Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet: जहीर इकबाल के साथ दिखे शत्रुघ्न सिन्हा..जहीर ने छुए शत्रुघ्न सिन्हा के पैर 

0
219
Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet
Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet

Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet

Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet

नाराजगी की खबरों और शादी के बॉयकॉट की खबरों के बीच विराम  लग गया है। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करेंगे।  पहले रिपोर्टर्स का यह दावा था कि सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पिता शत्रुघ्न सिन्हा खुश नहीं है। और वह शादी में शामिल नहीं होंगे। अब इन सब अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने विराम लगा दिया है। बीते गुरुवार को शत्रुघ्न सिन्हा अपने होने वाले दामाद जहीर इकबाल के साथ एक ही स्थान पर दिखे। दोनों ने साथ में कैमरे के लिए पोज भी दिये।Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet

Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet 

Zaheer iqbal touched Shatrughan Sinha feet

जिस लोकेशन पर जहीर और शत्रुघ्न सिन्हा को साथ देखा गया उसी लोकेशन पर सोनाक्षी भी थी और सोनाक्षी की मां पूनम भी नजर आई। इस दौरान पर पैपराजी ने सोनाक्षी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

  लोकेशन पर जाहिर की पूरी फैमिली भी दिखाई दी। जहीर इकबाल की मां और पिता  दोनो वहां नजर आये।

 शत्रुघ्न सिन्हा ने पहले कहा था मुझे शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जब सोनाक्षी की शादी की खबरें सामने आई। तब शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था, कि मुझे इस शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आजकल के बच्चे मां-बाप से सहमति नहीं लेते हैं। बस इन्फॉर्म कर देते हैं। हम भी इंतजार कर रहे हैं, कि हमें कब इस शादी के बारे में बताया जाएगा। उनके इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा बेटी की इस शादी से खुश नहीं है। 

शत्रुघ्न सिन्हा बोले बेटी को अपना पार्टनर चुनने का हक है

इस बयान के कुछ दिन बाद ही शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान दिया था, कि वह अपनी बेटी की शादी में जरूर शामिल होंगे। उनकी बेटी को अपना पार्टनर चुनने का हक है। और जहीर के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगती है।

22 जून को होगी सगाई

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल से शादी करने वाली है। दोनों रजिस्टर मैरिज करेंगे। फिर इसी दिन शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी। लेकिन उसके पहले 22 जून को दोनों की दोनों सगाई करेंगे।