Vinny Arora Family, Husband, Education, Marriage, Award & Controversy

Table of Contents
Vinny Arora Family, Husband, Education, Marriage, Award & Controversy
विन्नी अरोरा ने बहुत ही कम उम्र में काम शुरू किया । बिन्नी ने 16 साल की उम्र में टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया था । इनके करियर की शुरुआत कस्तूरी टीवी सीरियल से हुई थी । विन्नी अरोरा स्टार प्लस , सोनी टीवी , कलर्स टीवी और लाइफ ओके जैसे कई मनोरंजन चैनल में काम किया है । टीवी चैनलों के अलावा बिन्नी 2015 में सोनाटा वॉचेस वेडिंग कलेक्शन के लिए एक टीवी विज्ञापन में भी काम किया । उन्होंने 2016 में आई फिल्म धनक में एक शिक्षक आशा का किरदार निभाया जिसे 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया । इन्होंने लाडो वीरपुर की मरदानी में जूही शेट्टी की भूमिका निभाई ।
Vinny Arora Family
विन्नी अरोड़ा एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री है ।विनी का जन्म 28 जून 1991 में हुआ था । इनके माता -पिता के बारे में कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। इनके भाई विक्की अरोड़ा हैं। ये एक एक्टर हैं, जो की अभी हाल ही में अमेज़न प्राइम पर आई वेब सीरीज “ अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर” में लीड रोले में नजर आये
Vinny Arora Education
इनकी स्कूलिंग बिहार के सिवान जिले से हुई है। लेकिन आगे की पढाई मुंबई में रह कर इन्होने पूरी की और वही से अपने करियर की भी शुरुआत की।
vinny Arora Marriage
विनी ने अभिनेता धीरज कपूर से 16 नवंबर 2016 में दिल्ली में शादी की। विन्नी धीरज से पहली बार 2009 में मात पिता के चरणो में स्वर्ग के सेट पर मिली थी।

Career
विनी ने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। विन्नी स्टार प्लस, सोनी टीवी, कलर्स टीवी और लाइफ ओके जैसे कई मनोरंजन चैनलों पर काम किया है। टीवी धारावाहिकों के अलावा विन्नी 2015 में सोनाटा वॉचेस वेडिंग कलेक्शन के लिए टीवी विज्ञापन में भी दिखाई दी। विन्नी ने 2016 में पुरस्कार विजेता फिल्म “धनक” में एक शिक्षक आशा की भूमिका निभाई। विनी ने वेब सीरीज “पति पत्नी और वो” में सुरभि की भूमिका निभाई।
Controversy
विन्नी अरोड़ा के बारे में कोई भी कंट्रोवर्सी उपलब्ध नहीं है।
