Sonakshi Sinha Marriage Labelled Love Jihad
सोनाक्षी सिन्हा की शादी का विवाद तो जैसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां सोनाक्षी सिन्हा की शादी से पहले उनके माता-पिता यानी शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा उनसे नाराज थे। उसके बाद उनके दोनों भाइयों लव और कुश की शादी में गैर मौजूदगी का विवाद थमा भी नहीं था। कि लोग जहीर इकबाल से सोनाक्षी सिंन्हा की बेटी की शादी को लव जिहाद बता रहे हैं।
शत्रुघ्न सिंन्हा की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी 23 जून को जहीर इकबाल से हुई है। हिंदूवादी संगठन इसे हिंदू धर्म का अपमान मान रहे हैं। और वो जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लव जिहाद बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। और उन्हें धमकी भी दे रहे हैं। एक हिंदूवादी संगठन ने तो सोनाक्षी सिन्हा को बिहार में न घुसने की धमकी भी दे डाली है।
Sonakshi Sinha Marriage Labelled Love Jihad-बिहार के एक हिंदूवादी संगठन ने पोस्टर छपवाकर नाराजगी जताई और कहा कि अगर शत्रुघ्न सिन्हा शादी पर दोबारा विचार नहीं करते हैं तो उन्हें अपने घर ‘रामायण’ और बेटों लव कुश का नाम बदल देना चाहिए। शत्रुघ्न सिंन्हा के गृह नगर पटना में भी हिंदू शिव वाहनी सेना ने विरोध मार्च निकाला। और इंटर रिलिजन शादी को ,’लव जिहाद’ का नाम दिया और सोनाक्षी सिन्हा को कभी बिहार में दाखिल न होने की धमकी दी। इन सब पर शत्रुघ्न सिंन्हा ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहां उनकी बेटी ने कुछ भी गैर कानूनी नहीं किया और उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वह नफरत ना फैलाएं
Shatrughan Sinha Reacts to protestors in Patna(Sonakshi Sinha Marriage Labelled Love Jihad)
शत्रुघ्न सिंन्हा ने बोला- ‘आनंद बक्शी साहब ने ऐसे पेशेवर विरोधियों के बारे में कहा है – कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। इस पर जोड़ना चाहता हूं – कहने वाले अगर बेकार, बेकाम- काज के हों, तो कहना ही काम बन जाता है। मेरी बेटी ने गैर कानूनी और असंवैधानिक काम नहीं किया है। ‘शादी दो लोगों के बीच एक बहुत निजी निर्णय होता है। किसी को अधिकार नहीं है कि वह इस पर कमेंट करें या खलल डालें। मैं सभी विरोधियों से कहना चाहता हूं कि जाए और अपना जीवन जीए। अपनी जिंदगी में कुछ उपयोगी काम करें और कुछ नहीं कहना।’