Sunny Deol New Transformation Looks like Viratसनी देओल का नया ट्रांसफॉर्मेशन, विराट कोहली जैसा हो गया है चेहरा, जाॅ लाइन देखकर पहचानना मुश्किल

0
177
Sunny Deol New Transformation Looks like Virat
Sunny Deol New Transformation Looks like Virat

Sunny Deol New Transformation Looks like Virat

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक  वीडियो शेयर किया है, जिसको देखकर लोग हैरान हो गए हैं। लोगों ने उनकी तुलना विराट कोहली से कर दी। सनी देओल ने ऐसा वजन घटाया कि वह एक झलक में क्रिकेटर की तरह दिख रहे हैं।

एक्टर सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग में बिजी है। ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनका इतना तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन है, की पहली तस्वीर में वह एकदम विराट कोहली ही लग रहे हैं। 35 साल के विराट कोहली और 66 साल के सनी देओल दोनों  एकदम एक जैसे नजर आ रहे हैं । तस्वीर में सनी देओल की जाॅ लाइन साफ दिख रही है। अब यही लग रहा है कि सनी देओल ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है यह किसी प्रोजेक्ट की तैयारी है । यह तो आने वाला समय ही बताएगा।Sunny Deol New Transformation Looks like Virat

Sunny Deol New Transformation Looks like Virat

सनी देओल का नया ट्रांसफॉर्मेशन, विराट कोहली जैसा हो गया है चेहरा, जाॅ लाइन देखकर पहचानना मुश्किल

नया लुक दिखाते हुए सनी देओल ने लिखा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।