Rajpal Yadav property sealed by bank
Table of Contents

कर्ज न चुकाने पर राजपाल की संपत्ति सील Rajpal Yadav property sealed by bank
बैंक वालों ने राजपाल के घर पर लगाया ताला कचहरी ओवर ब्रिज के पास ही राजपाल यादव की संपत्ति है। बाहरी क्षेत्र को एक मार्बल विक्रेता को किराए पर दे रखा है। बैंक की टीम ने भवन के गेट पर लगे ताले पर सील लगा दी है।
मुंबई की सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की टीम ने लोन अदा न करने पर अभिनेता राजपाल यादव की कचहरी के पास सेठ एंक्लेव कॉलोनी में स्थित करोड़ों रुपए की संपत्ति को सील कर दिया। राजपाल यादव ने फिल्म के निर्माण के लिए 3 करोड रुपए का लोन लेने के लिए संपत्ति के कागज गिरवी रखे थे। राजपाल यादव ने अपने माता-पिता के नाम पर बने श्री नवरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट लिमिटेड प्रोडक्शन हाउस में फिल्म का निर्माण कराया था। यह प्रोडक्शन हाउस उनकी पत्नी राधा यादव के नाम पर है।
फिल्म के निर्देशन के साथ राज्यपाल और ओमपुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। शाहजहांपुर के कई कलाकारों को इस फिल्म में काम करने का मौका मिला था। बताते हैं की फिल्म निर्माण के लिए अभिनेता ने मुंबई के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से 3 करोड रुपए का कर्ज लिया था।
और अपने माता-पिता के नाम से जमीन और भवन को गारंटी के तौर पर बंधक बनाया था। लोन अदा नहीं करने पर बैंक ने बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स, मुंबई शाखा की टीम ने 8 अगस्त को थाना सदर बाजार में पत्र भेज कर फोर्स की मांग की थी। बाद में बैंक की टीम ने गोपनीय ढंग से पुलिस को साथ लेकर सेठ एंक्लेव स्थित करोड़ की संपत्ति को सील कर दिया।
टीम ने स्थानी अधिकारियों को सूचना नहीं दी सूत्रों के हिसाब से राजपाल ने 3 करोड रुपए का जो लोन लिया था वह बढ़कर 11 करोड़ हो गया है। गेट के तले पर लगाई सील कचहरी और इसके पास ही राजपाल यादव की संपत्ति है। बैंक की टीम ने भवन के गेट पर लगे ताले पर सील लगा दी है और जल्दी- जल्दी किए गए कार्रवाई में अंदर चल रहे कूलर तक को बंद नहीं किया।