Nagarjuna Bodyguard misbehave with diabled Fan: बुजुर्ग फैन को मारा जोर का धक्का..थू थू होते देख एक्टर ने मांगी माफी

0
196
Nagarjuna Bodyguard misbehave with disabled Fan
Nagarjuna Bodyguard misbehave with disabled Fan

Nagarjuna Bodyguard misbehave with disabled Fan

नागार्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उनके बॉडीगार्ड एक बुजुर्ग फैन को धक्का मारते दिख रहा है।  इस वीडियो को देखकर फैंस को गुस्सा आ गया है।

 साउथ स्टार नागार्जुन की बॉलीवुड में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें एक्टर धनुष के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। जहां एक्टर के बॉडीगार्ड ने एक बुजुर्ग फैन के साथ बदसलूकी की। और उसे धक्का मारा।

Nagarjuna Bodyguard misbehave with disabled Fan
Nagarjuna Bodyguard misbehave with disabled Fan

यह वीडियो इंटरनेट पर जैसे ही वायरल हुआ। नागार्जुन और धनुष दोनों की खूब फजीहत होने लगी।  इसके बाद नागार्जुन की तरफ से माफी नामा जारी किया गया है।

 इस वायरल वीडियो में नागार्जुन और धनुष आगे पीछे चल रहे हैं। धनुष अपने बेटे का हाथ थामें चल रहे हैं। और दोनों स्टार्स की सुरक्षा के लिए आसपास बॉडीगार्ड है। तभी नागार्जुन के साथ फोटो खिंचवाने के लिए एक बुजुर्ग और  शख्स उनके काफी करीब पहुंच जाता है। यह देख नागार्जुन के बॉडीगार्ड उन्हें पड़कर दूसरी तरफ धक्का दे देते हैं। बुजुर्ग को धक्का इतनी जोर का लगता है। कि वह जमीन पर गिर जाते हैं, परंतु वहां खड़ा उनका दूसरा साथी उन्हें पकड़ लेता है।