Srikanth Movie Analysis ( Good points & Bad points)

0
170
Srikanth movie
Srikanth movie

Srikanth Movie Analysis

Srikanth Movie (Papa Kehte Hain Song)

Srikanth Movie Analysis

जैसा कि आपको इसका ट्रेलर देखकर ही समझ आ गया होगा कि यह मूवी एक रियल मोटिवेशनल मूवी है।  इसलिए यह मूवी थोड़ी सी ही सही, बोरिंग हो जाती है फिर भी यह दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है। खैर  ज्यादा बात की बिना हम सीधे इसके एनालिसिस पर आते हैं- 

Good Points

1) Where is a will there’s a way  

यह पूरी कहानी इसी वाक्य को साबित करती है कि यदि आपके अंदर किसी चीज को पाने का पागलपन है, जुनून है, तो आपकी शारीरिक कमी आपको कभी रोक नहीं पाएगी और ना ही यह समाज आपको रोक पाएगा। इस मूवी में श्रीकांत अपने ब्लाइंडनेस को अपनी ताकत के रूप लेते हुए कहते हैं की “मैं तो अँधा हूँ भाग नहीं सकता सिर्फ लड़ सकता हूँ।”

        इस एक वाक्य में उनके आत्मविश्वाश की पराकष्ठा को दर्शाया है। अगर सब इसी वाक्य को अपना मूलमंत्र बना ले तो शायद आत्महत्या जैसा पाप इस दुनिया से ख़त्म हो जाये। 

2) Don’t forget your bad situation

हम किसी बुरे हालातो से गुजर चुके हैं और उन हालातो में जिन्होंने आपका साथ दिया है उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। अक्सर हम सफलता मिलने पर अपनी फेल्योर के समय में साथ रहने वाले लोगों को पीछे छोड़ देते हैं और यकीन मानिये तभी से हम अपनी बर्बादी के तरफ मुड़  जाते हैं।  

          यह मूवी हमें यही बताने की कोशिश कर रही है की अगर आप अपने  बुरे वक्त में काम आए लोगों को भूल जाएंगे तो आपका बुरा वक्त आने में वक्त नहीं लगेगा।

3)Talent is not depend on physical shortcomings –

इस मूवी की शुरुआत में ही दिखता है कि श्रीकांत के जन्म के समय जब उसके पिता और बाकी रिश्तेदारों को पता चलता है कि वह जन्म से दृष्टिहीन है। सभी यह कहने लगते  हैं कि ‘यह एक बोझ बनेगा। इसे  अभी ही खत्म कर दो।’ श्रीकांत के पिता यह  करने भी जाते हैं कि लेकिन श्रीकांत की मां उन्हें रोक लेती हैं।  अगर उन्होंने न रोका होता तो उनके परिवार की जिंदगी बदलने वाले, और एक इतिहास रचने वाले श्रीकांत को हम सब कभी जान ही नहीं पाते।

4) Teacher is a God

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

 हमारे आदि परंपरा में गुरुओं को देवता से भी उच्च स्थान प्राप्त है और इस मूवी ने या यू कहें कि श्रीकांत के जीवन ने इस बात को सबके सामने साबित भी कर दिया है।  श्रीकांत की टीचर ((ज्योतिका) जिन्होंने न केवल पढ़ाई में ही उनकी मदद की बल्कि जीवन की लड़ाई में भी श्रीकांत का कदम – कदम पर साथ दिया है। 

5) Don’t lose your hope

इसका सबसे बेहतर उदाहरण इस मूवी का एक सीन है जो कि मुझे बहुत पसंद आया।  उसमें श्रीकांत को ब्लाइंड होने की वजह से अकेले फ्लाइट में ट्रैवल करने से मना कर दिया गया।  वहां पर शुरू में श्रीकांत को बहुत ही हारा हुआ दिखाया गया जैसे कि वह अभी रोने वाला हो लेकिन तभी उसके दिमाग में युक्ति सूझी।  जिससे मुस्कुराते हुए फ्लाइट अथॉरिटी ने उसे अकेले ही ट्रैवल करने की परमिशन दे दी।  यह दृश्य  हमें यही बताता है कि स्थिति कैसी भी हो उम्मीद ना छोड़े, कोई ना कोई रास्ता जरुर दिखेगा।

6) Best acting

इस मूवी में अगर एक्टिंग की बात करें तो राजकुमार राव से लेकर ज्योतिका शरद और भी कलाकारों की एक्टिंग मूवी के डिमांड के अनुसार परफेक्ट है।

Negative Points

1) Little bit boring  

जैसा कि मैं पहले ही बता चुकी हूं कि मोटिवेशनल मूवी अक्सर ही बोरिंग होती हैं (सभी  मूवी पर यह बात लागू नहीं होती) इसलिए यह मूवी भी कहीं ना कहीं थोड़ी बोरिंग सी लगी है।

2) Lack of Romance

वैसे तो मूवी में श्रीकांत की क्यूट सी लव स्टोरी दिखाया गया है लेकिन फिर भी इस मूवी में रोमांस का तड़का और लगना चाहिए था।  इस मूवी में रोमांस सिर्फ एक गाने  तक ही  सीमित रह गया है।

Watch Romentic Song Of Srikanth Movie

Tu Mil Gaya Song – Srikanth Movie

3) Serious movie 

यह मूवी मुझे काफी हद तक सीरियस लगी है। 

overall मूवी कैसी है? अब ये तो आप लोग देख कर ही जान पाएंगे। एनालिसिस कैसा लगा और मूवी कैसी लगी ? please आप लोग जरूर हमारे साथ शेयर करियेगा। 

COMMENTS  BOX IS YOURS