Kiara Advani
Kiara Advani Marriage
कियारा आडवाणी एक भारतीय अभिनेत्री हैं। जो बॉलीवुड में काम करती हैं। कियारा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत फिल्म फगलीसे की थी। यह फिल्म व्यवसायिक रूप से औसत रही। परंतु कियारा के प्रदर्शन की सराहना की गई।
Family Background
कियारा आडवाणी का जन्म 8 मार्च 1992 को बिजनेसमैन जगदीप आडवाणी और शिक्षक जेएनवीयू जाफरी के घर हुआ था। कियारा एक बहु सांस्कृतिक वंश परिवार से हैं। उनके पिता जगदीप आडवाणी भारतीय हैं। और मां जिनीवीव जाफरी मुस्लिम और आधी ब्रिटिश मूल की है ।
Educational Background
उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री जय हिंद कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में प्राप्त की है।
Career
कियारा ने 2014 की हिंदी फिल्म फगली से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह 2016 की हिंदी बायोपिक फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में काम की। इसके बाद 2017 की तेलुगू ड्रामा भारत आने नेनु में दिखाई दी। कियारा ने बाद में नेटफ्लिक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज में दिखाई दी। जिसमें इस फिल्म में कियारा का हस्तमैथुन दृश्य एक वाइब्रेटर का उपयोग करके था। जिसमें उनके काम की काफी प्रशंसा की गई।
Kiara Advani Marriage Life
सिद्धार्थ मल्होत्रा ( Kiara Advani Husband)और कियारा आडवाणी सबसे क्यूट कपल है। दोनों ने 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से हुई।
Kiara Advani Wedding Photos
Award & Nomination
वर्ष 2018 में कियारा आडवाणी को इमर्जिंग स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था
वर्ष 2019 तेलुगू फिल्म भारत एने नेनु के लिए ज़ी सिनेमा पुरस्कार मिला
वर्ष 2020 कबीर सिंह फिल्म के लिए फीमेल एक्टर ऑफ द ईयर पुरस्कार प्राप्त हुआ
वर्ष 2021 में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल से सम्मानित किया गया
Kiara Advani Controversy
1) Satyaprem Ki Katha Controversy
कियारा आडवाणी इंटरनेट पर काफी ट्रोल हो रही है कियारा ने अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ एक आईकॉनिक मोमेंट को रीक्रिएट किया है। सत्य प्रेम की कथा कि इस प्रमोशनल टैक्टिक पर जमकर विवाद होने लगा है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस ने कियारा आडवाणी को ब्रूटली ट्रोल किया। क्योंकि कियारा ने अपनी शादी के खास और यादगार लमहे को कार्तिक आर्यन के साथ रीक्रिएट किया था। विवाद बढ़ने के बाद कियारा ने इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिया है।( Kiara Advani controversy)
2) Lust Stories Orgasm Scene-
लस्ट स्टोरीज में कियारा का बोल्ड सीन काफी सुर्खियों में रहा था। पहली बार कियारा ने पर्दे पर ऑर्गेज्म सीन दिया था। इस सीन में कियारा की बोल्डनेस की काफी तारीफ तो ही परंतु तारीफ के साथ-साथ उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। उन्हें कई दिनों तक जमकर क्रिटिसाइज भी किया गया था।
3) Topless Photoshoot
कियारा आडवाणी तब सुर्खियों में आई जब उन्होंने फेमस फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवाया। जिसमें वह टॉपलेस थी और अपने हाथ में एक बड़ी सी पकड़ रखी थी। इस फोटो को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। लोगों ने उनका जमकर मजाक भी बनाया।
4) Slap Scene in Kabir Singh Movie
फिल्म कबीर सिंह में कियारा का किरदार एक सीधी-सादी लड़की का था। जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। परंतु इस फिल्म का एक दृश्य काफी विवादों में आ गया था। जिसमें शाहिद कपूर के किरदार ने कियारा के किरदार को थप्पड़ जड़ दिया था। यह सीन लोगों को आपत्तिजनक लगा और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बढ़ावा देने वाला लगा था।
5) Mahesh Babu film Controversy
कियारा की फिल्म भारत एने नेनु जिसमें उन्होंने महेश बाबू के साथ अभिनय किया था। इस फिल्म में कियारा की फीस को लेकर एक विवाद सामने आया था कि फिल्म मेकर्स ने कियारा को जितनी फीस देनी थी उतनी फीस नहीं दी। ऐसा कहा जाता है कि मेकर्स को कियारा का अभिनय पसंद नहीं आया। इसलिए उन्होंने उनकी फीस में कटौती की। परंतु बाद में कियारा ने इन बातों को महज एक अफवाह बताइ।
Kiara- Indu ki Jawani film Title Controversy
कियारा की फिल्म इंदु की जवानी के टाइटल को लेकर खूब विवाद हुआ। लोगों ने इस फिल्म को साइन करने पर कियारा को फटकार लगाई। लोगों का कहना था कि एक और हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं और दूसरी तरफ ऐसी फिल्मों के जरिए उन्हें गलत दिखाया जाता है।
Bank Ads Controversy
अभिनेता आमिर खान और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का एक नया विज्ञापन विवादों का रूप ले लिया है। इस विज्ञापन में आमिर दूल्हा के रूप में है और कियारा दुल्हन के रूप में है। परंतु इस विज्ञापन में विदाई की रस्म को कस्टमाइज किया गया है। इसमें दुल्हन की विदाई की जगह दूल्हे की विदाई होती है ।और दूल्हा बने आमिर दुल्हन बनी कियारा के घर आते हैं ।आमिर खान एक बैंक कर्मी के रूप में दिखाए गए हैं। जो कहते हैं “सदियों से चली आ रही परंपरा क्यों चलती रहे इसलिए हम हर परंपरा पर सवाल उठाते हैं ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले”। इस विज्ञापन का खूब विरोध हो रहा है।