मिस्टर एंड मिसेज माही हिंदी भाषा की रोमांटिक भारत ड्रामा फिल्म है। जिसका निर्देशन शरण शर्मा ने और निर्माण की जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन ने किया है। इसमें राजकुमार राव और जानवी कपूर मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी क्रिकेट के आस-पास केंद्रित है।
इस फिल्म की घोषणा 22 नवंबर 2021 को करण जौहर द्वारा की गई थी। इसकी मुख्य फोटोग्राफी 9 में 2022 को शुरू हुई। इस फिल्म की शूटिंग जयपुर की विभिन्न स्थानों पर की गई है।
इस फिल्म की कहानी में राजकुमार राव एक असफल क्रिकेटर महेन्द्र की भूमिका में है। महेंद्र और महिमा जो की जयपुर के रहने वाली एक डॉक्टर है। दोनों की शादी होती है। एक ही उपनाम माही होने के कारण वह शादी के बाद मिस्टर और मिसेस माही बन जाते हैं। दोनों को जल्द ही अपने क्रिकेट के लिए अपने प्रेम और जुनून का पता चलता है। महेंद्र एक असफल क्रिकेटर था। वह अपनी पत्नी के क्रिकेट प्रतिभा को पहचानता है और उसे क्रिकेटर बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
जैसा कि आपको इसका ट्रेलर देखकर ही समझ आ गया होगा कि यह मूवी एक रियल मोटिवेशनल मूवी है। इसलिए यह मूवी थोड़ी सी ही सही, बोरिंग हो जाती है फिर भी यह दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है। खैर ज्यादा बात की बिना हम सीधे इसके एनालिसिस पर आते हैं-
Good Points
1) Where is a will there’s a way
यह पूरी कहानी इसी वाक्य को साबित करती है कि यदि आपके अंदर किसी चीज को पाने का पागलपन है, जुनून है, तो आपकी शारीरिक कमी आपको कभी रोक नहीं पाएगी और ना ही यह समाज आपको रोक पाएगा। इस मूवी में श्रीकांत अपने ब्लाइंडनेस को अपनी ताकत के रूप लेते हुए कहते हैं की “मैं तो अँधा हूँ भाग नहीं सकता सिर्फ लड़ सकता हूँ।”
इस एक वाक्य में उनके आत्मविश्वाश की पराकष्ठा को दर्शाया है। अगर सब इसी वाक्य को अपना मूलमंत्र बना ले तो शायद आत्महत्या जैसा पाप इस दुनिया से ख़त्म हो जाये।
2) Don’t forget your bad situation
हम किसी बुरे हालातो से गुजर चुके हैं और उन हालातो में जिन्होंने आपका साथ दिया है उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। अक्सर हम सफलता मिलने पर अपनी फेल्योर के समय में साथ रहने वाले लोगों को पीछे छोड़ देते हैं और यकीन मानिये तभी से हम अपनी बर्बादी के तरफ मुड़ जाते हैं।
यह मूवी हमें यही बताने की कोशिश कर रही है की अगर आप अपने बुरे वक्त में काम आए लोगों को भूल जाएंगे तो आपका बुरा वक्त आने में वक्त नहीं लगेगा।
3)Talent is not depend on physical shortcomings –
इस मूवी की शुरुआत में ही दिखता है कि श्रीकांत के जन्म के समय जब उसके पिता और बाकी रिश्तेदारों को पता चलता है कि वह जन्म से दृष्टिहीन है। सभी यह कहने लगते हैं कि ‘यह एक बोझ बनेगा। इसे अभी ही खत्म कर दो।’ श्रीकांत के पिता यह करने भी जाते हैं कि लेकिन श्रीकांत की मां उन्हें रोक लेती हैं। अगर उन्होंने न रोका होता तो उनके परिवार की जिंदगी बदलने वाले, और एक इतिहास रचने वाले श्रीकांत को हम सब कभी जान ही नहीं पाते।
हमारे आदि परंपरा में गुरुओं को देवता से भी उच्च स्थान प्राप्त है और इस मूवी ने या यू कहें कि श्रीकांत के जीवन ने इस बात को सबके सामने साबित भी कर दिया है। श्रीकांत की टीचर ((ज्योतिका) जिन्होंने न केवल पढ़ाई में ही उनकी मदद की बल्कि जीवन की लड़ाई में भी श्रीकांत का कदम – कदम पर साथ दिया है।
5) Don’t lose your hope
इसका सबसे बेहतर उदाहरण इस मूवी का एक सीन है जो कि मुझे बहुत पसंद आया। उसमें श्रीकांत को ब्लाइंड होने की वजह से अकेले फ्लाइट में ट्रैवल करने से मना कर दिया गया। वहां पर शुरू में श्रीकांत को बहुत ही हारा हुआ दिखाया गया जैसे कि वह अभी रोने वाला हो लेकिन तभी उसके दिमाग में युक्ति सूझी। जिससे मुस्कुराते हुए फ्लाइट अथॉरिटी ने उसे अकेले ही ट्रैवल करने की परमिशन दे दी। यह दृश्य हमें यही बताता है कि स्थिति कैसी भी हो उम्मीद ना छोड़े, कोई ना कोई रास्ता जरुर दिखेगा।
6) Best acting
इस मूवी में अगर एक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव से लेकर ज्योतिका शरद और भी कलाकारों की एक्टिंग मूवी के डिमांड के अनुसार परफेक्ट है।
Negative Points
1) Little bit boring
जैसा कि मैं पहले ही बता चुकी हूं कि मोटिवेशनल मूवी अक्सर ही बोरिंग होती हैं (सभी मूवी पर यह बात लागू नहीं होती) इसलिए यह मूवी भी कहीं ना कहीं थोड़ी बोरिंग सी लगी है।
2) Lack of Romance
वैसे तो मूवी में श्रीकांत की क्यूट सी लव स्टोरी दिखाया गया है लेकिन फिर भी इस मूवी में रोमांस का तड़का और लगना चाहिए था। इस मूवी में रोमांस सिर्फ एक गाने तक ही सीमित रह गया है।
Watch Romentic Song Of Srikanth Movie
Tu Mil Gaya Song – Srikanth Movie
3) Serious movie
यह मूवी मुझे काफी हद तक सीरियस लगी है।
overall मूवी कैसी है? अब ये तो आप लोग देख कर ही जान पाएंगे। एनालिसिस कैसा लगा और मूवी कैसी लगी ? please आप लोग जरूर हमारे साथ शेयर करियेगा।
राजकुमार राव एक भारतीय अभिनेता है। जो हिंदी फिल्मों में काम करते हैं। राजकुमार राव का जन्म राजकुमार यादव के रूप में 31 अगस्त 1984 को प्रेम नगर, गुड़गांव, हरियाणा, भारत में हुआ था। राजकुमार राव का नाम राजकुमार यादव था।
उन्होंने 2014 में, अपना उपनाम यादव से बदलकर राव कर लिया और अपने नाम में एक अतिरिक्त एम जोड़ लिया उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहां है, कि राव या यादव में दोनों में से किसी एक उपनाम का प्रयोग कर सकता हूं, क्योकि दोनों पारिवारिक नाम है।
Rajkummar Photos
Short Info of Rajkummar Rao ( Birth, Age,Height,Wife ,Affairs & Income)
वास्तविक नाम
राजकुमार यादव
उपनाम
राज
पेशा
अभिनेता
ऊंचाई
5’9”
आंख का रंग
गहरे भूरे रंग
बालों का रंग
काला
जन्म की तारीख
31 अगस्त 1984
आयु 2024 तक
39 वर्ष
राशि चिन्ह
कन्या
जन्म स्थल
गुरुग्राम, हरियाणा, भारत
गृह नगर
गुरुग्राम, हरियाणा, भारत
धर्म
हिंदू धर्म
जाति
यादव
राष्ट्रीयता
भारतीय
विद्यालय
ब्लू बिल मॉडल स्कूल, गुरुग्राम
विश्वविद्यालय
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान पुणे दिल्ली विश्वविद्यालय (नई दिल्ली)
श्रीकांत 2024 की भारतीय हिंदी भाषा की फिल्म है । जो दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की जीवन पर आधारित है। इसका निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है। इसमें राजकुमार राव, ज्योतिका, अलीया एफ, और शरद केलकर मुख्य भूमिका में है ।
Produced By – Bhushan kumar , Krishna kumar, Nidhi Parmar, Hiranandani
Written By – Jagdeep Siddhu, Sumit Purohit
Music By – Anand Milind, Tanishk Bagchi, Sachet Parampara, Ved sharma, Aditya Dev
Production Companies – Chalk & Cheese Films, T-Series Films
Distributed By – AA Movies
Country – India
Storyline
यह फिल्म भारतीय उद्यमी श्रीकांत बोल्ल की कहानी बताती है। जिन्होंने बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक के रूप में प्रसिद्धि हासिल की। फिल्म श्रीकांत के संघर्षों का वर्णन करती है। जो 1992 में भारत के तत्कालीन अविभाजित आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम के सीतापुरम गांव में दृष्टिबाधित पैदा हुए थे। इस फिल्म में उनके बचपन के संघर्ष को दिखाया गया है । इस फिल्म में एक लाइन है एक “ मैं भाग नहीं सकता सिर्फ लड़ सकता हूं”।
यह फिल्म श्रीकांत की दृढ़ता और उपलब्धि की एक असाधारण कहानी का उदाहरण प्रस्तुत करती है। इस फिल्म में श्रीकांत के 98% अंक प्राप्त करने के बावजूद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रवेश से वंचित होने के बाद मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में पहला अंतरराष्ट्रीय दृष्टि बाधित छात्र के रूप में चयनित होने तक की कहानी को दर्शाया गया है।
फिल्म की टैगलाइन है “आ रहा है सबकी आंखें खोलने”
इस फिल्म का पहेल नाम एसआरआई था। जिसे बाद में बदलकर श्रीकांत कर दिया गया । इस फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी नवंबर 2022 को शुरू हुई और फिल्मांकन जनवरी 2023 में समाप्त हुआ। ज्योतिका ने फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी की है । शुरुआत में उन्होंने इस भूमिका के लिए मना कर दिया था । पर बाद में वे फिल्म करने को तैयार हो गई। इस फिल्म के दौरान अभिनेता राजकुमार राव सुबह से शाम तक विशेष लेंस पहनते थे। यह फिल्म पहली सर्व- समावेशी हिंदी फिल्म है जिसे 70 से अधिक विकलांग अभिनेताओं को अभिनेता अवसर दिया है।
दिशा पटानी एक भारतीय अभिनेत्री है। दिशा का जन्म 13 जून 1992 में हुआ था । दिशा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म लोफर (2015) से की। जो की एक तेलुगू भाषा की फिल्म है। दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यु एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी (2016) से की। बाद में उन्होंने एक चीनी एक्शन कॉमेडी फिल्म कुंग फू योगा (2017) में में काम किया। जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्मों में से एक है।
Disha Patani First Movie ( Loafer )
लोफर मूवी तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है। जो 2015 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म पुरी जगन्नाथ द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसमें वरुण तेज और दिशा पाटनी ने अभिनय किया है। इस फिल्म में रेवती और पोसनी कृष्ण मुरली महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में दिखे हैं। यह फिल्म 8 जुलाई 2015 को हैदराबाद में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 17 दिसंबर 2015 को दुनिया भर में 750 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में समर्थ नहीं रही। लोफर फिल्म में पांच गाने शामिल थे जिसे सुनील कश्यप द्वारा रचित किया गया था।
Disha Patani First Bollywood Movie (M.S. Dhoni:The Untold Story)
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भारतीय हिंदी भाषा की एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जो कैप्टन एम एस धोनीके जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत एमएस धोनी की भूमिका में है। साथ ही दिशा पटानी, कियारा आडवाणी और अनुपम खेर भी इस फिल्म में है। यह फिल्म धोनी की छोटी उम्र से लेकर जीवन की घटनाओं की एक श्रृंखला के माध्यम से उनके जीवन का वर्णन करती है।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित यह फिल्म 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म 190 मिनट लम्बी है। इसे 61 देश में किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए अब तक की सबसे व्यापक रिलीज मिली। हिंदी भाषा के अलावा इस फ़िल्म को तमिल, तेलुगू और मराठी भाषा में भी डब किया गया था। हालांकि बाद में विरोध के कारण मराठी रिलीज रद्द कर दी गई थी। यह फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म साबित हुई। तथा 2016 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी और दुनिया भर में 2016 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी।
इस फिल्म में 2011 क्रिकेट विश्व कप फाइनल का एक दृश्य है। विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद भारत के कप्तान एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए।
मार्टिन एक आगामी भारतीय कन्नड़ भाषा की एक्शन, थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म एपी अर्जुन द्वारा निर्देशित तथा अर्जुन सरजा द्वारा लिखी गई है। इस फिल्म में ध्रुव सरजा, वैभवी शांडिल्य, अन्वेषी जैन, सुकृता वागले, अच्युत कुमार और निकितिन धीर है।
मार्टिन की कहानी अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है। अर्जुन अपनी वास्तविक पहचान की खोज करने और काले बाजार के डीलरों के खिलाफ लड़ने के लिए अपनी लड़ाई जारी करता है।
मार्टिन मूवी की टीजर 23 फरवरी 2023 को रिलीज किया गया था। और तीन दिनों के भीतर 71 मिलियन से अधिक बढ़ देखा गया l
बड़े मियां छोटे मियां पुरानी अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म से इंस्पायर है लेकिन जैसे पुरानी बड़े मियां छोटे मियां फिल्म एक कॉमेडी कॉमेडी प्लस एक्शन मूवी थी इसको विपरीत नया बड़े मियां छोटे मियां पूरी तरह से एक्शन पर आधारित है इस मूवी(Bade Miyan Chote Miyan Movie) को देखने के बाद इसकी विवेचना के लिए कुछ बिंदुओं का vishleshan विशेषण किया है जो निम्न है –
Good Points
1) देश भक्ति
इस मूवी की मुख्य थीम देश भक्ति ही है आज के समय में जब हम लोग और ग्लैमर ग्लैमर और आधुनिकता की दुनिया में अपने संगे रिश्तो तक को बोलते जा रहे हैं वहीं इस मूवी ने देश अपने जीवन से पैसे से रिश्तों से प्रत्येक से संपर्क भारी बताया है
2 ) फ्यूचर टेक्नोलॉजी
इस मूवी को इस मूवी को अध्ययन पूर्वक विशेषण किया जाए तो यह मूवी अरमान और आर्चर की टेक्नोलॉजी की ओर इशारा करती है साथ ही साथ उससे होने वाले बड़े खतरे की और भी दर्द को का ध्यान खींचती नजर आती है
इस मूवी में यह टॉपिक किया गया है कि टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग हमारे अंदर के मोरल और एथिक्स यू कहे तो कहे तो हमारे जमीन को भी खत्म करने में सक्षम है यह मूवी इंडियन आर्मी के ऊपर बनी है जिसमें टेक्नोलॉजी की महत्व को तो भली-भांति प्रदर्शित किया ही है तथा इसके साथ ही साथ एक्टर रानी राय ने सैनिक के अंदर जमीन का होना कितना जरूरी है यह बात उन्होंने अपनी जान देकर साबित की
3 ) एक्टिंग
यदि मैं अभिनय की बात करें बात करें तो जहां अक्षय कुमार जैसे बुलंद एक्टर हो और अच्छे फैक्स और चॉकलेट बॉय जैसे सूरत वाले टाइगर श्रॉफ हो तो उसे मूवी की एक्टिंग वह सबसे ही होगी उसे पर माय ऑलवेज फेवरेट एक्टर रोनित रॉय मूवी के डिमांड के साथ काफी सही जा रहे थे
4 ) यू कैन सी विद फैमिली
इस मूवी का यह बिंदु मुझे सबसे अधिक पसंद आया है क्योंकि जहां आजकल की मूवी फैमिली के साथ ही नहीं बल्कि कभी-कभी तो अकेले देखने में भी नजर झुक जाती है वही या मूवी फैमिली के साथ थिएटर में जाकर इंजॉय करते हुए बेझिझक देखी जा सकती है आज की फिल्मों में तो समझ ही नहीं आता कि नॉर्मल मूवी देख रहे हैं या पूर्ण लेकिन इस मूवी ने भारतीय सिनेमा की लाज रखी है।
5 ) स्टोरी
यदि मैं इस मूवी की कहानी की बात करूं तो यह ठीक-ठाक ही थी आजकल इंडियन आर्मी पर मूवी बनने का ट्रेन भी चल गया है फिर भी मूवी देखकर आप बोर नहीं होंगे इतना तो गारंटी के साथ कर सकती हूं
Bad Points
1 ) टू मच ऐक्शन
मूवी पूरी तरह से आर्मी बेस्ट थी तो मूवी में इतना अधिक एक्शन गोली मिसाइल बम का बहुत ही प्रयोग हुआ है वैसे एक्शन लवर को तो यह मूवी बहुत पसंद आएगी लेकिन मुझे थोड़ा ज्यादा ही एक्शन लगा जिसकी शायद जरूरत नहीं थी
2 ) नॉन रोमेंटिक मूवी
अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर होते हुए भी यह मूवी रोमांस के स्तर पर दर्शकों को निराश करती है क्योंकि इसमें तो शायद आई लव यू सेंटेंस का प्रयोग भी अक्षय कुमार कैप्टन फिरोज खान ने टाइगर श्रॉफ के लिए किया था तब आप समझ सकते ही है किया मूवी कितनी स उतरी और परिवार के साथ देखने लायक है जो कि मेरे अनुसार एक अच्छा पॉइंट है हां कुछ लोगों के लिए यह जरूर नेगेटिव पॉइंट होगा
उपर्युक्त पॉइंट्स मेरे स्वयं के विचारों के आधार पर किया गया विश्लेषण है यदि आप कहीं भी मेरे विचारों पर सहमत नहीं है या कोई अदर पॉइंट जो मुझे मिस हो गया हो आप हमारे साथ उन्हें सजा कर सकते हैं
Production Companies – Pooja Entertainment , AAZ Films
Distributed By – PVR Inbox Pictures ( India ) , Yash Raj Films ( International)
Country – India
Language – Hindi
Budget – 350 cr
Analysis Of Bade Miyan Chote Miyan Movie
बड़े मियां छोटे मियां पुरानी अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म से इंस्पायर है लेकिन जैसे पुरानी बड़े मियां छोटे मियां फिल्म एक कॉमेडी कॉमेडी प्लस एक्शन मूवी थी इसको विपरीत नया नया बड़े मियां छोटे मियां पूरी तरह से एक्शन पर आधारित है इस मूवी को देखने के बाद इसकी विवेचना के लिए कुछ बिंदुओं का vishleshan विशेषण किया है जो निम्न है Read More…..
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म हिंदी भाषा की साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जिसे अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की घोषणा फरवरी 2022 में की गई थी। और फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी 17 जनवरी 2023 को मुंबई यश राज स्टूडियो में शुरू हुई। इस फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलीया एफ, सोनाक्षी सिन्हा और रोनित राय मुख्य भूमिका में है।
यह फिल्म दो पूर्व सैनिकों पर आधारित है, जो एक प्रतिशोधी पागल वैज्ञानिक द्वारा भारत पर होने वाले हमले से बचने के लिए फिर से एकजुट होते हैं। और समय के खिलाफ दौड़ लगाते हैं।
कल्कि 2898 AD एक आगामी डिस्टोपियन फिल्म है। जो हिंदू धर्म ग्रंथो पर आधारित है। फिल्म 2898 ईस्वी में सर्वनाश के बाद की दुनिया पर आधारित है। फिल्म नाग अश्विन द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में है, और प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
इस फिल्म की घोषणा फरवरी 2020 में वैजयंती मूवीस की 50वीं वर्षगांठ पर की गई थी परंतु COVID-19 महामारी के कारण इस फिल्म में 1 साल की देरी हुई। इस फिल्म की शुरुआत जुलाई 2021 में रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में हुई। यह फिल्म 600 करोड़ के बजट पर बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्म है। यह फिल्म 20 जुलाई 2023 को सेंन डिएगो कॉमिक कॉन के प्रतिष्ठित हॉल एच में प्रस्तुत होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
फिल्म कल्कि के प्रमोशन के एक इवेंट में प्रभास ने थामा प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का हाथ, बिग बी ने लिए एक्टर के मजे
कल्कि 2898 AD प्री रिलीज इवेंट हाल ही में मुंबई में आयोजित किया गया था। जहां प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण के पहुंचने पर प्रभास उनकी मदद करने के लिए दौड़ते हैं, तो अमिताभ बच्चन ने उनकी चुटकी लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूरी न्यूज़ जानने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here
फिल्म कल्कि के प्रमोशन के एक इवेंट में प्रभास ने थामा प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण का हाथ, बिग बी ने लिए एक्टर के मजे