Sara Ali Khan Family, Education, Photos, Marriage, Award, Controversy

0
136
Sara Ali Khan photo
Sara Ali Khan photo

Sara Ali Khan Family, Education, Photos, Marriage, Award, Controversy

Family Background

सारा अली खान एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं। सारा सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री है। सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 मुंबई में हुआ था। सारा अली खान पटौदी खानदान से संबंध रखती हैं, सारा के पिता सैफ अली खान बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से जाने जाते हैं। सारा की मां अमृता भी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रह चुकी हैं। सारा के माता-पिता का 2014 में तलाक हो गया था।

सारा की सौतेली मां करीना कपूर खान बॉलीवुड की टॉप की एक्ट्रेस है। सारा का एक सगा भाई इब्राहिम दो सौतेले भाई तैमूर अली खान और जहांगीर  खान (जेह) है।

Sara’ Family

Education

 सारा की स्कूलिंग  बेसेंट मोंटेसरी स्कूल, मुंबई से हुई है। सारा ने 2016 में कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयार्क से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने स्नातक की उपाधि  इतिहास और राजनीति विज्ञान में प्राप्त की है।

Sara Ali Khan Photos

  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo
  • Sara Ali Khan photo

Career

सारा ने 2018 में फिल्म केदारनाथ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित थी, और सुशांत सिंह राजपूत फिल्म अभिनेता थे। सारा की अगली फिल्म रणवीर सिंह के विपरीत सिंबा थी, इसे धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित किया गया है।

Marriage

सारा अली खान की शादी की अभी तक कोई ऑफिशियली अपडेट नहीं है, किन्तु रेडिट की एक वायरल पोस्ट द्वारा यह बताया गया है की सारा अली खान ने सगाई कर ली है और इसी साल ( 2024 )  अंत तक में यह शादी कर लेंगे। 

Sara Ali Khan Controversy

केदारनाथ और सिम्बा विवाद 

इन दोनों मूवी के डेट के कारण, केदारनाथ के मेकर्स ने सारा पर 5 करोड़ का केस कर दिया था।  जिससे सारा काफी  परेशान हो गयी थीं। 

हुआ कुछ यूँ था की केदारनाथ की शूटिंग चलते चलते बंद हो गयी थी और उसी समय रोहित शेट्टी की फिल्म सिम्बा सारा को ऑफर हुई और सारा ने इसे साइन कर लिया। फिर जब केदारनाथ की शूटिंग वापस स्टार्ट हुई तो दोनों की डेट क्लेस हो गयी। तो इससे बचने के लिए रोहित  शेट्टी ने सारा अली को कुछ दिनों का वक़्त देते हैं केदारनाथ की शूटिंग करने के लिए।