TVF Announces new show Sisterhood: टीवीएफ ने,पंचायत 3 और गुल्लक 4 की सफलता के बाद एक नए शो सिस्टर हुड का ऐलान किया

0
193
TVF Announces new show Sisterhood
TVF Announces new show Sisterhood

TVF Announces new show Sisterhood

पंचायत का तीसरा सीजन OTT पर गदर मचा रहा है। फुलेरा गांव में प्रधान जी, सचिव जी,उप प्रधान और सहायक की जिंदगी लोगों का मनोरंजन कर रही है। वही सोनी लिव पर गुल्लक का चौथा सीजन मिश्रा परिवार की जिंदगी की झलकियां के जरिए भी मनोरंजन हो रहा है। दोनों ही, पंचायत 3 और गुल्लक दोनों ही ओट पर धूम मचा रखे हैं। दोनों की सफलता को देखते हुए  टीवीएस ने एक नए शो सिस्टरहुड की घोषणा की है। जिसकी कहानी एक नैंवी क्लास में पढ़ने वाली चार दोस्तों पर आधारित है। सिस्टरहुड में, एक बार फिर स्कूल, स्टूडेंट और टीचर्स की दुनिया को दर्शाया जाएगा।

क्या है सिस्टरहुड की कहानी –

TVF Announces new show Sisterhood
TVF Announces new show Sisterhood

सिस्टर हुड की कहानी एक सदी पुराने गर्ल्स स्कूल पर आधारित है। जिसका नाम है सिस्टर । इस सीरीज के केंद्र में स्कूल में पढ़ने वाली चार लड़किया जिनका नाम  जोया, निकिता एना और गार्गी  है।  जो अपने एडल्ट हुड की ओर बढ़ रही है। इन्हीं चारों लड़कियों की जिंदगी की कहानी है सिस्टरहुड।