About Us

About Website – 

कोरोना काल में जहां लोग, “Stay Home, Stay Safe” के नारे के साथ घर पर ही रहने को मजबूर थे और साथ ही अपने आसपास के भयावह घटनाओं से मानसिक उथल-पुथल के दौर में हम लोगों के पास web series देखने के अलावा और कोई मनोरंजन का विकल्प नहीं था ।मैंने भी कॉरोना  काल में मनोरंजन के लिए इसी विकल्प को चुना लेकिन उस वक्त मेरे सामने कौन सी वेब सीरीज अच्छी है? कौन सी बच्चों के हिसाब से है ? यह बड़ा सवाल था और इन सवालों के जवाब में कोई डिटेल (इन हिंदी )रिव्यु नहीं मिल रहा था।

    इसी उलझन को सुलझाने के लिए webbing click नामक वेबसाइट बनाने का विचार आया ।  यहां पर इन्हीं सवालों और अन्य सवालों का भी समाधान ढूंढने की एक छोटी सी कोशिश की गई है ।

इस वेबसाइट पर आप लोगों को ना सिर्फ वेब सीरीज की समरी पढ़ने को मिलेगी बल्कि उसके साथ-साथ इसमें वेब सीरीज के अमेजिंग व्यू , क्रिटिसाजिड व्यू और मेन characters के जीवन के बारे में और उनकी फोटो भी देखने को मिलेगी ।

About me – 

Akanksha
Akanksha

मेरा नाम आकांक्षा दुबे है और मैं गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूं । मैंने ‘सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी’ से एमबीए किया है । इसके बाद मैंने गवर्नमेंट बैंक पीओ की तैयारी की ।  रिटेन एग्जाम तो दो बार  क्वालीफाई करने के बाद भी इंटरव्यू क्रैक नहीं कर पाई और शायद ये अच्छा ही हुआ क्योंकि उस जॉब के बाद में ब्लॉगिंग के करियर में कभी नहीं ना आ पाती। आफ्टर मैरिज मैंने हिमालयन यूनिवर्सिटी में जॉब किया ।

Journey of Blogging –

  घर की जिम्मेदारी और साथ ही में अपनी बच्ची की जिम्मेदारी के कारण, मैं हिमालयन यूनिवर्सिटी की जॉब कंटिन्यू नहीं कर पाई और इसी दौरान चल रहे लॉकडाउन के कारण भी work-from-home ही एक सेफ ऑप्शन के रूप में नजर आया । तभी मेरी छोटी सिस्टर दीक्षा दुबे जो कि खुद एक ब्लॉगर और राइटर भी है । उसने मुझे खुद की वेबसाइट बनाने का आईडिया दिया और वेब सीरीज देखते-देखते इस वेबसाइट की ओरिजिन मैंने की ।

My Team – 

दीक्षा दुबे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं । जिन्होंने समाजशास्त्र में m.a. किया है। शुरू से ही इनके भीतर लेखन कला रही है और अपनी इसी शौक के कारण इन्होंने ब्लॉगिंग शुरू की और अब यह मेरी वेबसाइट के लिए कंटेंट तैयार करती हैं ।

नवनीत कुमार तिवारी, मूलतः सुल्तानपुर, उप्र के रहने वाले हैं , ये वेब डिजाइनिंग और SEO करने में बखूबी सक्षम हैं 

प्रतिमा ये हमारी सहयोगी और दोस्त भी है।