Interesting facts about Jaspal Sharma
इन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत कम उम्र में ही थिएटर से की थी । जसपाल को फिल्म जगत ने पहली सफलता 2015 में आई फिल्म तलवार से मिली , जिसमें उन्होंने राज्यपाल की भूमिका अदा की थी ।
Interesting facts –
- जसपाल ने बहुत ही कम उम्र थिएटर करना शुरू कर दिया था।
- क्या जसपाल धूम्रपान करते हैं ज्ञात नहीं है।
- क्या जसपाल शराब पीते हैं ज्ञात नहीं है।
- जसपाल के तीन बहनें और एक भाई है।