Varun Dhawan Baby Name : 5 महीने बाद वरुण धवन ने रिवील किया नन्ही बेटी का नाम

0
115
Varun Dhawan, Natasha Dalal & their daughter
Varun Dhawan, Natasha Dalal & their daughter

Varun Dhawan Baby Name

वरुण धवन एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ एक परफेक्ट फैमिली मैन भी है। वरुण धवन ने 2021 में नताशा दलाल के संग शादी रचाई थी। शादी के 3 साल बाद जून 2024 में उन्होंने बेबी गर्ल का वेलकम किया था। पिता बनाकर वरुण धवन काफी खुश है। लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी लाडली  राजकुमारी का चेहरा रिवील नहीं किया है। लेकिन अब करीब 5 महीने बाद वरुण धवन ने केबीसी 16 के मंच पर अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है।(Varun Dhawan Baby Name) 

Varun Dhawan & his wife Natasha Dalal
Varun Dhawan & his wife Natasha Dalal

Varun Dhawan Baby Name – ‘Lara’

दिवाली स्पेशल एपिसोड में वरुण धवन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अपनी अपकमिंग सीरीज ‘सिटेडल’ को प्रमोट करने पहुंचे। अमिताभ बच्चन ने इस दौरान वरुण की बेटी का वह पिता बनने पर ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दी। अमिताभ ने वरुण से कहा यह दिवाली आपके लिए बहुत खास होगी क्योंकि आपके घर में लक्ष्मी आई है। क्या आपने अपनी बेटी के लिए कोई नाम सोचा है। इस पर वरुण ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘लारा’ रखा है।

Varun Dhawan Baby Name
Varun Dhawan Baby Name

 वरुण बोले मैं अभी भी अपनी बेटी से कनेक्ट होने की कोशिश कर रहा हूं। जब बच्चा घर में आता है तो चीज काफी बदल जाती हैं। और उन्होने फिर अमिताभ बच्चन से उनके पिता बनने के एक्सपीरियंस के बारे में पूछा। और उन्होंने बिग बी से पूछा क्या पिता बनने के बाद आपकी नींद पूरी हो जाती थी। वरुण के सवाल पर बिग भी ने कहा हम नींद पूरी ले लेते थे।  लेकिन हमें बस यह चिंता सताती थी कि सब कुछ ठीक रहे।

 वरुण ने अमिताभ बच्चन से पेरेंटिंग टिप्स भी लिए। अमिताभ ने वरुण से कहा कि बस अपनी पत्नी को खुश रखें। बिग भी बोले एक खुश पत्नी का मतलब है एक खुश बेटी है। दोनों की मजेदार गपशप को फैंस ने खूब एंजॉय किया