Riya Sen Family, Husband, Education, Marriage, Photos, Award & Controversy
Table of Contents
रिया सेन एक अभिनेत्री और मॉडल है । इनकी नानी सुचित्रा सेन , मां मुनमुन सेन और बहन राइमा सेन भी अभिनेत्री है । रिया सेन ने अपने करियर की शुरुआत सन फिल्म विषकन्या में एक बाल कलाकार के रूप में शुरू किया । रिया सेन को अपने फिल्मी करियर में सफलता सन 2001 में फिल्म स्टाइल से मिली । रिया सेन की अन्य फिल्म हिंग्लिश , शादी नंबर वन और मलयालम में हॉरर फिल्म अनंताभाद्रम है ।
Riya Sen Family Background –
रिया सेन का जन्म एक बंगाली परिवार में 24 जनवरी 1981 में हुआ था। रिया सेन के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं। वह कूचबिहार की राजकुमारी इला देवी के पुत्र और जयपुर की महारानी गायत्री देवी के भतीजे थे। रिया सेन की परदादी इंदिरा बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड की इकलौती बेटी थी। रिया सेन के नाना आदिनाथ सेन कोलकाता के प्रमुख व्यवसाई थे। रिया सेन की मां मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन भी प्रतिष्ठित अभिनेत्रियां थी। इनकी बहन राइमा सेन भी एक अभिनेत्री है ।
Riya Sen Education –
रिया सेन ने स्कूली शिक्षा लोरेटो हाउस और रानी बिरला गर्ल्स कॉलेज कोलकाता से पूरी की इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया। रिया सेन कत्थक में प्रशिक्षित हैं। इन्होंने किक बॉक्सिंग और बेली डांसिंग में भी परीक्षण प्राप्त किया है। रिया सेन मॉडलिंग असाइनमेंट के माध्यम से फिल्म जगत में प्रवेश किया।
Riya Sen Marriage Life –
रिया सेन ने अगस्त 2017 में अपने प्रेमी शिवम तिवारी से शादी की। शिवम् से उनका अफेयर्स काफी दिनों से चल रहा था और फाइनली 16 अगस्त 2017 को वो एक पवित्र बंधन में बंध गए।
Riya Sen Child
मीडिया सूत्रों के माध्यम से यह ज्ञात है कि अभी तक उनकी कोई संतान नहीं हुई है।
Career-
रिया सेन ने पहली बार एक बाल कलाकार के रूप में सन 1991 फिल्म ‘विष कन्या’ में भूमिका निभाई। बॉलीवुड में रिया लव यू हमेशा फिल्म से शुरुआत करने वाली थी परंतु किसी कारणवश फिल्म रुक गई और अंत में रिया सेन ने 2001 में एन चंद्रा की कॉमेडी फिल्म ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड में कदम रखा और सफलता प्राप्त की रिया की कुछ उल्लेखनीय फिल्म ‘झंकार बीट्स’, ‘हिंग्लिश’, मलयालम हॉरर फिल्म ‘अनंताभाद्रम’ ।
रिया ने 1998 में 17 साल की उम्र में फाल्गुनी पाठक के संगीत वीडियो ‘याद पिया की आने लगी’ में अभिनय किया। तब से इनकी पहचान एक मॉडल के रूप में हुई। तब से वह संगीत वीडियो विज्ञापन और फैशन शो में दिखाइए देने लगी।
Riya Sen Controversy
रिया सेन को रह-रहकर कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा है । चाहे वह अश्मित पटेल के साथ एमएमएस क्लिप या फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के वार्षिक कैलेंडर में अर्ध नग्न चित्र हो या भारतीय फिल्म में चुंबन हो ।
इनका सबसे अधिक कंट्रोवर्सी का सामना अश्मित पटेल के साथ एम एम एस कांड के टाइम करना पड़ा । यह क्लिप होटल के कमरे की है , लेकिन क्लिप को दोनों ने ही गलत बताते हुए इसे एक सिरे से नकार दिया है । तो इसके सही होने का दावा तो webbing click भी नहीं करती है । रिया सेन का नाम और भी कई बड़े-बड़े नामों के साथ जोड़ा जा चुका है । जैसे अक्षय खन्ना , सलमान रसीद लेकिन इनमें कहां तक सच्चाई है या कहना काफी मुश्किल होगा ।