Being a Hindu he did such a thing
रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 का हिस्सा रह चुके अरुण श्रीकांत माशेट्टी सोशल मीडिया पर बकरीद सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें अरुण अपनी पत्नी और बेटी के साथ खास दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वीडियो में उस भेड को भी दिखाया गया, जिसकी कुर्बानी अरुण माशेट्टी के परिवार ने दी। वीडियो सामने आते ही लोगों ने उनका जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वीडियो में कुछ पल बाद ही उसके मीट को पकाते दिखाया गया है। इसी वजह से बहुत से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू किया।
अरुण श्रीकांत कुर्बानी के वीडियो पर बवाल
वीडियो की शुरुआत होते ही अरुण की पत्नी लोबान की खुशबू बिखेरती नजर आ रही है। वे लोबान का धुआं अपनी बेटी, पति और उस भेड पर भी बिखेरती है, जिसकी कुर्बानी होने वाली है। उसके बाद उन्हें सफाई करते दिखाया गया और आखिर में उन्हें उस भेड का मीट पकाते दिखाया गया है। अब इस वीडियो पर लोगों ने अरुण को जीव हत्या की बात कहते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
गुस्सा लोगों ने कमेंट सेक्शन में निकला(Being a Hindu he did such a thing)
सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट में लिखना शुरू कर दिया। किसी ने लिखा है कि यह उस भेड की आखिरी झलक थी। किसी ने लिखा अरुण भाई आप अच्छे इंसान हो, लेकिन यह मत करो। प्लीज बहुत बुरी बात है। किसी ने लिखा- धिक्कार है ऐसे लोगों पर जो जीव हत्या करके खाते हैं। त्योहार सबको खुश रखने के लिए होता है। ये लोग किसी को रुला कर खा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- कि आज आपको अनफॉलो कर दूंगा। किसी ने लिखा- कुर्बानी का इतना शौक है तो किसी और के बच्चे की कुर्बानी क्यों?