Panchayat 3 cast salary revealed: पंचायत 3 में, सबसे अधिक सैलरी पाने की बात पर आया.. सचिव जी को गुस्सा 

0
235
Panchayat 3 cast salary revealed
Panchayat 3 cast salary revealed

पंचायत 3 में, मोटी फीस पाने को लेकर बोले सचिव (Panchayat 3 cast salary revealed)

पंचायत सीजन 3 को अपार  सफलता मिल रही है। पंचायत 3 दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। पंचायत 3 के सचिव यानी जितेंद्र कुमार को लेकर खबर है, कि वह इस सीजन के कलाकारों में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एक्टर हैं। जितेंद्र कुमार को एक एपिसोड के लिए करीब 70 हजार रुपए मिले हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन के लिए जितेंद्र कुमार को करीब 5.6 लख रुपए फीस मिली है। और वह इस सीजन के हाई पेड एक्टर हैं। अपनी सैलरी को लेकर उड़ी खबरो को लेकर उन्होंने काफी नाराजगी जाहिर की है। और कहा है कि किसी की सैलरी पर बात करना गलत है।Panchayat 3 cast salary revealed

Panchayat 3 cast salary revealed

“मुझे लगता है किसी की सैलरी या फाइनेंशियल मैटर्स को लेकर डिस्कस करना गलत है।”

किसी की सैलरी डिस्कस करना सही नहीं (Panchayat 3 cast salary revealed)

अभिषेक त्रिपाठी यानी सचिव जी अपनी सैलरी को लेकर  खबरों पर अपनी नाराजगी दर्ज की है। इन खबरों का ना तो उन्होंने पुष्टि की और ना ही कोई खंडन किया है। सैलरी डिस्कस करने की बात कि उन्होंने निंदा की है। उन्होंने कहा मुझे लगता है किसी की सैलरी या फाइनेंशियल मैटर्स को लेकर डिस्कस करना गलत है।