Big B Gifts First Ticket of Kalki To Kamal Haasan:प्रभास की फिल्म, कल्कि 2898 AD की पहली टिकट बिकी.. किसने खरीदा कल्कि की पहली टिकट

0
197
Big B Gifts First Ticket of Kalki To Kamal Haasan
Big B Gifts First Ticket of Kalki To Kamal Haasan

Big B Gifts First Ticket of Kalki To Kamal Haasan

प्रभास की फिल्म कल्कि को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हसन आदि है। 10 जून को फिल्म का ट्रेलर आया था। जिसे लोगों ने बहुत पसंद किय। इसी बीच 19 जून को फिल्म का प्री  रिलीज इवेंट मुंबई में रखा गया था। 

जल्द ही फिल्म की टिकट की प्री बुकिंग शुरू कर दी जाएगी। पर ऐसा होने से पहले फिल्म का एक टिकट बिक गया है।

Big B Gifts First Ticket of Kalki To Kamal Haasan
Big B Gifts First Ticket of Kalki To Kamal Haasan

कल्कि की प्री रिलीज इवेंट में अमिताभ बच्चन भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म की पहली टिकट खरीद ली है। इसके लिए उन्होंने  खुद प्रोड्यूसर को टिकट के पैसे भी दिए। अमिताभ बच्चन ने यह टिकट अपने या अपने परिवार के लिए नहीं रखी, बल्कि कमल हासन को गिफ्ट कर दी।