Snokshi and Zaheer iqbal Net Worth and Age difference:दबंग गर्ल सोनाक्षी,जहीर इकबाल की उम्र में कितना फसला, सोनाक्षी हसबैंड की नेट वर्थ भी कर देगी हैरान

0
224
Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference
Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference

Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference

शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी और बॉलीवुड की दबंग ऐक्ट्रेस बहुत जल्द शादी के बंधन में बनने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से वह शादी करेंगी। शादी से जुड़ी खास डिटेल बाहर नहीं आ पाई है। 

लेकिन पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने इन खबरों से इनकार किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि “आजकल के बच्चे कुछ पूछते नहीं सिर्फ इन्फॉर्म करते हैं इसे हां नहीं कह सकते तो ना कहना भी मुश्किल है”।

Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference

पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि “आजकल के बच्चे कुछ पूछते नहीं सिर्फ इन्फॉर्म करते हैं इसे हां नहीं कह सकते तो ना कहना भी मुश्किल है”।

कितनी है नेटवर्थ -(Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference)

सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड में एक्टिव है। उन्होंने फिल्मी पर्दे पर कुछ हिट फिल्में भी दी है। उन्होंने सलमान, अक्षय कुमार, अजय देवगन के साथ हीरोइन काम कर चुकी है। अपने फिल्मी करियर से उन्होंने एक मजबूत नेटवर्थ खड़ा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा ने 85 करोड रुपए की नेटवर्थ रखती है।

जबकि जहीर  सलमान खान के करीबी है। उनके पिता सलमान के अच्छे दोस्त बताए जाते हैं।  जहीर इकबाल ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई। वह नोटबुक मूवी में दिखे भी, लेकिन वह फिल्म असफल साबित हुई। जहीर इकबाल की नेटवर्थ सिर्फ दो करोड रुपए ही बताई जाती है। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की उम्र में 2 साल का फासला है। 

Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference

इस दिन होगी शादी –

Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference
Snokshi and Zaheer Net Worth and Age difference

फिलहाल दोनों की शादी की तारीख 23 जून माना जा रहा है। शादी का वेन्यू भी मुंबई ही चुना गया है। यह एक हाई प्रोफाइल शादी होगी। जिसमें सितारों का मेला लगेगा साथ ही बहुत से बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन भी शादी के साक्षी बनेंगे। जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा बहुत लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। और दोनों ने रिश्ते की प्राइवेसी अपने रिश्ते की प्राइवेसी रखी थी और जल्द ही दोनों लवर हस्बैंड वाइफ बनने जा रहे हैं।