Kangana Ranaut Emergency gets certificates
Table of Contents
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। लेकिन अभी भी यह कहना बहुत ही कठिन होगा कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। सेंसर बोर्ड ने 10 बदलाव की लिस्ट मार्क्स को भेज दी है। साथ में विवादित सीन को डिलीट करने को कहा है। उसके बाद ही यह फिल्म रिलीज हो सकेगी।
यह खबर कंगना रनौत के लिए काफी राहत भरी है। आखिर उनकी फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड (CBFC) ने सर्टिफिकेट दे दिया है। और उसके साथ ही उन्होंने कुछ सीन हटाने के भी निर्देश दिए हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। और कहां है सीन हटाने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकेगी।
हम आपको बता दें की फिल्म इमरजेंसी पहले 6 सितंबर को सिनेमाघर में आने वाली थी। लेकिन फिल्म का ट्रेलर आने के बाद इस फिल्म पर विवाद शुरू हो गया। सिख समुदाय ने इस फिल्म को सिख विरोधी घोषित किया। और इस फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे।
इस फिल्म को डायरेक्ट कंगना रनौत ने ही किया है। वह इस फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में है। इस फिल्म का पंजाब में खूब विरोध हुआ। इसी कारण इस फिल्म का सर्टिफिकेशन रोक दिया गया था।
Censor Board’s Instruction – make 10 changes,delete 3 scenes

Kangana Ranaut Emergency gets certificates-सेंसर बोर्ड ने अब कहा है कि फिल्म इमरजेंसी को रिलीज करने से पहले उसमें 10 बदलाव करने होंगे। और इसके साथ ही साथ उसके 3 सीन को भी डिलीट करने होंगे। और साथ यह भी कहा की फिल्में जहां जहां विवादित बयान है वहां फैक्ट्स दिखाए जाएं। सेंसर बोर्ड ने कहा की फिल्म में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रिचर्ड मिल्हौस निक्सन ने जहां भारतीय महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी की है।
और जहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने भारतीयों को खरगोश की तरफ रीप्रोडक्शन करने वाला बयान दिया था। उस बयान के सोर्स दिखाने होंगे। इमरजेंसी में सेंसर बोर्ड ने कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म प्राइवेट लिमिटेड’ को उन 10 बदलाव की लिस्ट भेज दी है। जो फिल्म में करने हैं जिस पर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी।
फिल्म इमरजेंसी के उस सीन को पूरी तरह से बदलने या डिलीट करने को कहा गया है। जहां पाकिस्तानी सैनिकों को बांग्लादेशी शरणार्थियों पर हमला करते दिखाया गया है। और इसमें पाक सैनिकों को बच्चों और महिलाओं पर हमला करते हुए दिखाया गया है।
Sikh organizations protested
कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिख संगठनों ने काफी विरोध किया। महिलाओं और बच्चों ने इस फिल्म को लेकर काफी प्रदर्शन किया। अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिल गया है। जिससे इसके रिलीज का रास्ता तो साफ हो गया है। लेकिन फिल्म के रिलीज में कितना समय लग सकता है। यह कहना काफी मुश्किल होगा।
कंगना की फिल्म इमरजेंसी के खिलाफ सिखों ने आरोप लगाया था कि इमरजेंसी फिल्म में सिखों को आतंकवादी दिखाने का प्रयास किया गया है। हजारों सिख मुंबई स्थित बांग्ला गुरुद्वारा के बाहर इकट्ठा होकर कंगना के खिलाफ खूब नारेबाजी की थी। और कंगना के पोस्ट पर चप्पल भी मारी थी।