Marriage- सारा अली खान की शादी की अभी तक कोई ऑफिशियली अपडेट नहीं है, किन्तु रेडिट की एक वायरल पोस्ट द्वारा यह बताया गया है की सारा अली खान ने सगाई कर ली है और इसी साल ( 2024 ) अंत तक में यह शादी कर लेंगे।
Sara Ali Khan Birth, Age, Height, Affairs, marriage, Hobby, Income
फिल्म दिसंबर 2021 में आई है। इस मूवी का विचार निर्देशक आनंद राय को रांझणा मूवी के बाद आया था। तब जाकर उन्होंने हिमांशु शर्मा के साथ इस पटकथा को लिखा। इसकी आधिकारिक घोषणा जनवरी 2020 में की गयी थी।
Atrangi Re Story
“अतरंगी रे”, जैसा नाम है इस फिल्म का वैसा ही कांसेप्ट भी है । मूवी की शुरुआत बिहार के सिवान नामक शहर में सारा अलीखान उर्फ रिंकू सूर्यवंशी के रात में भारी बारिश में भीगते हुए भागने के साथ होती है। तभी वेंकटरमन विश्वनाथ उर्फ विशु (धनुष ) उसे पहली बार देखता है। एक रौबदार अंदाज में कुछ लोगों पर वार करती हुई सारा अली खान नजर आती हैं। कहानी थोड़ा आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि रिंकू पहले भी अपने नानी के घर से 21 बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं । आज तक उसने अपने प्रेमी का नाम किसी को नहीं बताया था……..Read More
Top Cast of Atrangi Re
Akshay Kumar
अक्षय कुमार एक ऐसा नाम जिसे पहचान की जरूरत नहीं है। उनके द्वारा की गयी फिल्में, उनके बेहतरीन एक्टिंग के कारण न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी अपना नाम बना चुकी हैं। अक्षय शुरू में एक धार्मिक शैव हिंदू थे, जो नियमित रूप से वैष्णो देवी मंदिर और देश भर के मंदिरों में जाते थे, लेकिन मार्च 2020 में उन्होंने कहा “मैं किसी भी धर्म में विश्वास नहीं करता हूं मैं केवल भारतीयों होने में विश्वास करता हूं”।
अक्षय कुमार का वास्तविक नाम राजीव हरी ओम भाटिया है। इनका जन्म 9 सितंबर 1967 को हरिओम भाटिया और अरुणा भाटिया के यहां अमृतसर पंजाब में हुआ था। उनके पिता एक सेना अधिकारी थे।
फैशन शो कंट्रोवर्सी – मार्च 2009 में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लैक्मे फैशन वीक तब विवादों का सामना करना पड़ा, जब अक्षय डेनिम ब्रांड प्रदर्शित करने के लिए रनवे पर चलते हुए ट्विंकल से अपने जींस का बटन खुलवाया। Read More
धनुष साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर हैं लेकिन अभी हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। रजनीकांत के दामाद होने के कारन भी ये अक्सर ही सुर्खियों में बने रहते हैं। धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है। धनुष का जन्म 28 जुलाई 1983 में तमिल फिल्म निर्देशक और निर्माता कस्तूरी राजा के यहां मद्रास तमिलनाडु में हुआ था।
धनुष ने अपने करियर की शुरुआत पिता कस्तूरी राजा द्वारा निर्देशित फिल्म “थुल्लुवाधो इलमाई” से की थी। जिसमें उनके अभिनय की बहुत सराहना हुई। इसके बाद धनुष ने अपने भाई सेल्वा राघवन के निर्देशन में बनी पहली फिल्म “कादल कोंडेन” मे काम किया।
पेरेंटिंग विवाद – साउथ इंडियन एक्टर धनुष को एक ओल्ड कपल ने अपना असली बेटा बताया है, कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए उन्होंने ₹65000 के मासिक गुजारा भत्ता की मांग भी की। एक तमिल दंपति आर कातिरेसन और उनकी पत्नी मीनाक्षी ने दावा किया था, कि धनुष उनका तीसरा बेटा है, Read More
सारा अली खान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। सारा सैफ अली खानऔर अमृता सिंह की पुत्री है। सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 मुंबई में हुआ था। सारा अली खान पटौदी खानदान से संबंध रखती हैं, सारा के पिता सैफ अली खान बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं।
सारा ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित थी, और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता थे। Read More
सारा अली खान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। सारा सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री है। सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 मुंबई में हुआ था। सारा अली खान पटौदी खानदान से संबंध रखती हैं, सारा के पिता सैफ अली खान बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं। सारा की मां अमृता भी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। सारा के माता-पिता का 2014 में तलाक हो गया था।
सारा की सौतेली मां करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस है। सारा का एक सगा भाई इब्राहिम दो सौतेले भाई तैमूर अली खान और जहांगीर खान (जेह) है।
Sara’ Family
Education
सारा की स्कूलिंग बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई से हुई है। सारा ने 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयार्क से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने स्नातक की उपाधि इतिहास और राजनीति विज्ञान में प्राप्त की है।
Sara Ali Khan Photos
Career
सारा ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित थी, और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता थे। सारा की अगली फिल्म रणवीर सिंह के विपरीत सिंबा थी, इसे धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है।
Marriage
सारा अली खान की शादी की अभी तक कोई ऑफिशियली अपडेट नहीं है, किन्तु रेडिट की एक वायरल पोस्ट द्वारा यह बताया गया है की सारा अली खान ने सगाई कर ली है और इसी साल ( 2024 ) अंत तक में यह शादी कर लेंगे।
Sara Ali Khan Controversy
केदारनाथ और सिम्बा विवाद
इन दोनों मूवी के डेट के कारण, केदारनाथ के मेकर्स ने सारा पर 5 करोड़ का केस कर दिया था। जिससे सारा काफी परेशान हो गयी थीं।
हुआ कुछ यूँ था की केदारनाथ की शूटिंग चलते चलते बंद हो गयी थी और उसी समय रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा सारा को ऑफर हुई और सारा ने इसे साइन कर लिया। फिर जब केदारनाथ की शूटिंग वापस स्टार्ट हुई तो दोनों की डेट क्लेस हो गयी। तो इससे बचने के लिए रोहित शेट्टी ने सारा अली को कुछ दिनों का वक़्त देते हैं केदारनाथ की शूटिंग करने के लिए।
अतरंगी रे फिल्म दिसंबर 2021 में आई है। इस मूवी का विचार निर्देशक आनंद राय को रांझणा मूवी के बाद आया था। तब जाकर उन्होंने हिमांशु शर्मा के साथ इस पटकथा को लिखा। इसकी आधिकारिक घोषणा जनवरी 2020 में की गयी थी।
Directed by- Anand L. Rai
Produced by- Anand L. Rai, Himanshu Sharma, Bhushan kumar, Krishna kumar
Written by- Himanshu Sharma
Music by- A.R. Rahman
Production Companies- Cape of Good Films, Colour Yellow Productions, T- Series Films
Distributed by- Disney + Hotstar
Country- India
Atrangi Re Story
“अतरंगी रे”, जैसा नाम है इस फिल्म का वैसा ही कांसेप्ट भी है । मूवी की शुरुआत बिहार के सिवान नामक शहर में सारा अलीखान उर्फ रिंकू सूर्यवंशी के रात में भारी बारिश में भीगते हुए भागने के साथ होती है। तभी वेंकटरमन विश्वनाथ उर्फ विशु (धनुष ) उसे पहली बार देखता है। एक रौबदार अंदाज में कुछ लोगों पर वार करती हुई सारा अली खान नजर आती हैं। कहानी थोड़ा आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि रिंकू पहले भी अपने नानी के घर से 21 बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं । आज तक उसने अपने प्रेमी का नाम किसी को नहीं बताया था……..
इसकी इसी हरकत से तंग आकर उसकी नानी रज्जो सूर्यवंशी जिन का किरदार सीमा विश्वास ने निभाया है, ने रिंकू की जबरिया शादी कराने की सोचती है। जिसके लिए गलती से विशु को उठा लिया जाता है, और शादी करा कर दोनों को दिल्ली भेज दिया जाता है। जहां विशु अपने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था । इसके साथ ही पता चलता है कि विशु की अपनी एक मंगेतर है, जिससे उसकी सगाई 2 दिन बाद होनी है।
दोनों ही जबरदस्ती की शादी को स्वीकार नहीं करना चाह रहे थे, इसलिए वे तय करते हैं कि इस शादी को राज रखेंगे और विशु अपनी मंगेतर के साथ शादी कर लेगा और रिंकू अपने प्रेमी, जिसका नाम पहली बार उसने विशु को बताया था – सज्जाद (अक्षय कुमार) के साथ चली जाएगी। इसी दौरान विशु के चेहरे और हाव भाव से पता चलने लगता है कि वह रिंकू को पसंद करने लगा है।Read More
Chaka Chak Song
Chaka Chak Song Atrangi Re movie
Analysis of “Atrani Re” –
मैं यहाँ अतरंगी मूवी का analysis करके, इसके कुछ good और criticize points को आप लोगो के सामने रखने जा रही हूँ। जिससे आप लोगों को और क्लियर हो जाएगा इस मूवी का टाइम देना चाहिए या नहीं …
Good Points
यहाँ पर मैं ‘अतरंगी रे’ मूवी के कुछ ऐसे पहलुओं पर प्रकाश डालने जा रही हूं, जोकि व्यक्तिगत रुप से मेरे विचारों से प्रभावित हैं।
1) Casting
इस मूवी में कहानी के अनुसार जिस भाव की जरूरत थी, काफी हद तक सभी कलाकारो ने उसे बखुबी निभाया है। खास तौर पर मैं यहां अक्षय कुमार और धनुष के बारे में चर्चा करूँगी।अक्षय कुमार की एक्टिंग के बारे में तो मेरा कुछ भी लिखना ऊँट के मुंह मे जीरा के समान ही होगा।उनकी एक्टिंग के तो लगभग सभी फैन ही है। मैं खुद भी। Read More
Analysis of Atrangi Re – मैं यहाँ अतरंगी मूवी का analysis करके, इसके कुछ good और criticize points को आप लोगो के सामने रखने जा रही हूँ।
Good Points
यहाँ पर मैं ‘अतरंगी रे’ मूवी के कुछ ऐसे पहलुओं पर प्रकाश डालने जा रही हूं, जोकि व्यक्तिगत रुप से मेरे विचारों से प्रभावित हैं।
1) Casting
इस मूवी में कहानी के अनुसार जिस भाव की जरूरत थी, काफी हद तक सभी कलाकारो ने उसे बखुबी निभाया है। खास तौर पर मैं यहां अक्षय कुमार और धनुष के बारे में चर्चा करूँगी।अक्षय कुमार की एक्टिंग के बारे में तो मेरा कुछ भी लिखना ऊँट के मुंह मे जीरा के समान ही होगा।उनकी एक्टिंग के तो लगभग सभी फैन ही है। मैं खुद भी।
एक्टिंग में धनुष जिनका अभिनय इस मूवी के अनुसार बेहतरीन है।एक सीन में जब धनुष की सगाई टूट चुकी होती है और वह रिंकू(सारा) को पसंद करने लगता है, और अपनी पसंद का इजहार वह रिंकू से रोते हुए कर ही रहा होता है कि तभी सज्जाद की एंट्री होती है और रिंकू उससे मिलने के लिए दौड जाती है।तब उस सीन में विशु को देखकर ही लगता है कि उसे कितना धक्का लग गया है।ये सीन काफी हार्ट टचिंग है।इसके आगे और भी कई सीन में उन्होंने अपने अभिनय का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
2) Movie twist
शुरु से ही मूवी ने कई जगह पर ट्विस्ट लिया है।पहले सीन में जब सारा उर्फ रिंकू को भागते हुए दिखाया, फिर जबरिया शादी का ट्विस्ट और सबसे बड़ा ट्विस्ट सज्जाद (अक्षय कुमार)की एंट्री पर होता है।जिससे कहानी का पूरा रुख ही बदल जाता है।इसके पहले यह मूवी वो “सात दिन” ” हुम् दिल दे चुके सनम” मूवी के कहानी की तरह लग रही थी,लेकिन इसके इस ट्विस्ट से इस मूवी को इन सब मूवी से अलग सच मे एक ‘अतरंगी रे’ का टाइटल दे दिया।
3) Youth + Family movie
इस मूवी का यह एक खास गुड पॉइंट लगा है।जहाँ आजकल लगभग सभी मूवी , वेब सीरीज यह तक कि ऐड भी अश्लीलता की तरफ इस तरह बढ़ते जा रहे है कि उन्हें फैमिली के साथ बैठकर देखना मुश्किल होता जा रहा है।
लेकिन इस मूवी में रोमांस को इस तरह से पेश किया गया है कि यह न सिर्फ फैमिली के साथ देखकर एंटरटेन हुआ जा सकता है,बल्कि युथ ब इसके रोममांस, ड्रामा से बोर नही होंगे।
4) Music
इस मूवी में A.R.Rahman की म्यूजिक के साथ इसके गाने ‘चकाचक’ (सिंगर- श्रेया घोषाल) गर्दा ( सिंगर दलेर मेहंदी), तेरे संग (सिंगर- हरिश्चंद्र शेषाद्री श्रेया घोषाल) लिटिल लिटिल (सिंगर -धनुष) गानों ने दर्शकों को मूवी से बांधने का अच्छा प्रयास किया है।
5) Care of psycho person
इस मूवी में साइको person के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए इस बारे में बहुत ही बारीक से बताया गया है ? इसमें उनके साथ बहुत ही प्यार और धैर्य के साथ रहे तो उन्हें एक नार्मल लाइफ भी दे सकते हैं। जो की आज की सोसाइटी को एक बेहतर सन्देश देने वाला है की care with love के साथ किसी को भी ठीक किया है।
Criticize Points
1) Spoil Indian Culture
इस मूवी का एक part जो इंडियन कल्चर के अनुसार मुझे पर्सनली सही नहीं लगा, और इंडियन कल्चर के अनुसार ही नहीं बल्कि यह तो वर्ल्ड के किसी भी कल्चर के अनुसार गलत ही होगा। इसमें पिता और बेटी के रिलेशन को एक गलत अंदाज में पेश किया। इस मूवी का मुझे यह एंगल कम पसंद आया। लेकिन इस पार्ट को मूवी में डायरेक्टली नहीं दिखाया गया हैं, जिसके कारण यह फैमिली के साथ देखने पर इतना impacts नहीं डालता है।
2) Acting of Sara Ali Khan
इसका दूसरा जो क्रिटिसाइज पॉइंट जो मुझे लगा है वह यह है कि इसमें सारा अली खान की एक्टिंग मूवी के डिमांड के अनुसार उतनी फिट नहीं बैठ रही है।
हालांकि इतनी बुरी एक्टिंग नहीं है कि मूवी को देखा न जा सके लेकिन अगर यह इंप्रूव होता है तो मूवी और धूम मचाती, जैसे एक सीन में जब सज्जाद (अक्षय कुमार) अपने आप को चोट पहुंचा लेता है तब रिंकू का जो दर्द और दुख था उस भाव को सारा अली खान भली-भांति प्रकट करने में थोड़ा असहज लगी हैं। बरहाल उन्होंने एक दमदार और केयरलैस रिंकू का किरदार अच्छे से निभाया है जो कि काफी प्रशंसनीय है।
3) Encourage social malpractices
Analysis of Atrangi Re
इस मूवी में बिहार और कई राज्यों में चल रही कुछ कुछ कुप्रथाओं के बारे में दिखाया गया है, जैसे- ऑनरकिलिंग और जबरिया विवाह। इस मूवी में इन प्रथाओं का विरोध नहीं दिखाया गया है और ना ही इसे रोकने या इसको करने वाले को सजा देते हुए दिखाया गया है। जो कि कहीं ना कहीं इन कुप्रथाओं को बढ़ावा देता है।
Atrangi Re Movie Story – “अतरंगी रे”, जैसा नाम है इस फिल्म का वैसा ही कांसेप्ट भी है । मूवी की शुरुआत बिहार के सिवान नामक शहर में सारा अलीखान उर्फ रिंकू सूर्यवंशी के रात में भारी बारिश में भीगते हुए भागने के साथ होती है। तभी वेंकटरमन विश्वनाथ उर्फ विशु (धनुष ) उसे पहली बार देखता है। एक रौबदार अंदाज में कुछ लोगों पर वार करती हुई सारा अली खान नजर आती हैं। कहानी थोड़ा आगे बढ़ती है तो पता चलता है कि रिंकू पहले भी अपने नानी के घर से 21 बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी हैं । आज तक उसने अपने प्रेमी का नाम किसी को नहीं बताया था।
इसकी इसी हरकत से तंग आकर उसकी नानी रज्जो सूर्यवंशी जिन का किरदार सीमा विश्वास ने निभाया है, ने रिंकू की जबरिया शादी कराने की सोचती है। जिसके लिए गलती से विशु को उठा लिया जाता है, और शादी करा कर दोनों को दिल्ली भेज दिया जाता है। जहां विशु अपने डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहा था । इसके साथ ही पता चलता है कि विशु की अपनी एक मंगेतर है, जिससे उसकी सगाई 2 दिन बाद होनी है। दोनों ही जबरदस्ती की शादी को स्वीकार नहीं करना चाह रहे थे, इसलिए वे तय करते हैं कि इस शादी को राज रखेंगे और विशु अपनी मंगेतर के साथ शादी कर लेगा और रिंकू अपने प्रेमी, जिसका नाम पहली बार उसने विशु को बताया था – सज्जाद (अक्षय कुमार) के साथ चली जाएगी। इसी दौरान विशु के चेहरे और हाव भाव से पता चलने लगता है कि वह रिंकू को पसंद करने लगा है।
Atrangi Re Movie Story
तभी एक ट्विस्ट आता है, और सब को पता चल जाता है कि विशु की शादी रिंकू के साथ हो चुकी है और विशु की शादी टूट जाती है और तभी सज्जाद की एंट्री होती है, और सज्जाद के साथ एक जोरदार धमाका इस मूवी में आता है, और यह पूरी कहानी का रुख ही बदल कर रख देता है। इसके पहले तक मूवी सैड की तरफ जा रही इस मूवी ने यू-टर्न के साथ गजब का मोड़ लिया कि और दर्शकों को फिर से बांधने का कार्य किया। फिर इसी ट्विस्ट के साथ पूरी कहानी चलती है जो कि एक अलग हटके ही कांसेप्ट को दिखाता है।
अब यह ट्विस्ट क्या था, इसके लिए तो मूवी ही आप लोगों को देखनी पड़ेगी, लेकिन इसके साथ ही यदि आप लोग इस मूवी के एनालिसिस पॉइंटको भी जानना चाहते हैं, तो जरूर आप इस लिंक को क्लिक करें जिससे आप लोगों को और क्लियर हो जाएगा इस मूवी का टाइम देना चाहिए या नहीं ……..After all “Time is Money”
इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में आई फिल्म तलवार से मिली , जिसमें उन्होंने राज्यपाल की भूमिका अदा की थी ।
Interesting facts –
जसपाल ने बहुत ही कम उम्र थिएटर करना शुरू कर दिया था।
Jaspal Sharma Movies, Webseries, Film List and Filmography
Jaspal Sharma
इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में आई फिल्म तलवार से मिली , जिसमें उन्होंने राज्यपाल की भूमिका अदा की थी । बाद में उन्होंने फिल्म सोन चिरैया में भी काम किया है । और 2 वेब सीरीज पति-पत्नी और वो तथा ब्रिज इन टू द शैडो में अभिनय किया है ।
Filmography –
जसपाल एक भारतीय अभिनेता है। इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । 2011 में जसपाल को “झुमरू” नाटक के लिए चुना गया। “किंगडम ऑफ ड्रीम्स” भारत का पहला लाइव इंटरटेनमेंट थिएटर ग्रुप था। जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में फिल्म “तलवार” से मिली। बाद में इन्होंने फिल्म “सोन चिरैया” और वेब “पति पत्नी और वह” और “ब्रिद इन टू द शैडो” में काम किया।
Jaspal Sharma Age, Height, Birth, Hobby, Wife and affairs
Jaspal Sharma Age, Height, Birth, Hobby, Wife and affairs – जसपाल एक भारतीय अभिनेता है। इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में आई फिल्म तलवार से मिली , जिसमें उन्होंने राज्यपाल की भूमिका अदा की थी । बाद में उन्होंने फिल्म सोन चिरैया में भी काम किया है । और 2 वेब सीरीज पति-पत्नी और वो तथा ब्रिज इन टू द शैडो में अभिनय किया है ।
Saksham Shukla Movies, Webseries, Film list and Filmography
सक्षम शुक्ला एक भारतीय थियेटर और फिल्म कलाकार है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में की थी। 2019 में सक्षम ने वेब सीरीज सिंडरेला से अपना डेब्यू किया। सक्षम वेब सीरीज सिंड्रेला और पति पत्नी और वो में काम किया है।