We Hate Successful Women Kangana reply to Annu
अभी हाल ही में अन्नू कपूर द्वारा अपनी फिल्म “हमारे बारह” के बारे में दिए इंटरव्यू में कंगना के बारे में कुछ टिप्पणियां की थी। अन्नू कपूर ने उसमें उनको पहचानने से भी इंकार कर दिया जिसके पलटवार में जब कंगन से पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि अनु कपूर सफल महिलाओं से नफरत करते हैं।

ये वाक्या तब शुरू हुआ जब अन्नू कपूर से उनकी फिल्म के प्रमोशन पर कंगना रनौत पर पड़े थपड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की “ कौन है ये?” इस तरह उन्होंने उन्हें पहचान ने से ही इंकार कर दिया। उन्होंने उनके संसद बनने पर भी आश्चर्यचकित हुए। उनके इस बर्ताव पर कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अन्नू कपूर की वीडियो क्लिप शेयर करती हुई लिखती हैं –
“क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं की हम एक सफल महिला से नफ़रत करते हैं, अगर वो सुनगर है तो उससे ज्यादा नफ़रत करते हैं और अगर वो ताकतवर है तो उससे और भी ज्यादा नफ़रत करते है ? क्या ये सच है ?”
पूरी खबर जानने के लिए – Click Here