Panchayat Season 3, Panchayat Season 3 Episode 2 (Gaddha) Photos, Story & Analysis

0
215
Panchayat season 3
Panchayat season 3

Episode 2 ( Gaddha)

Photos

  • panchayat Season 3
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo
  • Panchayat Season 3 photo

Panchayat Season 3 Episode 2 ( Gaddha) Story & Analysis

पंचायत की इस एपीसोड की शुरुआत फुलेरा गांव के एक गरीब परिवार से होती है। जिनके घर के सामने सड़क खराब होने के कारण सरपंच और पति सरपंच गिर पड़ते हैं। इस एपीसोड में अभिषेक और रिंकी की हल्की फुल्की चलती लव स्टोरी को भी दिखाया जाता है। और इसी के साथ मेन फोक्स में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के पात्रता में अपना नाम दर्ज करने के लिए उसी सड़क के किनारे वाले परिवार की दादी अभिषेक जी से रोते हुए मिलती हैं।

कुछ घटनाक्रम ऐसे घटित होता है, कि प्रधान जी की लौकी अहम भूमिका निभाते हुए भंडाफोड़ करने का कार्य करती है। उसे परिवार के मुखिया जगमोहन के धमकी देने और सरपंच के कारण अभिषेक अपने जमीर के विरुद्ध कार्य करने को तैयार हो जाता है। इसके लिए पूरा नाटक तैयार होता है। इसी के साथ प्रहलाद का अपने शहीद बेटे राहुल को याद करके कुछ ऐसा करना, जो दर्शकों की आंखें भी नाम करने वाला था। और इसी के साथ यह एपिसोड यहीं खत्म होता है।

Analysis

जैसा कि आप सब पहले से जानते हैं कि यह वेब सीरीज सादगी और वास्तविकता को लिए हुए हैं। इसी वास्तविकता की बात करें, तो इसमें दिखाए गए गरीब परिवार को एक मकान के लिए स्वॉग रचते दिखाया गया है।

बहुत से लोग इसकी आलोचना करेंगे मैं भी करूंगी। अपने स्वार्थ सिद्धि या लालच के लिए झूठ प्रपंच गलत होता है। लेकिन यहां अपने आपको इस परिवार की जगह रखकर सोचे कि जिस परिवार के लिए दो वक्त की रोटी मुश्किल से मुश्किल है, मकान कैसे बना सकते हैं। बरहाल गलत आचरण तो गलत ही होता है ।

पंचायत सीरीज के इस एपीसोड में,  अभिषेक वह अन्य पंचायत सदस्य किसी कारण वश उस परिवार के मकान के लिए मान जाते हैं। तब एक बात और निकाल कर सामने आती है, कि भ्रष्टाचार दोनों ही तरफ से खेला जाने वाला खेल है। किसी एक पक्ष को ही दोषी करार देना उचित नहीं प्रतीत होता।

 इस एपिसोड के सीन में जब अभिषेक और रिंकी दोनों ही टंकी के पास चाय लेकर मिलते हैं, उस शुद्ध प्रेम की भावना को जिस तरह से डायरेक्टर ने दर्शाया है ,वह आज के युवाओं को सीखने लायक है। इसी के साथ प्रहलाद चा के दुख के साथ जब सब एक साथ दुखी व चिंतित नजर आते हैं, तब यह सामाजिक संबंधों से बढ़कर व्यक्तिगत संबंधों की घनिष्ठता को दिखाता है। जो की बहुत ही मार्मिक लगा।