Gandhari: Taapsee Pannu action franchise will be released on OTT-ओटीटी पर रिलीज होगी तापसी पन्नू की एक्शन फ्रेंचाइजी गांधारी

0
131
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

तापसी पन्नू जब OTT पर  हसीन दिलरूबा बनकर वह वापस लौटी तो उन्होंने अपने एक्टिंग से सबको दंग कर दिया। हसीन दिलरुबा के बाद पर्दे पर अब तापसी एक्शन करती हुई नजर आएंगी।  तापसी की इस नई फिल्म गांधारी का ऐलान किया गया है।  तापसी एक बार फिर वह कनिका ढिल्लन के साथ काम करेगी। यह एक एक्शन फ्रेंचाइजी फिल्म होगी। इस एक्शन फिल्म में तापसी पन्नू मां के किरदार में नजर आएगी। यह बात सच है की मां की दुआ हमेशा एक बच्चे के साथ होती है। लेकिन जब उसके बच्चे पर कोई भी परेशानी आती है, तो वह काली भी बन सकती है।

 ओटीटी की हसीन दिलरूबा तापसी पन्नू अब खूंखार एक्शन करती हुई आपको दिखने वाली है। उनकी नई फिल्म गांधारी की घोषणा हो गई है। यह  फिल्म एक मां की कहानी है। जो बदले के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

 कनिका ढिल्लन ने ही तापसी पन्नू को हसीन दिलरूबा बनाया था। अब वही उन्हें गांधारी बनाकर फिर से ओटीटी पर वापस ला रही हैं।

 इस फिल्म का अनाउंसमेंट और वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें सिर्फ एक डायलॉग से तापसी अपने तेवर और फिल्म का कलेवर दोनों बयां कर देती हैं। तापसी पन्नू और कनिका ढिल्लन नेटफ्लिक्स पर गांधारी की फ्रेंचाइजी को रिलीज करेंगे। यह फिल्म एक इमोशनल एक्शन ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए तापसी ने कहा कनिका और मैं कुछ अलग करने के लिए फिर से साथ आ रहे हैं। यह पहली बार है जब कनिका ने एक एक्शन फिल्म लिखी है। और यह भी पहली बार है जब मैं एक इमोशनल एक्शन फिल्म कर रही हूं।(Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT)

Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

Taapsee and Kanika have worked together in 5 films

अब तक पांच फिल्मों में साथ काम कर चुकी है तापसी और कनिका- तापसी पन्नू और कनिका काफी लंबे समय से एक दूसरे को जानते हैं। अनुराग कश्यप की 2018 में मनमर्जियां से इन दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी। तब से यह दोनों सहेलियां हसीन दिलरूबा, रश्मि रॉकेट, डंकी और हाॅल ही में रिलीज फिर आए हसीन दिलरूबा जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

Taapsee said- This is an action film,not a spy thriller

तापसी ने बोला यह एक्शन फिल्म है कोई स्पाई थ्रिलर नहीं – लंबे समय  बाद तापसी पन्नू पर्दे पर गांधारी में एक्शन करती नजर आएंगी।  वह कहती है जब जासूसी फिल्में चलन में नहीं थी तब मैंने यह  फिल्मे की थी। अब जब स्पाई फिल्मों का चलन बढ़ गया है, तो मुझे जासूसी  फिल्मों के ऑफर मिले। लेकिन मैंने ठुकरा दिया। मुझे लगा कि मैं यह पहले भी किया है। फिर कनिका ने गांधारी का आईडिया दिया। जिसमें मैं जासूस नहीं हूं, मैं एक मां हूं। जो बदला लेने के लिए लड़ने जा रही है।

Kanika Dhillon said- Tapsee does amazing work in action

Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT
Gandhari: Taapsee Pannu new action movie on OTT

कनिका ढिल्लन बोली तापसी एक्शन में कमाल करती हैं- कनिका ढिल्लन अपनी फिल्म के बारे में बताती हैं। गांधारी एक मां की भावनात्मक और बदला लेने वाली कहानी है। जिसे एक एक्शन फ्रेंचाइजी के रूप में बनाया गया है। यह कहानी और इसके किरदार काफी खूबसूरत है। तापसी एक्शन में बहुत अच्छी है। आज बहुत कम लीड एक्ट्रेस है जो एक्शन पार्ट को पूरी तरह से निभा सकती हैं और तापसी उनमें से एक है।