Top Cast of Pati Patni aur Woh

0
273
Top Cast of Pati Patni aur Woh
Top Cast of Pati Patni aur Woh

Top Cast of Pati Patni aur Woh

Top Cast of Pati Patni aur Woh
Top Cast of Pati Patni aur Woh

Pati Patni aur Woh Webseries Story

Pati Patni aur Woh Webseries Story – इस वेब सीरीज की शुरुआत मथुरा के घाट के एक दृश्य से शुरू होती है। जहां पर इस कहानी के नायक श्रीमान मोहनलाल (अनंत विधांत शर्मा ) की पत्नी सुरभि ( विन्नी अरोरा ) के अंत्येष्टि संस्कार को दिखाया गया है। सुनकर आप लोगों को लग रहा होगा कि शुरू में ही यह वेब सीरीज sad करने वाली है बल्कि इसके उलट पहले शब्द से ही यह वेब सीरीज आपको गुदगुदाना प्रारंभ करती है।

मोहनलाल  जिनकी एक्टिंग की तारीफ पहले सीन से ही  होनी चाहिए। बीवी के गुजर जाने का दर्द उनके चेहरे से साफ झलक रहा है, इसके साथ ही साथ हो रही घटनाओं पर उनके चेहरे के बदलते भाव दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं। मोहनलाल के दोस्त 3G ( सक्षम शुक्ला ) के कुछ गड़बड़ी के कारण सुरभि के अंत्येष्टि में बाधा आ जाती है फिर पंडित जी जिनका किरदार श्रीमान यशपाल शर्मा जी ने बखूबी निभाया है। उनका कहना है  “जब सुरभि जी तेरी ही नहीं तो तरेंगी कैसे?”  उनके इस वाक्य में ही पूरी कहानी का सार निकल आया ।

इसके तुरंत बाद वाले सीन में हम श्रीमान मोहनलाल को अपने लिए रिश्ता ढूंढते हुए देखते हैं। वह भी 13 दिन के अंदर ही और इसके लिए उन्हें कोई भी शर्त लड़की वालों की मंजूर थी। सुरभि की तेरही पर ही शादी करने की उनकी ज़िद्द से सब परेशान और हैरान थे  और इसी बात से कई लड़कियों के घर से उसे निकाल दिया जाता है ।

फिर फाइनली एक रिश्ता  मिल ही जाता है,  तेर ही के दिन शादी करने के लिए । इस शादी और तेरे ही के रहस्य का उद्घाटन बड़े ही नाटकीय ढंग से तेरे ही के दिन ही किया गया । जब सुरभि की आत्मा को घर में घूमते और मोहनलाल से बात करते हुए दिखाया गया । जिसमें यह बताया गया है कि सुरभि ने मोहनलाल से वादा लिया था कि उसके मरने के बाद दूसरी शादी करने के लिए । इसीलिए उसकी आत्मा भटक रही है । शादी होते ही उसकी आत्मा को शांति मिल जाएगी ।

लेकिन वह कहते हैं न कि ‘wife is a always wife.’ –  चाहे जिंदा हो या उसकी आत्मा । और इसी वजह से  सुहागरात पर जैसे ही मोहन रिमझिम को देखते ही उस पर मोहित हो जाता है और इधर सुरभि की मुक्ति उसकी ईर्ष्या के कारण बाधित हो जाती है । अब वह अपनी मुक्ति के लिए मोहन के सामने एक नई शर्त रखती है कि रिमझिम को छोड़ दें और इसके साथ ही उसे रिमझिम के पास भी नहीं जाना है । Read More

Analysis of “Pati Patni aur Woh”

यहाँ मैं इस वेब सीरीज के बारे में कुछ ऐसे points के बारे में आप लोगो से discuss करने जा रही हूँ जो की इस वेब सीरीज के बारे में आप लोगो को देखने के बारे में एक गाइड प्रोवाइड करेगा , फिर चलिए पढ़ते हैं इसके कुछ मज़ेदार पॉइंट्स –

Good Points –

भूतिया टच –

 पति पत्नी और वो की समरी पढ़कर अब तक तो आप लोग समझ ही गए होंगे , कि यह वेब सीरीज एक आत्मा को मेन स्ट्रीम में लेकर चल रही है । जैसा कि यह सीरीज कॉमेडी के ज्यादा नजदीक है , इस हिसाब से जितने भी भूतिया इफेक्ट्स दिए गए हैं , वह एक प्रकार से संतुलन में है ।

इसके साथ ही साथ कुछ दृश्य दर्शकों को डराने में काफी हद तक सफल भी हुए , जैसे एक दृश्य , जिसमें हमें लगता है कि सुरभि रिमझिम को भूतिया अंदाज में मारने वाली है । बाकी तो आप खुद ही इसे देख कर एंजॉय कीजिए ।  Read more

Top Cast of Pati Patni aur Woh

Riya Sen

Vinny Arora

Ananat Vidhaat Sharma

Saksham Shukla