Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl..दीपिका ने दिया बेटी को जन्म.. डिलीवरी के बाद दीपिका पादुकोण की पहली पोस्ट

0
146
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

दीपिका पादुकोण ने पोस्ट करके इस बात का ऐलान कर दिया है कि उनके घर में एक नया मेहमान आ गया है।Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl अब उनके परिवार में एक और सदस्य बढ़ गया है। उनकी पोस्ट पर अब सेलिब्रिटीज के कमेंट आने शुरू हो गए हैं। अर्जुन कपूर, मीरा राजपूत, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट के कमेंट तो देखने लायक ही बनते हैं।

 एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने गणेश चतुर्दशी के अगले दिन 8 सितंबर 2024 को मां बन गई है। दीपिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज़ शेयर की।

Deepika Padukone Instagram Post

Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने गोल्डन रिबन एक इमेज के बीच में ‘वेलकम बेबी गर्ल’ नन्ही परी का स्वागत है। दीपिका पादुकोण ने इसके आगे 8 सितंबर 2024 की तारीख लिखी है। इसके नीचे दीपिका पादुकोण ने ‘दीपिका और रणवीर’ लिखा है। दीपिका के मां बनने की खबर तो पहले आ गई थी। लेकिन उनके इस पोस्ट ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है। 

Bollywood Celebs Congratulate Deepika and Ranveer on baby girl

Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl
Deepika Padukone Ranveer Blessed with Baby girl

दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है उनकी इस पोस्ट फोटो पर मिनट में ही काफी लाइक्स आ गए हैं। कमेंट सेक्शन में सेलिब्रिटीज फैंस उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।परिणीति चोपड़ा, अनन्या पांडे, मलाइका अरोड़ा, इब्राहिम अली खान, सोनाक्षी सिन्हा ,करिश्मा कपूर आदि अन्य सेलिब्रिटी भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। और फैंस ने भी  कमेंट करके दीपिका को शुभकामनाएं दी है।

Priyanka Chopra Reaction

 प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में हॉट इमोजी बनाकर कंग्रॅजुलेशन लिखकर शुभकामनाएं दी।

Meera Kapoor Reaction

मीरा कपूर ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी बनाकर लिखा है शुभकामनाएं दुनिया के सबसे बेस्ट क्लब में स्वागत है। आपको बता दे मीरा कपूर शाहिद कपूर की पत्नी है और दो बच्चों की मां है।

Arjun Kapoor Reaction

अर्जुन कपूर ने कमेंट में लिखा लक्ष्मी आई है। हार्ट इमोजी बनाकर अर्जुन ने लिखा क्वीन आ चुकी है।

Alia Bhatt Reaction

आलिया भट्ट ने ढेर सारे हार्ट और इमोशनल होने वाली इमोजी बनाकर शुभकामनाएं लिखी ।

Users Comments

एक यूजर ने लिखा फाइनली यह गुड न्यूज़ आ गई ।

How Did Deepika’s Delivery Happen?

दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट 20 दिन बाद की थी। मगर 20 दिन पहले ही दीपिका मां बन चुकी है। दीपिका ने सी सेक्शन के जरिए बच्चों को जन्म दिया है। दीपिका की डिलीवरी की तारीख 28 सितंबर की थी। परंतु दीपिका  डिलीवरी डेट से 20 दिन पहले ही मां बन चुकी है। परिवार ने सी सेक्शन के जरिए ही बच्चे का वेलकम किया है।

In Which Hospital is Deepika Admitted?

दीपिका पादुकोण 7 सितंबर को एच. एन. रिलायंस अस्पताल में एडमिट हुई थी। हॉस्पिटल जाने से पहले दीपिका अपने पति रणवीर और पूरे परिवार के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची थी। इस दौरान दीपिका और उनका पूरा परिवार गणपति बप्पा के दर्शन किया था।

After Delivery Deepika Work Or Not?

दीपिका ने प्रेगनेंसी के दौरान ही सिंघम अगेन और कल्कि जैसी फिल्मों में काम किया है। अब यह देखना है की डिलीवरी के बाद क्या वह कुछ दिन का ब्रेक लेंगी या जल्दी ही वह फिर वर्क फ्रंट पर वापसी करेंगी।