Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence.. कंगना रनौत का पोस्ट.. ‘उठाओ तलवार तेज करो’

0
190
Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence
Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence

Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence

Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence
Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence

कंगना रनौत हमेशा अपने बयानो से पंगा लेटी रहती हैं। इसलिए वह बॉलीवुड में पंगा गर्ल के नाम से फेमस है। जो अपनी बातों को खुलकर सामने रखती हैं। बांग्लादेश में जिस तरह के हालात बने हुए उन हालातो को देखते हुए कंगना ने एक पोस्ट शेयर किया और लोगों को महाभारत रामायण का उदाहरण देते हुए तलवार उठाने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने क्या कहा चलिए जानते हैं।

 बांग्लादेश के चिंता जनक हालातो पर कंगना का पोस्ट बांग्लादेश में तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। बांग्लादेश के बिगड़े हालातो के बीच एक्ट्रेस और मंडी से सांसद कंगना रनौत ने पोस्ट शेयर किया है। जिसकी वजह से वह एक बार फिर वो चर्चा का विषय बन गई है। उन्होंने अपने पोस्ट में भारत के लोगों को संदेश देते हुए यह बात कही की- शांति फ्री में नहीं मिलती है।Kangana Ranaut reaction on Bangladesh violence

कंगना ने पोस्ट में लिखा है – ‘शांति हवा में नहीं या सूरज की किरणों में नहीं जिसे आप सोचते हैं कि आपका जन्म अधिकार है। और आपको मुफ्त में मिलेगी। महाभारत हो या रामायण दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई शांति के लिए ही लड़ी गई है। ‘तलवार उठाओ और तैयारी करो’।

अपनी तलवार उठाओ और उन्हें तेज करो। हर दिन तैयारी करो अगर ज्यादा नहीं तो हर दिन सेल्फ डिफेंस करो। कंगना ने पोस्ट में आगे कहा- हम भी चरमपंथियों से भरे हैं। ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा दूसरों के हथियारों के प्रति आपका समर्पण लड़ने में आपकी क्षमता का परिणाम नहीं होना चाहिए। विश्वास में समर्पण करना प्रेम है। लेकिन डर में समर्पण करना कायरता है।

 इजराइल की तरह अब हम भी चरमपंथियों से भरे हैं। हमें अपने लोग और अपनी जमीन को बचाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

 कंगना अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी में जल्द ही नजर आएंगी।  इस फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी। यह फिल्म एक राजनीति ड्रामा है। इस फिल्म में कंगना ने मुख्य भूमिका निभा रही है।