

Latest Posts