Dhoom Dhaam
धूम धाम एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जिसका निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है। इस फिल्म का निर्माण आदित्य धर , लोकेश धर तथा ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया है। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्में में यामी गौतम और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिकाओं में है।Dhoom Dhaam
धूमधाम का निर्देशन ऋषभ सेठ ने किया है। जो इससे पहले ‘कैश’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म की कहानी आदित्य धर और आरश वोरा ने मिलकर लिखी है। संगीत केशव धर ने दिया है। फिल्म की शूटिंग विभिन्न स्थानों पर की गई है।
Watch Trailer
Directed by – Rishab Seth
Produced by – Jyoti Deshpande, Aditya Dhar, Lokesh Dhar
Written by – Aditya Dhar, Aarsh Vora, Rishab Seth
Music by – Gopi Sundar
Editing by – Shivkumar V. Panicker
Cinematography – Siddharth Vasani
Production Company – B62 Studios, Jio Studios
Distributed by – Netflix
Budget – TBA
OTT Platform – Netflix
OTT Release date – 14 Feb 2025
Box office collection – TBA
Language – Hindi
Country – India
Photos
Top Cast





Story
फिल्म की कहानी कोयल चढ्ढा (यामी गौतम) और डॉक्टर वीर खुराना (प्रतीक गांधी) के इर्द-गिर्द घूमती है। कोयल एक भी बेफिक्र स्वभाव की लड़की है। जबकि वीर सरल स्वभाव का एक पशु चिकित्सा है। दोनों की अरेंज मैरिज होती है। लेकिन उनकी शादी की रात एक गलत पहचान के कारण कुछ अप्रत्यसिक घटनाएं घटने लगती हैं। जो उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देती हैं।Dhoom Dhaam
Review (Dhoom Dhaam)
इस फिल्म का प्रमोशन काफी चर्चा में रहा है। क्योंकि इस फिल्म का प्रमोशन मेट्रोमोनियल विज्ञापन के द्वारा किया गया है। जिसमें यामी गौतम एक दुल्हन के रूप में दिखाई दी है। प्रमोशन का यह अनोखा तरीका दर्शकों को खूब पसंद आया। इस फिल्म का टीजर 20 जनवरी 2025 को रिलीज किया गया। जिसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जो कि वैलेंटाइन डे के अवसर पर यह रोमांटिक फिल्म दर्शकों के लिए वैलेंटाइन डे का तोहफा होगा।
फिल्म के टीजर और प्रमोशन को देखकर दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है। यामी गौतम और प्रतीक गांधी की इस जोड़ी को लेकर भी दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी और निर्देशन की भी सराहना हो रही है। निर्माताओ का मानना है कि धूमधाम एक दिलचस्प फिल्म होगी। जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ एक संदेश भी देगी।(Dhoom Dhaam)
Silsila Song
इसके साथ ही 14 फरवरी को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में ‘छावा मूवी‘ (Chhaava) का आनंद उठाए ।