Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion:चंदू चैंपियन के चक्कर में कार्तिक आर्यन को लग गई थी ऐसी लत.. नहीं कर पा रहे थे भूल भुलैया 3 की शूटिंग

0
112
Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion
Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion

Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion

अभिनेता कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन की प्रमोशन में लगे हुए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें  चंदू चैंपियन की शूटिंग के दौरान एक ऐसी आदत लग गई थी। जिसकी वजह से उन्हें भूल भुलैया 3 में काम करने में दिक्कत हुई। और उनके काम पर भी असर पड़ा।

 चंदन चैंपियन के किरदार में कार्तिक आर्यन पूरी तरह से ढल जाते हैं। टेलर के बाद लोगों ने कार्तिक को चंदू के किरदार में खूब पसंद किया। और करे भी क्यों ना इसके लिए कार्तिक ने कड़ी मेहनत जो की थी।

एंटी सोशल बन गए थे कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion)

कबीर खान निर्देशित चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक आर्यन को अपना खूब पसीना बहाना पड़ा था। कार्तिक आर्यन कहते हैं “मैं एक एंटी सोशल लाइफ जी रहा था। ऐसा नहीं है कि मैं पहले बहुत सोशल था। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह एंटी सोशल हो गया था। और मुझे यह पसंद भी आने लगा था।

Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion
Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion

भूल भुलैया 3 की शूटिंग पर पड़ा था असर

Kartik Aryan got addicted to Chandu Champion कार्तिक आर्यन ने बताया कि चंदू चैंपियन की शूटिंग के दौरान उनका माइंडसेट इतना बदल गया था कि वह ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग भी ढंग से नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा ”मैं अनीस बज्मी के सेट पर गया। जैसे ही मैं भूल भुलैया की शूटिंग शुरू की और अपना पहला सीन दिया, मुझसे कहा गया कि मेरी एनर्जी कम हो गई है और मुझे इसे बढ़ाने की जरूरत है। मैं इसे बढ़ाने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ समय बाद मुझे एहसास हुआ कि मैं बहुत ज्यादा एक्टिंग कर रहा था। मैंने उनसे दोबारा भी पूछा। सही संतुलन पाना कठिन था।

 कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पीटकर की भूमिका निभाई है।