Home Blog Page 11

Vicky Vidya ka Woh Wala Video Trailer,Release Date,Cast & Story

0
Vicky Vidya ka Woh Wala Video
Vicky Vidya ka Woh Wala Video

Vicky Vidya ka Woh Wala Video

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भारतीय हिंदी भाषा की कॉमेडी फिल्म है। जिसमें तृप्ति डिमरी, राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। यह राज शांडिल्य द्वारा कर लिखित और निर्देशित है। और टी-सीरीज फिल्म, बालाजी मोशन पिक्चर्स वकाओ फिल्म द्वारा निर्मित है। यह  फिल्म 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।  इस फिल्म में एक नवविवाहित जोड़ा विक्की और विद्या का रिश्ता और प्रतिष्ठा तब खतरे में पड़ जाती है। जब उनकी निजी वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है।

Watch Trailer

Vicky Vidya ka Woh Wala Video

Directed by – Raaj Shaandilyaa

Produced by – Bhushan kumar, Krishna kumar,Ekta kapoor, 

Shobha kapoor,  Vipul D.Shah,

Ashwin Varde, Rajesh Bahl,

Raaj Shaandilyaa, Vimal Lahoti

Written by – Raaj Shaandilyaa 

Story by – Raaj Shaandilyaa,  Yusuf Ali khan

Screenplay by – Raaj Shaandilyaa,  Yusuf Ali khan, Ishrat khan, Rajan Agarwal

Music by – Songs – Sachin- Jigar

Score – Hitesh Sonik

Production Companies – T-Series Films,Balaji Motion Pictures,

Wakaoo Films, Kathavachak Films 

Distributed by – AA Films

Release date – 11 October 2024

Country – India

Photos

  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video
  • Vicky Vidya ka Woh Wala Video

Story(Vicky Vidya ka Woh Wala Video)

Vicky Vidya ka Woh Wala Video – इस फिल्म में नव विवाहित विक्की और विद्या अपने  हसीन लम्हों को यादगार बनाने के लिए अपनी पहली रात का वीडियो रिकॉर्ड करने का फैसला करते हैं। उनकी यह योजना तब बिगड़ जाती है। जब इस वीडियो की सीडी चोरी हो जाती है। कहानी सीडी को वापस पाने के आस- पास घूमती है। सीडी को पाने के रास्ते में कई मुश्किलें भी आती है। इसके बाद अराजक और हास्य पूर्ण यात्रा शुरू हो जाती है। फिल्म में उस सीडी को पाने के लिए विक्की और विद्या को संघर्ष करते हुए दिखाया गया है।

इस फिल्म की घोषणा सितंबर 2023 में की गई थी। इसकी मुख्य फोटोग्राफी जनवरी 2024 में शुरू हुई। फिल्म मुख्य रूप से ऋषिकेश में शूट किया गया था। इस फिल्म का साउंड ट्रैक सचिन जिगर द्वारा रचित है। और बैकग्राउंड स्कोर हितेश सोनिक द्वारा दिया गया है।

 इस फिल्म में 2004 की फिल्म चमेली का गाना ‘सजना वे सजना’ को फिर से रीक्रिएट किया गया है। और 1997 की फिल्म मृत्युदाता से दलेर मेहंदी का गाना ना ना ना रे भी फिर से बनाया गया है।

Top Cast

Song – Mere Mehboob




Gandhari: Taapsee Pannu action franchise will be released on OTT-ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की एक्शन फ्रेंचाइजी गांधारी

0
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

तापसी पन्नू जब OTT पर  हसीन दिलरूबा बनकर वह वापस लौटी तो उन्होंने अपने एक्टिंग से सबको दंग कर दिया। हसीन दिलरुबा के बाद पर्दे पर अब तापसी एक्शन करती हुई नजर आएंगी।  तापसी की इस नई फिल्म गांधारी का ऐलान किया गया है।  तापसी एक बार फिर वह कनिका ढिल्लन के साथ काम करेगी। यह एक एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म होगी। इस एक्शन फिल्म में तापसी पन्नू मां के किरदार में नजर आएगी। यह बात सच है की मां की दुआ हमेशा एक बच्चे के साथ होती है। लेकिन जब उसके बच्चे पर कोई भी परेशानी आती है, तो वह काली भी बन सकती है।

 ओटीटी की हसीन दिलरूबा तापसी पन्नू अब खूंखार एक्शन करती हुई आपको दिखने वाली है। उनकी नई फिल्म गांधारी की घोषणा हो गई है। यह  फिल्म एक मां की कहानी है। जो बदले के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

 कनिका ढिल्लन ने ही तापसी पन्नू को हसीन दिलरूबा बनाया था। अब वही उन्हें गांधारी बनाकर फिर से ओटीटी पर वापस ला रही हैं।

 इस फिल्म का अनाउंसमेंट और वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें सिर्फ एक डायलॉग से तापसी अपने तेवर और फिल्म का कलेवर दोनों बयां कर देती हैं। तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लन नेटफ्लिक्स पर गांधारी की फ्रेंचाइजी को रिलीज करेंगे। यह फिल्म एक इमोशनल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कनिका और मैं कुछ अलग करने के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। यह पहली बार है जब कनिका ने एक एक्शन फिल्म लिखी है। और यह भी पहली बार है जब मैं एक इमोशनल एक्शन फिल्म कर रही हूं।(Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT)

Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

Taapsee and Kanika have worked together in 5 films

अब तक पांच फिल्मों में साथ काम कर चुकी है तापसी और कनिका- तापसी पन्नू और कनिका काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। अनुराग कश्यप की 2018 में मनमर्जियां से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। तब से यह दोनों सहेलियां हसीन दिलरूबा, रश्मि रॉकेट, डंकी और हाॅल ही में रिलीज फिर आए हसीन दिलरूबा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Taapsee said- This is an action film,not a spy thriller

तापसी ने बोला यह एक्शन फिल्म है कोई स्पाई थ्रिलर नहीं – लंबे समय  बाद तापसी पन्नू पर्दे पर गांधारी में एक्शन करती नजर आएंगी।  वह कहती है जब जासूसी फिल्में चलन में नहीं थी तब मैंने यह  फिल्मे की थी। अब जब स्पाई फिल्मों का चलन बढ़ गया है, तो मुझे जासूसी  फिल्मों के ऑफर मिले। लेकिन मैंने ठुकरा दिया। मुझे लगा कि मैं यह पहले भी किया है। फिर कनिका ने गांधारी का आईडिया दिया। जिसमें मैं जासूस नहीं हूं, मैं एक मां हूं। जो बदला लेने के लिए लड़ने जा रही है।

Kanika Dhillon said- Tapsee does amazing work in action

Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

कनिका ढिल्लन बोली तापसी एक्शन में कमाल करती हैं- कनिका ढिल्लन अपनी फिल्म के बारे में बताती हैं। गांधारी एक मां की भावनात्मक और बदला लेने वाली कहानी है। जिसे एक एक्शन फ्रेंचाइजी के रूप में बनाया गया है। यह कहानी और इसके किरदार काफी खूबसूरत है। तापसी एक्शन में बहुत अच्छी है। आज बहुत कम लीड एक्ट्रेस है जो एक्शन पार्ट को पूरी तरह से निभा सकती हैं और तापसी उनमें से एक है।


Upcoming movies of Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी के खाते में आ रही है धड़ाधड़ कई फिल्में

0
Tripti Dimri
Tripti Dimri

Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri

एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी फिल्म मेकर्स की फेवरेट बन चुकी है। इसलिए उन्हें कई फिल्मों का ऑफर मिल रहा है। आईए देखते हैं एनिमल की भाभी 2 यानी तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट –

Upcoming movies of Tripti Dimri

Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri
Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri

तृप्ति डिमरी एनिमल के बाद रातों-रात नेशनल क्रश बन गई थी। भाभी 2 के रोल ने उनकी किस्मत खोल दी और एक के बाद एक कई फिल्में उनकी झोली में गिरती चली जा रही है। हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने उनके साथ एक मूवी अनाउंस की है । आईए देखते हैं उनकी अपकमिंग मूवी की पूरी लिस्ट-

Movie with Shahid Kapoor

नाडियाडवाला  एंड संस ने 13 सितंबर को अनटाइटल फिल्म का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें तृप्ति डिमरी शाहिद कपूर के अपोजिट लीड रोल में होगी। फिल्म को विशाल भारद्वाज डायरेक्ट करेंगे। मूवी की रिलीज डेट और टाइटल अभी तक अनाउंस नहीं किया गया है।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video

Vicky Vidya Ka woh wala video
Vicky Vidya Ka woh wala video

विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आया है। यह कॉमेडी ड्रामा मूवी है। जिसमें तृप्ति डिमरी,  राजकुमार राव, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह है। यह मूवी 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Dhadak 2

Dhadak 2
Dhadak 2

धड़क के सिक्वल धड़क 2 में तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।  वह सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट लीड रोल में है। यह मूवी 22 नवंबर को रिलीज हो रही है।

Bhool Bhulaiyaa 3

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool Bhulaiyaa 3

भूल भुलैया 3 एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। जिसमें तृप्ति डिमरी लीड रोल में है। यह फिल्म 1 नवंबर को यानी दिवाली के दिन रिलीज होने वाली है।

Animal Park

Animal Park
Animal Park

एनिमल से तृप्ति डिमरी की किस्मत का ताला खुला था। तो लोग यह अंदाजा लगा रहे हैं कि एनिमल 2 में भी उनका रोल और दमदार होगा।  एनिमल का सीक्वल एनिमल पार्क बन रहा है। संदीप रेड्डी वांगा फिल्म को लेकर बातें कर रहे हैं लेकिन अभी तक ऑफीशियली पता नहीं चल पाया है कि इस फिल्म में तृप्ति होगी या नहीं।

Movie with Kartik Aaryan

Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri
Complete List of Upcoming movies of Tripti Dimri

रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति आशिक 3 में होगी लेकिन यह खबर गलत निकली । इसके बाद एक और खबर आई की भूल भुलैया 3 के बाद तृप्ति डिग्री कार्तिक आर्यन के साथ एक और फिल्में काम करेंगे इसके डायरेक्टर अनुराग बसु होंगे।


Utkarsh Sharma Family,Marriage,Career& Award

0
Utkarsh Sharma
Utkarsh Sharma

Utkarsh Sharma

Utkarsh Sharma

उत्कर्ष शर्मा एक भारतीय अभिनेता है। जो निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे हैं। उत्कर्ष शर्मा ने 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में एक बच्चे के रूप में अपनी पहली स्क्रीन उपस्थिति दी थी। उसमें उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में अभिनय किया था। एक वयस्क और मुख्य अभिनेता के रूप में उन्होंने एक्शन थ्रिलर फिल्म जीनियस से अपनी शुरुआत की।

Utkarsh Sharma Family

उत्कर्ष शर्मा का जन्म 22 मई 1994 को मुंबई महाराष्ट्र, भारत में हुआ है। इनके पिता बॉलीवुड के निर्देशक अनिल शर्मा हैं। अनिल शर्मा जी अपनी फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा के लिए जाने जाते हैं। उत्कर्ष शर्मा की मां का नाम सुमन शर्मा है।

Utkarsh Sharma & his Father
Utkarsh Sharma & his Mother
Utkarsh Sharma & his sister

Educational Background

उत्कर्ष शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई, महाराष्ट्र से की। उन्होंने चेयरमैन चैंप मैन यूनिवर्सिटी यूएसए से प्रोडक्शन और डायरेक्शन में ललित कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और ली स्ट्रेसबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से मेथड नॉट एक्टिंग की पढ़ाई की। उत्कर्ष शर्मा एक पर एक प्रशिक्षित डांसर भी है।

Career

उत्कर्ष शर्मा ने ग़दर एक प्रेम कथा में चरणजीत के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उत्कर्ष शर्मा ने सह कलाकार इशिता चौहान के साथ जीनियस फिल्म (2018) में मुख्य भूमिका निभाए। 2023 में, उत्कर्ष शर्मा ने ग़दर 2 में अभिनय किया था।

Devara Part 1 movie Trailer, Photos, Release Date, Cast and Story

0
Devara Part 1 Poster
Devara Part 1 Poster

Devara Part 1 movie Trailer, Photos, Release Date, Cast and Story

देवरा पार्ट 1 तेलगु भाषा की मूवी है, जिसका पहला टीज़र 8 जनवरी 2024 को रिलीज़ हुआ था। तब से इस फिल्म का दर्शकों को इसका बेसब्री से इंतज़ार था। इस फिल्म को मिकिलिनेनी  सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा द्वारा बनाया गया है।  इस फिल्म में न केवल टॉलीवूड के स्टार हैं बल्कि बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स को भी इसमें शामिल किया गया है। 


Devara Part 1 movie Trailer

Devara Part 1 trailer

Directed by- Koratala Siva

Produced by- Sudhakar Mikkilineni, Kosaraju Harikrishna, Nandamuri Kalyam Ram

Written by- Koratala Siva

Edited by- A. Sreekar Prasad

Music – Anirudh Ravichandra

Production Company- NTR Arts, Yuvasudha Arts

Distributed by- See Below

Release date- 27 September 2024

Country  – India

Photos

  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie
  • Devara Part 1 movie

Top Cast

Storyline

देवरा पार्ट 1 एक सीरीज मूवी पर आधारित है। ये एक तटीय गांव की एक महाकथा को दिखता है, जो कि  समय सीमा से परे है। इसमें जूनियर एनटीआर की धमाकेदार और प्रभावित करने वाले डबल रोल को फिल्माया गया है। इसमें सैफ अली खान विरोधी के रूप नजर आ रहे हैं।  वहीं जान्हवी कपूर गांव की एक गोरी के रूप में हैं जो कि देवरा के प्रेम में पड़ जाती हैं। इसके बाद कैसे ये प्रेम महायुद्ध के रूप में परिवर्तित होता है, ये तो 27 सितम्बर ( 2024 ) को आपके नजदीक के थिएटर में पता चलेगा ?

Bhool Bhulaiyaa 3 release date revealed:भूल भुलैया की 3 की रिलीज डेट आई सामने 1 नवंबर को होगी रिलीज

0
Bhool Bhulaiyaa 3 poster
Bhool Bhulaiyaa 3 poster

Bhool Bhulaiyaa 3 release date revealed

टक्कर टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने अनाउंसमेंट कर दिया है कि भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी।(Bhool Bhulaiyaa 3 release date revealed)

 इस फिल्म इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी माधुरी दीक्षित और विद्या बालन लीड रोल में है। खास बात यह है कि इसी दिन यानी 1 नवंबर को ही सिंघम अगेन भी रिलीज होने वाली है। सिंघम अगेन में अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में है।

 अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इन दोनों में कौन सी फिल्म बाजी मरती है। और कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाने में सफल होती है।

Bhool Bhulaiyaa 3 release date revealed
Bhool Bhulaiyaa 3 release date revealed

In 2007, Bhool Bhulaiyaa earned 83 crores

इससे पहले इस फ्रेंचाइजी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी है। 2007 में, रिलीज हुई भूल भुलैया में अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, राजपाल यादव, परेश रावल और विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे। प्रीत दर्शन निर्देशित इस फिल्म ने 83 करोड रुपए का बिजनेस किया था। यह फिल्म उसे साल की आठवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।

In 2022, Bhool Bhulaiyaa 2 earned 266 crores

इसके बाद इस फिल्म का सेकंड पार्ट भूल भुलैया 2 साल 2022 में रिलीज हुआ था। जिसने वर्ल्डवाइड 266 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में अक्षय को आर्यन के साथ रिप्लेस कर दिया गया था। वही इसका निर्देशन अनीश बज्मी ने किया था। इसमें कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य कलाकार में नजर आए थे।

In 2024,Bhool Bhulaiyaa 3

भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज होगी। कुछ समय पहले कार्तिक आर्यन ने फिल्म रिलीज डेट का हिंट दिया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद एक वीडियो शेयर किया था। और लिखा था- इस दिवाली मिलते हैं।

Bhool Bhulaiyaa 3 clash with Singham Again

 फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो के ट्रेलर लॉन्च पर भूषण कुमार ने फिल्म भूल भुलैया 3 की रिलीज डेट रिवील की।(Bhool Bhulaiyaa 3 release date revealed) जब भूषण कुमार से फिल्म सिंघम अगेन के साथ क्लैश पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की। भूषण कुमार ने कहा आज हम सिर्फ विक्की विद्या के टेलर के बारे में बात करेंग मैं इतना कह सकता हूं कि भूल भुलैया 3, 1 नवंबर को रिलीज होगी। और यह पक्की बात है वही हम विक्की विद्या का सेकंड पार्ट भी बनाएंगे।



Cancer Patient Hina Khan visits Ekta kapoor house for Ganesh puja:एकता कपूर के गणेश पूजा से छिपकर निकली हिना खान लोगों ने कहा ‘अल्लाह से डरो इंसान से नहीं’ 

0
Hina Khan visit Ekta kapoor house for Ganesh puja
Hina Khan visit Ekta kapoor house for Ganesh puja

Hina Khan visit Ekta kapoor house for Ganesh puja

एक्ट्रेस हिना खान  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह छुपते कर में बैठती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में वह एकता कपूर के घर गणपति पूजा के दौरान वहां गई थी। अब इस पर लोगों ने रिएक्ट करना शुरू कर दिया है।

 एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज में है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। और फैंस को लगातार अपने हेल्थ के बारे में बताती रहती हैं। अब तो उन्हें सार्वजनिक रूप में से भी देखा जा रहा है।

 एकता कपूर के घर गणपति उत्सव में वह शामिल हुई थी। जहां से उनका एक वीडियो बहुत ही वायरल हो रहा हो रहा है। उन्हें देखकर फैंस तो खुश हो रहे है। मगर कुछ लोगों ने उन्हें आराम करने की भी सलाह दी।

 हिना खान को परिवार के साथ-साथ बाकी दोस्तों और फैंस का भी भरपूर साथ और प्यार मिल रहा है। इस बीच उनके और रॉकी के रिश्ते की टूटने की भी खबर आई थी।  लेकिन  ऐसा कुछ है नहीं है। उनके और राॅकी के बीच सही चल रहा है। और रॉकी ने तो बताया था कि वह हिना को उनका मनपसंद खाना बना कर भी खिला रहे हैं। उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं।

 हिना खान पहुंची थी एकता कपूर की गणपति पूजा में हिना खान अपने कीमोथेरेपी से लेकर, सिर से बाल हटाने तक के वीडियो सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स के साथ शेयर कर चुकी है। अब वह एकता कपूर के गणेश पूजा में शामिल हुई जहां उन्होंने पीले रंग का  को ऑर्ड सेट पहना था। और वह बाहर  निकलते समय लोगों से छिपने के लिए वह झुक जाती है। और  दौड़ी दौड़ी कार में बैठ जाती है।

Fans Reactions(Hina Khan visit Ekta kapoor house for Ganesh puja)

Hina Khan visit Ekta kapoor house for Ganesh puja
Hina Khan visit Ekta kapoor house for Ganesh puja

 हिना खान का यह वीडियो देखकर लोग अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं।  लोगों ने हिना को दी सलाह

 एक यूजर ने लिखा आप सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है। मैंने आपकी जब से जिम वाली वीडियो देखी है। तब से मोटिवेट हुई। एक ने लिखा आप फाइटर हैं। एक ने लिखा तुम बिना बिग के भी अच्छी लगती हो। वही एक यूजर ने एक्ट्रेस को मास्क पहनने की सलाह दी। जिससे वह इंफेक्शन से बच सके। किसी ने लिखा किस से छुप रही हो ‘अल्लाह से डरो, इंसान से नहीं’

‘Stop Sexualising’:Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot After Backlash:तमन्ना भाटिया राधा बनकर कराया फोटोशूट भयंकर ट्रोलिंग के बाद डिलीट की तस्वीर

0
Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot
Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot

Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot

एक्टर तमन्ना भाटिया को सोशल मीडिया एक फोटोशूट के बाद भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस ट्रोलिंग से  परेशान होकर तमन्ना ने उस फोटोशूट की तस्वीर डिलीट कर दी है।

 तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री एक माना जाना चेहरा है।  उन्होंने हाल ही में उनको काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। तमन्ना भाटिया ने एक फोटोशूट करवाया था। जिसमें वह राधा बनी थी। इस फोटोशूट की तस्वीर जब तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो लोगों ने उन पर निशाना साधा। तमन्ना भाटिया के आउटफिट को लेकर लोग उनपर बुरी तरह से भड़क रहे है। सोशल मीडिया में हुई इस भयंकर ट्रोलिंग के बाद तमन्ना ने वह तस्वीर डिलीट कर दी है।

Tamannaah Bhatia lands in Trouble For Bold Photoshoot as ‘Radha’

Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot
Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot

तमन्ना भाटिया फेमस फैशन डिजाइनर कारण तोरनी के फोटो शूट के लिए तस्वीरें क्लिक करवायी थी। कारण तोरानी ने इस कैंपेन का नाम ‘लीला द डिवाइन इल्यूजन ऑफ लव’ था। कैंपेन में राधा कृष्ण के बीच प्यार की अलग-अलग तस्वीर दिखाई गई थी। राधा के रूप में  कुछ लोगों ने तमन्ना भाटिया की जमकर तारीफ की, तो कुछ लोगों ने तमन्ना भाटिया के कपड़े को देखकर उन पर कमेंट करना शुरू किया।

Users Comments On Tamannah Bhatia Photoshoot

Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot
Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot

एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शूट से तमन्ना की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा “अपनी सेल्स के लिए हमारी प्यारी राधा रानी और श्री कृष्ण के सबसे पवित्र रिश्ते का सेक्शुअलाइजेशन करना बंद करो!‘Stop Sexualising’ तुम मूर्ख हो! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई”। वहीं एक यूजर ने वीडियो शेयर करके तमन्ना पर कमेंट करते हुए उन्हें कपड़ों के लिए ट्रोल किया। तमन्ना और कारण तोड़नी ने डिलीट की तस्वीर ।

इसके बाद तमन्ना और कारण तोरानी दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। इस पूरे विवाद पर अभी तक तमन्ना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।


Kangana Ranaut Emergency gets certificates:कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म को मिला सर्टिफिकेट लेकिन इसके लिए करने होंगे 10 बदलाव और डिलीट करने होंगे 3 सीन

0
Kangana Ranaut Emergency gets certificates
Kangana Ranaut Emergency gets certificates

Kangana Ranaut Emergency gets certificates

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन अभी भी यह कहना बहुत ही कठिन होगा कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड ने 10 बदलाव की लिस्ट मार्क्स को भेज दी है। साथ में विवादित सीन को डिलीट करने को कहा है। उसके बाद ही यह फिल्म रिलीज हो सकेगी।

यह खबर कंगना रनौत के लिए काफी राहत भरी है। आखिर उनकी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट दे दिया है। और उसके साथ ही उन्होंने कुछ सीन हटाने के भी निर्देश दिए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। और कहां है सीन हटाने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकेगी।

हम आपको बता दें की फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को सिनेमाघर में आने वाली थी। लेकिन फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इस फिल्म पर विवाद शुरू हो गया। सिख समुदाय ने इस फिल्म को सिख विरोधी घोषित किया। और इस फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे।

इस फिल्म को डायरेक्ट कंगना रनौत ने ही किया है। वह इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में है। इस फिल्म का पंजाब में खूब विरोध हुआ। इसी कारण इस फिल्म का सर्टिफिकेशन रोक दिया गया था।

Censor Board’s Instruction – make 10 changes,delete 3 scenes

Kangana Ranaut Emergency gets certificates
Kangana Ranaut Emergency gets certificates

Kangana Ranaut Emergency gets certificates-सेंसर बोर्ड ने अब कहा है कि फिल्म इमरजेंसी को रिलीज करने से पहले उसमें 10 बदलाव करने होंगे। और इसके साथ ही साथ उसके 3 सीन को भी डिलीट करने होंगे। और साथ यह भी कहा की फिल्में जहां जहां विवादित बयान है वहां फैक्ट्स दिखाए जाएं। सेंसर बोर्ड ने कहा की फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन ने जहां भारतीय महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की है।

और जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारतीयों को खरगोश की तरफ रीप्रोडक्शन करने वाला बयान दिया था। उस बयान के सोर्स दिखाने होंगे। इमरजेंसी में सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म प्राइवेट लिमिटेड’ को उन 10 बदलाव की लिस्ट भेज दी है। जो फिल्म में करने हैं जिस पर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी।
फिल्म इमरजेंसी के उस सीन को पूरी तरह से बदलने या डिलीट करने को कहा गया है। जहां पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते दिखाया गया है। और इसमें पाक सैनिकों को बच्चों और महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है।

Sikh organizations protested

कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख संगठनों ने काफी विरोध किया। महिलाओं और बच्चों ने इस फिल्म को लेकर काफी प्रदर्शन किया। अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। जिससे इसके रिलीज का रास्ता तो साफ हो गया है। लेकिन फिल्म के रिलीज में कितना समय लग सकता है। यह कहना काफी मुश्किल होगा।

कंगना की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ सिखों ने आरोप लगाया था कि इमरजेंसी फिल्म में सिखों को आतंकवादी दिखाने का प्रयास किया गया है। हजारों सिख मुंबई स्थित बांग्ला गुरुद्वारा के बाहर इकट्ठा होकर कंगना के खिलाफ खूब नारेबाजी की थी। और कंगना के पोस्ट पर चप्पल भी मारी थी।





Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl..दीपिका ने दिया बेटी को जन्म.. डिलीवरी के बाद दीपिका पादुकोण की पहली पोस्ट

0
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

दीपिका पादुकोण ने पोस्ट करके इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनके घर में एक नया मेहमान आ गया है।Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl अब उनके परिवार में एक और सदस्य बढ़ गया है। उनकी पोस्ट पर अब सेलिब्रिटीज के कमेंट आने शुरू हो गए हैं। अर्जुन कपूर, मीरा राजपूत, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट के कमेंट तो देखने लायक ही बनते हैं।

 एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गणेश चतुर्दशी के अगले दिन 8 सितंबर 2024 को मां बन गई है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की।

Deepika Padukone Instagram Post

Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने गोल्डन रिबन एक इमेज के बीच में ‘वेलकम बेबी गर्ल’ नन्ही परी का स्वागत है। दीपिका पादुकोण ने इसके आगे 8 सितंबर 2024 की तारीख लिखी है। इसके नीचे दीपिका पादुकोण ने ‘दीपिका और रणवीर’ लिखा है। दीपिका के मां बनने की खबर तो पहले आ गई थी। लेकिन उनके इस पोस्ट ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है। 

Bollywood Celebs Congratulate Deepika and Ranveer on baby girl

Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है उनकी इस पोस्ट फोटो पर मिनट में ही काफी लाइक्स आ गए हैं। कमेंट सेक्शन में सेलिब्रिटीज फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, मलाइका अरोड़ा, इब्राहिम अली खान, सोनाक्षी सिन्हा ,करिश्मा कपूर आदि अन्य सेलिब्रिटी भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। और फैंस ने भी  कमेंट करके दीपिका को शुभकामनाएं दी है।

Priyanka Chopra Reaction

 प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में हॉट इमोजी बनाकर कंग्रॅजुलेशन लिखकर शुभकामनाएं दी।

Meera Kapoor Reaction

मीरा कपूर ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाकर लिखा है शुभकामनाएं दुनिया के सबसे बेस्ट क्लब में स्वागत है। आपको बता दे मीरा कपूर शाहिद कपूर की पत्नी है और दो बच्चों की मां है।

Arjun Kapoor Reaction

अर्जुन कपूर ने कमेंट में लिखा लक्ष्मी आई है। हार्ट इमोजी बनाकर अर्जुन ने लिखा क्वीन आ चुकी है।

Alia Bhatt Reaction

आलिया भट्ट ने ढेर सारे हार्ट और इमोशनल होने वाली इमोजी बनाकर शुभकामनाएं लिखी ।

Users Comments

एक यूजर ने लिखा फाइनली यह गुड न्यूज़ आ गई ।

How Did Deepika’s Delivery Happen?

दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट 20 दिन बाद की थी। मगर 20 दिन पहले ही दीपिका मां बन चुकी है। दीपिका ने सी सेक्शन के जरिए बच्चों को जन्म दिया है। दीपिका की डिलीवरी की तारीख 28 सितंबर की थी। परंतु दीपिका  डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले ही मां बन चुकी है। परिवार ने सी सेक्शन के जरिए ही बच्चे का वेलकम किया है।

In Which Hospital is Deepika Admitted?

दीपिका पादुकोण 7 सितंबर को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में एडमिट हुई थी। हॉस्पिटल जाने से पहले दीपिका अपने पति रणवीर और पूरे परिवार के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची थी। इस दौरान दीपिका और उनका पूरा परिवार गणपति बप्पा के दर्शन किया था।

After Delivery Deepika Work Or Not?

दीपिका ने प्रेगनेंसी के दौरान ही सिंघम अगेन और कल्कि जैसी फिल्मों में काम किया है। अब यह देखना है की डिलीवरी के बाद क्या वह कुछ दिन का ब्रेक लेंगी या जल्दी ही वह फिर वर्क फ्रंट पर वापसी करेंगी।



Latest Posts