Sikandar ka Muqaddar OTT Release Date
यह फिल्म स्पेशल 26 और बेबी जैसे फिल्मों के डायरेक्टर नीरज पांडे की नई क्राइम थ्रिलर फिल्म का नाम है, सिकंदर का मुकद्दर। इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। यह फिल्म आपको थिएटर में नहीं सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।
इस फिल्म में जिमी शेरगिल, तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी लीड रोल में है। ओटीटी रिलीज के दो हफ्ते पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हुआ था। अब स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने इसके रिलीज डेट की घोषणा करते हुए लिखा है- तीन आरोपी लेकिन अपराधी कौन केस जल्द ही खुलेगा ।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए बताया है कि सिकंदर का मुकद्दर इस महीने 29 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।
60 करोड़ के हीरो की चोरी की कहानी
सिकंदर का मुकद्दर एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है। जिसका डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म की कहानी 60 करोड़ के हीरो की चोरी और उसके तलाश के इर्द-गुड़ घूमती है।