Ratna Pathak Shah on working with Anupam kherरत्ना पाठक शाह ने अपने दिए इंटरव्यू में अपनी शादी और अनुपम खेर और परवेश रावल के बारे में  किये कई बड़े खुलासें 

0
205
Ratna patel with Naseeruddin Shaah
Ratna patel with Naseeruddin Shaah

Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher

रत्ना  पाठक शाह ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह से शादी के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात नसीरुद्दीन से ‘सम्भोग से सन्यास तक’ के सेट पर हुई थी, वहीं  पर इन दोनों ने इस मुलाकात को रिश्ते में बदलने का तय किया, लेकिन रत्ना के माता – पिता को नसीर कुछ भाये नहीं। रत्ना के माता पिता और बाबा को ना ही उनकी धर्म से ना ही उम्र से कोई दिक्कत थी उन्हें बस परेशानी एक ही बात से थी वो थी की नसीर की शादी पहले हो चुकी थी, हालांकि उनका उससे तलाक भी हो चुका था. 

 वो आगे बताती है की जब उनके बाबा गुजर गए तब तक उनकी माँ और नसीर की काफी अच्छी बनने लगी थी, तो फिर इसके बाद शादी में कोई दिक्कत नहीं आई।

  • Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher
  • Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher
  • Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher
  • Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher

 lallantop को दिए अपने इस इंटरव्यू में रत्ना आगे बताती हैं कि अनुपम खेर और परवेश रावल के राजनितिक विचार कभी अलग हम मुझ से, या यूँ कहे की बिलकुल भी विपरीत हैं फिर भी आज तक हम लोगो ने साथ में कई फिल्में  की और हम आज भी अच्छे दोस्त हैं। वो आगे अपने विचारो  को रखते हुए बोलती है कि जैसे हमारी दोस्ती है ( अनुपम खेर और परवेश रावल )विचारो की भिन्नता के बाद भी इतनी अच्छी, यदि सब लोग अपने राजनितिक विचारों को अलग रखते हुए अपने पारस्परिक संबंधों को अच्छे से निभाए तो कभी कोई दिक्कत न आये।    

Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher
Ratna Pathak Shah on working with Anupam kher