Home Blog Page 21

Supreme Court pauses release of movie Hamare Baarah: फिल्म हमारे बारह की रिलीज पर रोक लगी  रिलीज के 1 दिन पहले फिर लटकी तलवार

0
Supreme Court pauses release of Hamare Baarah
Supreme Court pauses release of Hamare Baarah

Supreme Court pauses release of Hamare Baarah

फिल्म हमारे बारह कई दिनों से अपने कंटेंट को लेकर विवादों में चल रही है। यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी। फिल्म रिलीज को इजाजत देने वाले बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी ।सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट कोर्ट ने कहा हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा ।और टेलर में सभी आपत्तिजनक संवाद जारी है।

कोर्ट ने आगे कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि सीबीएसई जो एक वैधानिक संस्था है अपना काम करने में विफल रही है। कोर्ट ने याचिका के निपटारे तक फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी ।सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है। कि यह फिल्म इस्लामी आस्था के खिलाफ और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाली है। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की है।Supreme Court pauses release of Hamare Baarah

Supreme Court pauses release of Hamare Baarah

फिल्म इस्लामी आस्था के खिलाफ और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाली है।

What is the story of Hamare Baarah Film

इस फिल्म में अन्नू कपूर मनोज जोशी पथ समधन परितोष त्रिपाठी शामिल है। इस फिल्म की कहानी में 60 साल के मंसूर अली संजरी हैं जिनके पहले से ही 11 बच्चे हैं। उनकी पहली बीवी 6 बच्चों के जन्म देकर मर चुकी हैं। इसके बाद वह खुद से 30 साल छोटी लड़की से शादी करता है। दूसरी बीवी से पांच बच्चे होते हैं।

उसकी बीवी छठवीं बार गर्भवती हो जाती है मंसूर गर्व से कहता है ।अगर अगले साल जनगणना होगी तो इस घर में हम दो, हमारे 12 होंगे। फिल्म एक दिलचस्प मोड़ लेती है। जब डॉक्टर रहती है कि अगर मंसूर खान की दूसरी बीवी का गर्भपात नहीं करवाया गया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है। मंसूर की बड़ी बेटी हिम्मत करके उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट में मुकदमा दायर करती हैं, कि उसकी सौतेली मां को गर्भपात की इजाजत दी जाए।

Kartik Aaryan lost 18 kilos for Chandu Champion:चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक ने किया 18 किलो वेट लॉस डेढ़ साल तक नहीं खाई यह 6 चीज,जानते हैं क्या थी उनकी डाइट

0
Kartik Aaryan lost 18 kilos for Chandu Champion
Kartik Aaryan lost 18 kilos for Chandu Champion

Kartik Aaryan lost 18 kilos for Chandu Champion

चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म गोल्ड मेडलिस्ट विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने मुरलीकांत पीटकर की भूमिका निभाई है।

Kartik’s Transformation

कार्तिक ने अपनी इस मूवी के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इस मूवी के लिए कार्तिक को काफी पतला- दुबला दिखाना था। कार्तिक ने बताया कि उन्होंने अपना प्रतिशत बॉडी फैट परसेंटेज भी काम किया है । मूवी के पहले कार्तिक का फैट 32 % था। जो ट्रांसफॉर्मेशन के बाद 7% रह गया था। कार्तिक ने अपना वजन भी 90 से 72 किलो तक काम किया।

Kartik Aaryan lost 18 kilos for Chandu Champion

कार्तिक ने बताया ट्रांसफॉर्मेशन के लिए रोटी, चावल, मीठा, आइसक्रीम, पिज़्ज़ा, बर्गर सब कुछ छोड़ दिया था।

कार्तिक ने बताया ट्रांसफॉर्मेशन के लिए रोटी, चावल, मीठा, आइसक्रीम, पिज़्ज़ा, बर्गर सब कुछ छोड़ दिया था। उन्होंने कहा मैं जो भी खाता था वह तो भूख से भी काम था मैं सूप, थोड़े से फल, पाॅली राइस, बीन्स सलाद,  टोफू जैसी चीज ही खाता था। पूरे डेढ़ साल तक यही डाइट रही। कोई चीट मिल नहीं रही। रोजाना डाइट और वर्कआउट का रूटीन होता था।Kartik Aaryan lost 18 kilos for Chandu Champion

Kangana Slap Case:Farmer came in support to constable: कंगना रनौत पर हमला करने वाली कांस्टेबल के समर्थन में उतरा किसानों का ग्रुप

0
Kangana Slap Row:Farmer came in support constable
Kangana Slap Row:Farmer came in support constable

Kangana Slap Row:Farmer came in support constable

मोहाली में किसान संगठन ने रविवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत पर दुर्व्यवहार करने वाली सीआईएसएफ की कांस्टेबल के समर्थन में मोर्चा निकाला। भाजपा की सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस बीच कुलविंदर के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा समेत कई संगठन ने मोहाली में मार्च निकाला। किसान नेताओं ने कांस्टेबल कुलविंदर कौर के लिए न्याय मांगा और उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही है।

Kangana Slap Row:Farmer came in support constable

Kangana Slap Row:Farmer came in support constable

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मीडिया से बातचीत की, और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग  की । और घटना किस वजह से हुई है ये पता लगाने की बात की। पंडेर ने कहा कि महिला कांस्टेबल के साथ कोई अन्याय नहीं होना चाहिए।Kangana Slap Row:Farmer came in support constable किसान नेताओं ने इस दौरान कंगना रनौत के पुराने बयान को लेकर भी उनकी आलोचना की। कांस्टेबल का कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद अपने बयान  मे कहा था कि वह किसानों के प्रदर्शन को लेकर कंगना के बयान से नाराज थी। किसानों के प्रदर्शन पर कंगना ने बयान दिया था कि यह लोग 100, 200 रुपए लेकर धरने पर बैठे हैं।

TVF Announces new show Sisterhood: टीवीएफ ने,पंचायत 3 और गुल्लक 4 की सफलता के बाद एक नए शो सिस्टर हुड का ऐलान किया

0
TVF Announces new show Sisterhood
TVF Announces new show Sisterhood

TVF Announces new show Sisterhood

पंचायत का तीसरा सीजन OTT पर गदर मचा रहा है। फुलेरा गांव में प्रधान जी, सचिव जी,उप प्रधान और सहायक की जिंदगी लोगों का मनोरंजन कर रही है। वही सोनी लिव पर गुल्लक का चौथा सीजन मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलकियां के जरिए भी मनोरंजन हो रहा है। दोनों ही, पंचायत 3 और गुल्लक दोनों ही ओट पर धूम मचा रखे हैं। दोनों की सफलता को देखते हुए  टीवीएस ने एक नए शो सिस्टरहुड की घोषणा की है। जिसकी कहानी एक नैंवी क्लास में पढ़ने वाली चार दोस्तों पर आधारित है। सिस्टरहुड में, एक बार फिर स्कूल, स्टूडेंट और टीचर्स की दुनिया को दर्शाया जाएगा।

क्या है सिस्टरहुड की कहानी –

TVF Announces new show Sisterhood
TVF Announces new show Sisterhood

सिस्टर हुड की कहानी एक सदी पुराने गर्ल्स स्कूल पर आधारित है। जिसका नाम है सिस्टर । इस सीरीज के केंद्र में स्कूल में पढ़ने वाली चार लड़किया जिनका नाम  जोया, निकिता एना और गार्गी  है।  जो अपने एडल्ट हुड की ओर बढ़ रही है। इन्हीं चारों लड़कियों की जिंदगी की कहानी है सिस्टरहुड।

Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Churaपंचायत के फिल्म चंदन राय उर्फ विकास रोजाना खा सकते हैं यह देसी डिश, जिसको बनाने में लगता है 1 मिनट से भी कम समय

0
Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura
Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura

Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura

पंचायत 3 के एक्टर चंदन राय उर्फ विकास अपने अभिनय कौशल के जरिए खूब तारीफ बटोरी । उन्होंने उनकी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है । उनकी सादगी लोगों को बहुत ही भा रही है ।

उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने फूडी होने की बात कही और अपने फेवरेट डिश का भी नाम बताया । जिसको बनने में 1 मिनट से भी कम समय लगता है । उन्होंने बताया कि वैसे तो वह सब कुछ कहते हैं, लेकिन एक ऐसी डिश है जिसे वह रोजाना खा सकते हैं । वह डिश है – दही, चुरा और गुड़ । इसमें भी उन्हें लाल चावल का चूड़ा ज्यादा पसंद है । उसके बाद बासमती चुरा ।

जी हां वह डिश है दही चुरा और गुड-Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura

Chandan Roy Favourite Indian Food: Dahi Chura

जी हां वह डिश है दही चुरा और गुड

Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandalथप्पड़ कांड के बाद सद्गुरु से मिलने पहुंची कंगना

0
Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal
Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal

Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत की नई तस्वीर फैंस का खूब ध्यान अपनी ओर खींच रही है। वह सद्गुरु की शरण में बैठी है, और उनका आशीर्वाद ले रही हैं। सद्गुरु के साथ फोटो में सद्गुरु एक चेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं। और एक्ट्रेस उनके चरणों में बैठी स्माइल करती दिख रही है।

इसके पहले भी कंगना आदि योगी के दर्शन करने पहुंची थी और नमस्कार करते हुए अपनी फोटो उन्होंने शेयर की थी। कंगना काफी भक्ति भाव वाली है। वह अक्सर ही मंदिर दर्शन पर निकल पड़ती है।

  • Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal
  • Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal
  • Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal
  • Kangana Ranaut meet Sadhguru after Slap Scandal

बीते दिनों कंगना रनौत काफी सुर्खियों में रही है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा की तरफ से जीत हासिल करके वह मंडी की सांसद बन चुकी है।

 दूसरी तरफ  सांसद बनने के दूसरे दिन ही कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक शॉकिंग इंसिडेंट देखने को मिला। एक्ट्रेस को एक महिला कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था।

Top 10 dialogues of Panchayat Season 3: पंचायत सीजन 3, पंचायत सीजन 3के फेमस 10 डायलॉग

0
Top 10 dialogues of Panchayat Season 3
Top 10 dialogues of Panchayat Season 3

Top 10 dialogues of Panchayat Season 3

पंचायत एक हिंदी भाषा की टेलीविजन श्रृंखला है। जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा बनाया गया है। चंदन कुमार इसके लेखक है। पंचायत एक ऐसे  व्यक्ति की कहानी है, जो इंजीनियरिंग स्नातक है। और बेहतर नौकरी के विकल्पों की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के फुलेरा के एक दूरदराज के काल्पनिक गांव में पंचायत सचिव के रूप में नौकरी शुरू नौकरी करता है।

पंचायत सीजन 3 में आते ही OTT पर गदर मचा दिया वेब सीरीज रिलीज के पहले ही हफ्ते 12 मिलियन से ज्यादा देखी गई

Top 10 dialogues of Panchayat Season 3

Panchayat Season 3 famous dialogue Alua meeting पंचायत  सीजन 3 में बनराकस का फेमस डायलॉग..मीटिंग मीटिंग.. आलहुआ मीटिंग का मतलब भी जान लीजिए 

0
Panchayat Season 3 famous dialogue Alua meeting
Panchayat Season 3 famous dialogue Alua meeting

Panchayat Season 3 famous dialogue Alua meeting

पंचायत  सीजन 3,बनराकस का फेमस डायलॉग आलहुआ मीटिंग का मतलब भी जान लीजिए 

पंचायत एक हिंदी भाषा की टेलीविजन श्रृंखला है। जिसे अमेजॉन प्राइम वीडियो द्वारा बनाया गया है। चंदन कुमार इसके लेखक है। वेब सीरीज पंचायत के दोनों सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार मिला । दोनों ही सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा । पंचायत सीजन 3 में आते ही OTT पर गदर मचा दिया । वेब सीरीज रिलीज के पहले ही हफ्ते 12 मिलियन से ज्यादा देखी गई । इस शो की सफलता के कारण यह वेब सीरीज नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।Panchayat Season 3 famous dialogue Alua meeting

Panchayat Season 3 famous dialogue Alua meeting

डायलॉग में होने वाले आलहुआ शब्द का असली मतलब है स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद

आलहुआ शब्द का असली मतलब

कीजिए मीटिंग कीजिए मीटिंग…. इस डायलॉग में होने वाले आलहुआ शब्द का असली मतलब है स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद जी हां दरअसल बिहार प्रांत में स्वीट पोटैटो यानी शकरकंद को आलहुआ कहा जाता है।

Panchayat Actor Asif Khan washed dishes at kareena wedding:करीना की शादी में पकाया खाना…पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव के दामाद यानी आसिफ खान

0
Asif Khan washed dishes at kareena weddiing
Asif Khan washed dishes at kareena weddiing

Asif Khan washed dishes at kareena weddiing

फुलेरा गांव के दामाद यानी आसिफ खान अब किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनका ‘गजब बेज्जती है’… यह डायलॉग बहुत फेमस हो चुका है, लेकिन आसिफ कहते हैं कि इस मंजिल तक पहुंचाने के लिए मुझे बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं। मैने एक हेल्पर की तरह भी काम किया है। आसिफ ने बताया कि उनके पिता के गुजर जाने के बाद उन्हें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था। इसलिए गुजारा करने के लिए उन्हें छोटे-मोटे काम करने पड़ते थे। 

 उन्होंने कहा मुंबई जैसे शहर में जिंदा रहने के लिए मैं होटल में वेटर के तौर पर काम किया और कुछ महीने बाद मैं किचन  डिपार्टमेंट में भी काम कर रहा था। उसी दौरान वहां एक पार्टी भी हुई,  जो कि सैफ अली खान और करीना कपूर के शादी के रिसेप्शन की थी। वहां के मेन्यू पर मैने काम किया था।Asif Khan washed dishes at kareena weddiing

इसके बाद मैं वहां काम छोड़कर मॉल में भी जॉब की। और इसी के साथ में ऑडिशन देने लगा। मैंने अपनी मां को बताया कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं। मेरी मां ने मेरा साथ दिया। मैं जॉब करते हुए थिएटर ज्वाइन किया और कास्टिक असिस्टेंट के तौर पर शुरुआत की। उसके बाद टॉयलेट एक प्रेम कथा, परी, पगलेट जैसी फ़िल्में मैंने की।

Panchayat 3 cast salary revealed: पंचायत 3 में, सबसे अधिक सैलरी पाने की बात पर आया.. सचिव जी को गुस्सा 

0
Panchayat 3 cast salary revealed
Panchayat 3 cast salary revealed

पंचायत 3 में, मोटी फीस पाने को लेकर बोले सचिव (Panchayat 3 cast salary revealed)

पंचायत सीजन 3 को अपार  सफलता मिल रही है। पंचायत 3 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पंचायत 3 के सचिव यानी जितेंद्र कुमार को लेकर खबर है, कि वह इस सीजन के कलाकारों में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एक्टर हैं। जितेंद्र कुमार को एक एपिसोड के लिए करीब 70 हजार रुपए मिले हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन के लिए जितेंद्र कुमार को करीब 5.6 लख रुपए फीस मिली है। और वह इस सीजन के हाई पेड एक्टर हैं। अपनी सैलरी को लेकर उड़ी खबरो को लेकर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की है। और कहा है कि किसी की सैलरी पर बात करना गलत है।Panchayat 3 cast salary revealed

Panchayat 3 cast salary revealed

“मुझे लगता है किसी की सैलरी या फाइनेंशियल मैटर्स को लेकर डिस्कस करना गलत है।”

किसी की सैलरी डिस्कस करना सही नहीं (Panchayat 3 cast salary revealed)

अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी अपनी सैलरी को लेकर  खबरों पर अपनी नाराजगी दर्ज की है। इन खबरों का ना तो उन्होंने पुष्टि की और ना ही कोई खंडन किया है। सैलरी डिस्कस करने की बात कि उन्होंने निंदा की है। उन्होंने कहा मुझे लगता है किसी की सैलरी या फाइनेंशियल मैटर्स को लेकर डिस्कस करना गलत है।

Latest Posts