Salman khan is not a part of No Entry 2
अनीस बज्मी इन दोनों भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार ने काम किया था। अनीस बज्मी की नो एंट्री फिल्म का भी सीक्वल जल्द ही आने वाला है।
नो एंट्री फिल्म में सलमान खान ने लीड भूमिका निभाई थी। परंतु भूल भुलैया 3 और नो एंट्री के सीक्वल में दूसरे एक्टर्स को कास्ट कर लिया गया है। इन दोनों फिल्म के डायरेक्टर अनीश बज्मी से सलमान और अक्षय को हटाने से जुड़े सवाल पूछे गए तो, उन्होंने कहा कि उनकी सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों से बात होती है। और उन दोनों ऐक्टर्स को इन फिल्मों का हिस्सा न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।