Pushpa 2
यह फिल्म 500 करोड़ के बजट पर बनी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने वाली है।
Watch Trailer
Photos
Directed By – Sukumar
Distributed By – A A Flims
Writers – Sukumar, A.R Prabhav, Srikanth Vissa
Music By – Devi Sri Prasad
Language – Telugu
Country – India
Budget – 500 cr
Top Cast
Story (Pushpa 2 )
पुष्पा 2 : द रूल, एक आगामी तेलुगु भाषा की एक्शन ड्रामा फिल्म है। जिसका निर्देशन और लेखन सुकुमार ने किया है। और इस फिल्म का निर्माण नवीन येरनैनी और यालामंचीली रवि शंकर ने किया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अल्लू अर्जुन के अलावा फहद हासिल, रश्मिका मंडाना, धनंजय राव रमेश, सुनील, जगतपति बाबू, सई पल्लवी है। यह फिल्म पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है। यह फिल्म 12 भाषाओं में रिलीज हुई है।
यह फिल्म 500 करोड़ के बजट पर बनी अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 15 अगस्त 2024 भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिलीज होने वाली है।