Tamannaah Bhatia Deletes Radha Photoshoot
एक्टर तमन्ना भाटिया को सोशल मीडिया एक फोटोशूट के बाद भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इस ट्रोलिंग से परेशान होकर तमन्ना ने उस फोटोशूट की तस्वीर डिलीट कर दी है।
तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री एक माना जाना चेहरा है। उन्होंने हाल ही में उनको काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। तमन्ना भाटिया ने एक फोटोशूट करवाया था। जिसमें वह राधा बनी थी। इस फोटोशूट की तस्वीर जब तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तो लोगों ने उन पर निशाना साधा। तमन्ना भाटिया के आउटफिट को लेकर लोग उनपर बुरी तरह से भड़क रहे है। सोशल मीडिया में हुई इस भयंकर ट्रोलिंग के बाद तमन्ना ने वह तस्वीर डिलीट कर दी है।
Tamannaah Bhatia lands in Trouble For Bold Photoshoot as ‘Radha’

तमन्ना भाटिया फेमस फैशन डिजाइनर कारण तोरनी के फोटो शूट के लिए तस्वीरें क्लिक करवायी थी। कारण तोरानी ने इस कैंपेन का नाम ‘लीला द डिवाइन इल्यूजन ऑफ लव’ था। कैंपेन में राधा कृष्ण के बीच प्यार की अलग-अलग तस्वीर दिखाई गई थी। राधा के रूप में कुछ लोगों ने तमन्ना भाटिया की जमकर तारीफ की, तो कुछ लोगों ने तमन्ना भाटिया के कपड़े को देखकर उन पर कमेंट करना शुरू किया।
Users Comments On Tamannah Bhatia Photoshoot

एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शूट से तमन्ना की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा “अपनी सेल्स के लिए हमारी प्यारी राधा रानी और श्री कृष्ण के सबसे पवित्र रिश्ते का सेक्शुअलाइजेशन करना बंद करो!‘Stop Sexualising’ तुम मूर्ख हो! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई”। वहीं एक यूजर ने वीडियो शेयर करके तमन्ना पर कमेंट करते हुए उन्हें कपड़ों के लिए ट्रोल किया। तमन्ना और कारण तोड़नी ने डिलीट की तस्वीर ।
इसके बाद तमन्ना और कारण तोरानी दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इन तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। इस पूरे विवाद पर अभी तक तमन्ना की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।