Shatrughan Sinha Hospitalised After Sonakshi wedding: सोनाक्षी की शादी के बाद,शत्रुघ्न सिन्हा हॉस्पिटल में एडमिट,क्यों ?

0
197
Shatrughan Hospitalised After Sonakshi wedding
Shatrughan Hospitalised After Sonakshi wedding

Shatrughan Hospitalised After Sonakshi wedding

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इक़बाल की शादी 23 जून को संपन्न हुई, जिसके साथ लगा की अब सोनाक्षी को उनके परिवार को लेकर खबरों का सिलसिला थम जायेगा, लेकिन शादी के ठीक 5 दिन बाद ही उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल से निकलते हुए स्पॉट किया गया। अब इससे उनके फैंस के बीच चिंता और चर्चा दोनों का विषय बन गया है। 

सोनाक्षी और जहीर का रिलेशन लगभग 7 सालों से चल रहा था अब जाकर अपने माता पिता से इज़्ज़ाजत लेकर वो दोनों सात फेरे में बंध गए। लेकिन उनके इस गठबंधन तक न जाने कितने ही अफ़वाह और न जाने कितने ही बयानों का सामना सिन्हा परिवार को करना पड़ा। 

अब शत्रुघ्न सिन्हा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर ने सोनाक्षी की शादी एक अलग ही पड़ाव पर पहुँच गयी। आखिर क्यों सोनाक्षी के पिता को शादी के 5 दिन बाद एडमिट होना पड़ा ?Shatrughan Hospitalised After Sonakshi wedding

Shatrughan Hospitalised After Sonakshi wedding
Shatrughan Hospitalised After Sonakshi wedding

टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, शत्रुघ्न सिन्हा अपने रूटीन चेकअप पर हॉस्पिटल गए थे, मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव और बेटी सोनाक्षी की शादी  को लेकर  कई दिनों से भागदौड़ के चलते, आराम न मिलने के कारण अब वो होस्पिटलिज़्ड होकर अपना पूरा चेकअप करा रहे हैं।  

सोनाक्षी- जाहिर वेडिंग फोटोज.. शादी से रिसेप्शन तक देखे.. दोनों का खूबसूरत लुक

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेडिंग की तस्वीरों को शेयर किया। इन तस्वीरों में सोनाक्षी सिन्हा एकदम अप्सरा लग रही है। उनकी साड़ी से लेकर बिंदी हर कुछ उन पर बहुत ही फब रही है पूरी न्यूज़ जानने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here

आखिर सोनाक्षी को क्यो लेना पड़ा अपने ही पिता से उधार