Adah Sharma
द केरला स्टोरी (2023) मूवी की अभिनेत्री अदा शर्मा आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं। उन्होंने द केरला स्टोरी में अपने शानदार अभिनय का परिचय देकर लोगो के दिल में अपनी जगह बना ली है। अदा ने अपने करियर की शुरुआत 1920 (2008) मूवी से की थी। जोकि एक हॉरर मूवी थी।
Photos
Adah Sharma – Short Info
क्या अदा शर्मा धूम्रपान करती है? नहीं
क्या अदा शर्मा शराब पीती हैं? नहीं
बचपन में वह सर्कस में भी काम करती थी ।
वह एक अच्छी जिम्नास्ट भी है। अदा शर्मा 3 साल की उम्र से जिमनास्टिक का अभ्यास शुरू कर दी थी ।
वह शुद्ध शाकाहारी है और PETA से जुड़ी है।
इन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 की थी लेकिन उन्हें तेलुगू फिल्म क्षणम (2016) में उनके अभिनय के शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना मिली।