Sara Ali Khan Film list, Filmography
केदारनाथ और सिम्बा विवाद
इन दोनों मूवी के डेट के कारण, केदारनाथ के मेकर्स ने सारा पर 5 करोड़ का केस कर दिया था। जिससे सारा काफी परेशान हो गयी थीं।
हुआ कुछ यूँ था की केदारनाथ की शूटिंग चलते चलते बंद हो गयी थी और उसी समय रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा सारा को ऑफर हुई और सारा ने इसे साइन कर लिया। फिर जब केदारनाथ की शूटिंग वापस स्टार्ट हुई तो दोनों की डेट क्लेस हो गयी। तो इससे बचने के लिए रोहित शेट्टी ने सारा अली को कुछ दिनों का वक़्त देते हैं केदारनाथ की शूटिंग करने के लिए।
Sara Ali Khan Film list, Filmography – सारा ने 2018 में फिल्म “केदारनाथ” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित थी, और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता थे। सारा की अगली फिल्म रणवीर सिंह के विपरीत “सिंबा” थी, इसे धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है।