Deepika Padukone flaunts her baby bump
जी हाँ , अब फैंस लुक से ज्यादा उनके बेबी बंप को देखने की कोशिश में लगे हुए हैं। हम यहाँ बात कर रहे हैं “गोलियों की रासलीला” जोड़ी दीपिका और रणवीर की, जिन्होंने 29 फरवरी 2024 को ही अपने आने वाले बेबी के बारे में बताया था। अब जब 6 महीने हो चुके है तो अब जब भी दीपिका जहा कहीं भी दिखाई पड़ती है लोग उनके बेबी बंप को ही देखने की कोशिश में लग जाते हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके सरोगसी की भी अफवाह उडी थी।
बरहाल जो भी हो हम देखते हैं कहाँ कहाँ और किस किस फोटो में दीपिका का बेबी बम्प दिखा है या नहीं –
1 ) ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर
जब दीपिका ‘सिंघम अगेन’ के सेट पर आई अपने किसी एक्शन सीन शूट करने आई उनके पुलिस वर्दी में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गयी जिसमे फैंस बेबी बंप ही ढूंढते नजर आये । बता दे की इस मूवी में वो एक पुलिस के किरदार में नजर आएंगी।
2 ) डिनर पर गए दीपिका और रणवीर की जो फोटो सामने आयी उसमे फैंस को बेबी बम्प नहीं दिखा। जिसका कारण उनकी ढीली ढाली ड्रेस थी।
3) येलो फ्रॉक ड्रेस में थोड़ा दिखा बेबी बम्प तब जाके फँस को शायद थोड़ी राहत मिली होगी। दीपिका अपने किसी प्रोडक्ट लॉन्च के मौके पर येलो ड्रेस में नजर आयी तब उनके बेबी बम्प के साथ उनके चेहरे के ग्लो ने खूब ध्यान खींचा फैंस का।
4 ) जब बेबी बम्प दिखा तब फैंस का ध्यान किसी और पर चला गया
अभी हाल ही में दीपिका अपने पुरे परिवार की साथ डिनर पर गयी तब उन्होंने बॉडी कॉन ड्रेस पहन रखी थी जिसमे उनका बेबी बम्प क्लियर ही दिखा रहा था लेकिन फैंस का ध्यान तो उनकी केयर टेकर पर ही था जोकि उम्र में बहुत कम और चेहरे से मासूम लग रही थी।
5 ) बेबी के लिए जमकर दीपिका कर रही हैं शॉपिंग
दीपिका को एक कलोथिंग मॉल के अंदर स्पॉट किया गया जहा उन्होंने ऊनी, ढीला ढाला सा कुछ पहन रखा था। वहाँ भी फैंस की नजर बेबी बम्प ही ढूंढती नजर आई।