Disha Patani Family,Photos,Career, Award & Controversy

0
226
Disha Patani
Disha Patani

Disha Patani

दिशा पटानी एक भारतीय अभिनेत्री है। दिशा का जन्म 13 जून 1992 में हुआ था । दिशा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म लोफर (2015) से की। जो की एक तेलुगू भाषा की फिल्म है। दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यु  एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी (2016) से की। बाद में उन्होंने एक चीनी एक्शन कॉमेडी फिल्म कुंग फू योगा (2017) में में काम किया। जो अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चीनी फिल्मों में से एक है।

Disha Patani Photos

  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani
  • Disha Patani

Family Backgroud

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 को बरेली उत्तर प्रदेश भारत में हुआ था। दिशा के पिता जगदीश सिंह पटानी एक पुलिस अधिकारी हैं। उनकी मां एक स्वास्थ्य निरीक्षक है। दिशा की बड़ी बहन खुशबू पटानी भारती सेवा में लेफ्टिनेंट है। दिशा का छोटा भाई सूर्यांश पठानी है।

Disha Patani Family Photo
Disha Patani Sister Photo

Educational Background

दिशा ने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

Affairs

पार्थ समथान (टीवी एक्टर) , टाइगर श्रॉफ (एक्टर)

Disha Patani With Parth Samthaan
Disha Patani with Tiger Shroff

Career

दिशा ने अपने करियर की शुरुआत (2015) में तेलुगु फिल्म लोफर में वरुण तेज के साथ की। यह फिल्म 200 मिलियन के बजट पर बनाई गई थी। और 106 मिलियन के कलेक्शन के साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन की । अगले वर्ष दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ संगीत वीडियो बेफिक्रा में दिखी। दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू नीरज पांडे की  एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से किया। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी पर आधारित थी। यह फिल्म एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म के लिए दिशा को 18 वे आईफा अवार्ड में स्टार डेब्यू ऑफ द ईयर फीमेल का पुरस्कार मिला।

इसके बाद दिशा ने सोनू सूद के साथ जैकी चैन की कुंग फू योगा में अभिनय किया। जो की एक चीनी फिल्म है। इसके बाद पटानी ने टाइगर श्रॉफ के साथ बागी 2 में अभिनय किया। जो 2016 की फिल्म बागी की अगली कड़ी थी। (2019) में दिशा सलमान और कैटरीना द्वारा अभिनीत फिल्म भारत में दिखाई दी। 2020 में पठानी ने एक्शन थ्रिलर  फिल्म मलंग की जो की दुनिया भर में व्यावसायिक रूप से सफल रही।

(2020) में वह फिल्म बागी 3 में एक गाने में दिखाई दी। इसके बाद दिशा ने प्रभु देवा की एक्शन फिल्म राधे में दिखाई दी। 2022 में पटानी ने मोहित सूरी की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म एक विलन रिटर्न में सेल्स गर्ल की भूमिका निभाई। 2024 में दिशा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म योद्धा में एक आतंकवादी की भूमिका निभाई। दिशा ने सूर्या के साथ अपनी पहली तमिल फिल्म कंगूवा साइन किया है। 2024 में दिशा की कल्कि तथा वेलकम टू जंगल में नजर आएगी ।

Award & Nomination

2017 में एस धोनी के लिए दिशा को बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड, स्टार स्क्रीन पुरस्कार स्टार डस्ट पुरस्कार और अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार मिला।

2018 बागी 2 के लिए लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड्स का नामांकन प्राप्त हुआ।

2024 में पिंकविला स्क्रीन और स्टाइल आइकन अवार्ड प्राप्त हुआ

Controversy

दिशा पाटनी ने वर्षों तक “द नेशनल क्रश ऑफ इंडिया”की उपाधि का आनंद लिया है । परंतु इसके साथ उन्हें कई विवादों का भी सामना करना पड़ा है।

1 ) दिशा पटानी का सेल्फी विवाद

 यह विवाद तब उठ खड़ा हुआ जब दिशा ने अपनी एक सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की। जिसमें वह बहुत मर्दाना और मेकअप से भरी हुई दिख रही थी । लोगों ने उन्हें खराब लुक और मेकअप शॉक जैसे टिप्पणी से नवाजा ।

2 ) पार्थ समथान को डेट करने का विवाद

दिशा पटानी टीवी एक्टर पार्थ समथान के साथ रिलेशनशिप में थी । परंतु जब उन्हें यह पता चला कि विकास गुप्ता के साथ पार्थ  रिलेशनशिप में है तो दिशा ने पर्थ के साथ अपना ब्रेकअप कर लिया। इस बात को लेकर उन्हें जमकर रोल किया गया ।

3 ) वेकेशन पर जाने की वजह से विवाद

कोविद-19 के समय दिशा टाइगर श्रॉफ के साथ मालदीव छुट्टी मनाने चली गई। उनकी एयरपोर्ट फोटोज ने काफी हंगामा मचाया। क्योंकि लोगों का मानना था ऐसे टाइम में उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए ना कि वेकेशन पर घूमने जाना चाहिए ।

4 ) दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ FIR

दिशा पटानी और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ लॉकडाउन नियमों को तोड़ने के लिए फिर दर्ज की गई। मुंबई पुलिस ने दोनों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। FIR होने के बाद लोगों ने दिशा को जमकर ट्रोल किया।