Controversy of dialogue in “Adipurush” movie

0
236
Adipurush movie
Adipurush movie "Adipurush" movie

Controversial dialogue of Adipurush movie

Controversial dialogue of Adipurush movie

कल ( 17-06 -2023 ) ही रिलीज़ हुई मूवी “आदिपुरुष” में विवादों का सिलसिला शुरू ही चुका है। इसमें विवादों की शुरुआत प्रभु हनुमानजी के डायलाग से हो रही है।  इस डायलाग में हनुमान जी को सड़क छाप भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाया गया है। जोकि उनकी विद्वता और ज्ञान को कहीं  न कहीं चोट पहुंचने जैसा है।  इस भाषा का प्रखर विरोध कवी विश्वास द्वारा अपने tweet में किया गया है। 

Controversial dialogue of Adipurush movie
Controversial dialogue of Adipurush movie

लंका दहन के समय जब प्रभु हनुमानजी की पूँछ में जब आग लगाई गयी तब इस मूवी में उनके डायलाग हैं –

इस मूवी के अन्य आपत्ति जनक डायलाग निम्न है – 

मूवी के अन्य विवाद

माता सीता के वस्त्र

इस मूवी में माता सीता को ग्लैमर के साथ प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया है।  जो की मूवी के धर्म ग्रन्थ से जुड़े होने के कारण उचित नहीं लगता।

रावण ख़िलजी की तरह

इस मूवी पर  विवाद रावण के getup को लेकर  भी उठ रहे हैं जिसे देखने के बाद रणबीर सिंह अभिनीत अल्लुद्दीन ख़िलजी की याद आ जाती है। 

Controversial dialogue of Adipurush movie
Controversial dialogue of Adipurush movie

Writer’s view

यदि मैं अपने खुद के विचारों की बात करू  तो कुछ बातें सामने आती हैं जैसे – 

 मूवी में नयापन लाने की कोशिश की गयी इसी वजह से ये ये ग्लैमर का तड़का और ये इफेक्ट्स और ग्राफिक्स डाले गए। 

लेकिन वही दूसरी तरफ हम अगर मूवी के थीम को देखे तो ये एक धर्म ग्रन्थ है जिसे प्र्त्येक हिन्दू परिवार अपने पूजा स्थल पर रखता है और इसके हर चरित्र को पूजनीय माना है। तो इसके हिसाब से ये धार्मिक आस्थाओं को एक प्रकार से चोट पहुँचाना हुआ।