Vidya Balan wears a unique Plant Necklaceविद्या बालन ने गले में ना डायमंड.. ना सोने की चेन पहनी.. पौधे को लटका कर घूम रही

0
96
Vidya Balan wears a unique Plant Necklace
Vidya Balan wears a unique Plant Necklace

Vidya Balan wears a unique Plant Necklace

विद्या बालन के इस वीडियो ने  हर व्यक्ति का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।इस वीडियो में वह कर की पिछली सीट पर बैठी नजर आ रही है।  और उन्होंने अपने गले में पौधे की माला पहन रखी है।

 बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन उन एक्ट्रेसों में गिनी जाती हैं। जो हर काम बाकी लोगों से  जरा हटके करती हैं। कपड़े पहनने का अंदाज़ हो या उनके लुक की बात करें। वह सबसे अलग नजर आती हैं। वह हमेशा भीड़ से बचने की कोशिश करती हैं। इन्हीं सबके बीच में उनका एक वीडियो अब सबका ध्यान अपनी और खींच रहा है।

 इस वीडियो में वह कार में बैठी नजर आ रही है। और गले में अजीब सी पौधे की माला पहनी हुई है। विद्या बालन ने गले में पहनी पौधे की मालाइस माला में पेंडेंट की जगह पौधा नजर रहा है। अब आपने भी यह सोचा होगा कि इस पौधे को अपने कहां देखा है।

Vidya Balan wears a unique Plant Necklace
Vidya Balan wears a unique Plant Necklace

जी हां यह पौधा विद्या को जैकी श्रॉफ से गिफ्ट मिला है। जब विद्या से सवाल पूछा जाता है कि उन्होंने गले में क्या पहन रखा है। तो विद्या बताती हैं कि यह प्लांट है जो मुझे जैकी श्रॉफ ने गिफ्ट किया है। मुझे लगता है यह काफी कूल है। यह मुझे ऑक्सीजन दे रहा है। लंबी सांस लो.. वाकई यह काफी कूल आइडिया है। आई लव इट।

 विद्या बालन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह रील और वीडियो शेयर करती रहती हैं। और उनके रील और वीडियो फैंस को बहुत पसंद आते हैं। विद्या बालन कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में एक बार फिर से नजर आएंगी।  और मंजूलिका के अवतार में वह फिर से लोगों को डराती देखेंगी।