Distupe in Sinha Family 3 days before marriageशादी से 3 दिन पहले, सिंन्हा परिवार में कलह.. मां और भाई ने सोनाक्षी से बना ली दूरी..

0
109
Distupe in Sinha Family 3 days before marriage
Distupe in Sinha Family 3 days before marriage

Distupe in Sinha Family 3 days before marriage

सोनाक्षी के घर पर शादी की शहनाई बजने से पहले काफी कोहराम मच गया है। हर दिन कोई ना कोई नई खबर सामने आ रही है। जिसमें विवाद की आशंकाओं की पुष्टि होती जा रही है। अब खबर आ रही है की मां पूनम सिन्हा और भाई लव ने सोनाक्षी से दूरी बना ली है।Distupe in Sinha Family 3 days before marriage

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाली हैं। 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और उनके बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल शादी करने वाले हैं। वह ना तो सात फेरे लेंगे और ना ही निकाह करेंगे। दोनों रजिस्टर मैरिज करेंगे और शाम को ही रेस्टोरेंट में रिसेप्शन की पार्टी देंगे।

Distupe in Sinha Family 3 days before marriage
Distupe in Sinha Family 3 days before marriage

Distupe in Sinha Family 3 days before marriage

दोनों की शादी का पहला इनविटेशन कार्ड दोनों के परिवारों के खास सलमान खान को भेजा जा चुका है। मामा पहलाद निहलानी भी शादी की खबर को कंफर्म कर चुके हैं। सिन्हा परिवार नाराज है। और इन चर्चाओं के दौर में अब यह खबर भी सामने आ रही है, कि सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से सोनाक्षी को अनफॉलो कर दिया है।

 सोनाक्षी सिन्हा और जहीर  की शादी के कुछ दिन पहले ही यह हैरान कर देने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है की सोनाक्षी सिंह की मां और भाई दोनों ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। परंतु इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि वह सोनाक्षी को पहले  फॉलो करते थे या नहीं।

लेकिन इस वक्त सोनाक्षी उन दोनों की  फाॅलोअर्स की लिस्ट में नही हैं। इन सब विवादों के बीच में  यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। किसी ने लिखा ऐसा लगता है मां और भाई शादी से खुश नहीं है। दूसरे यूजर्स ने लिखा यह जानबूझकर किया गया है तो यह दुखद है। मुझे उम्मीद है कि सोनाक्षी उनके बॉयफ्रेंड की शादी लंबी और खुशहाली रहेगी।

पापा भी हैं नाराज, घरवालों की रजामंदी के बिना हो रही है शादी?

यह चर्चा तो पहले से ही हो रही है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी इकलौती बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी से अपसेट है। उन्होंने पहले ही इंटरव्यू में कहा था की शादी के बारे में बताया नहीं गया है। उन्हें भी मीडिया के जरिए ही पता चला है। अगर उन्हें इनवाइट किया जाता है तो वह आशीर्वाद देने जरूर जाएंगे। 

सलमान खान को भेजा गया शादी का पहला कार्ड

सोनाक्षी और जाहिर की मुलाकात सलमान खान की ही एक पार्टी में हुई थी। सलमान खान जहीर इकबाल और सोनाक्षी दोनों के काफी क्लोज है। सोनाक्षी ने उनकी फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था। यही वजह है कि अपनी शादी का पहला कार्ड उन्हें ही भेजा है।