Bade Miyan Chote Miyan Movie Analysis

0
280
Bade Miyan Chote Miyan Movie

Bade Miyan Chote Miyan Movie

Bade Miyan Chote Miyan Movie

Bade Miyan Chote Miyan Movie, Analysis

बड़े मियां छोटे मियां पुरानी अमिताभ बच्चन और गोविंदा की फिल्म से इंस्पायर है लेकिन जैसे पुरानी बड़े मियां छोटे मियां फिल्म एक कॉमेडी कॉमेडी प्लस एक्शन मूवी थी इसको विपरीत नया बड़े मियां छोटे मियां पूरी तरह से एक्शन पर आधारित है इस मूवी(Bade Miyan Chote Miyan Movie) को देखने के बाद इसकी विवेचना के लिए कुछ बिंदुओं का vishleshan विशेषण किया है जो निम्न है –

Good Points

1)  देश भक्ति

इस मूवी की मुख्य थीम देश भक्ति ही है आज के समय में जब हम लोग और ग्लैमर ग्लैमर और आधुनिकता की दुनिया में अपने संगे रिश्तो तक को बोलते जा रहे हैं वहीं इस मूवी ने देश अपने जीवन से पैसे से रिश्तों से प्रत्येक से संपर्क भारी बताया है

2 )  फ्यूचर टेक्नोलॉजी

इस मूवी को इस मूवी को अध्ययन पूर्वक विशेषण किया जाए तो यह मूवी अरमान और आर्चर की टेक्नोलॉजी की ओर इशारा करती है साथ ही साथ उससे होने वाले बड़े खतरे की और भी दर्द को का ध्यान खींचती नजर आती है

इस मूवी में यह टॉपिक किया गया है कि टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग हमारे अंदर  के मोरल और एथिक्स यू कहे तो कहे तो हमारे जमीन को भी खत्म करने में सक्षम है यह मूवी इंडियन आर्मी के ऊपर बनी है जिसमें टेक्नोलॉजी की महत्व को तो भली-भांति प्रदर्शित किया ही है तथा इसके साथ ही साथ एक्टर रानी राय ने सैनिक के अंदर जमीन का होना कितना जरूरी है यह बात उन्होंने अपनी जान देकर साबित की

3 ) एक्टिंग

यदि मैं अभिनय की बात करें बात करें तो जहां अक्षय कुमार जैसे बुलंद एक्टर हो और अच्छे फैक्स और चॉकलेट बॉय जैसे सूरत वाले टाइगर श्रॉफ हो तो उसे मूवी की एक्टिंग वह सबसे ही होगी उसे पर माय ऑलवेज फेवरेट एक्टर रोनित रॉय मूवी के डिमांड के साथ काफी सही जा रहे थे

4 ) यू कैन सी विद फैमिली

इस मूवी का यह बिंदु मुझे सबसे अधिक पसंद आया है क्योंकि जहां आजकल की मूवी फैमिली के साथ ही नहीं बल्कि कभी-कभी तो अकेले देखने में भी नजर झुक जाती है वही या मूवी फैमिली के साथ थिएटर में जाकर इंजॉय करते हुए बेझिझक देखी जा सकती है आज की फिल्मों में तो समझ ही नहीं आता कि नॉर्मल मूवी देख रहे हैं या पूर्ण लेकिन इस मूवी ने भारतीय सिनेमा की लाज रखी है।

5 ) स्टोरी

यदि मैं इस मूवी की कहानी की बात करूं तो यह ठीक-ठाक ही थी आजकल इंडियन आर्मी पर मूवी बनने का ट्रेन भी चल गया है फिर भी मूवी देखकर आप बोर नहीं होंगे इतना तो गारंटी के साथ कर सकती हूं

Bad Points

1 ) टू मच ऐक्शन

मूवी पूरी तरह से आर्मी बेस्ट थी तो मूवी में इतना अधिक एक्शन गोली मिसाइल बम का बहुत ही प्रयोग हुआ है वैसे एक्शन लवर को तो यह मूवी बहुत पसंद आएगी लेकिन मुझे थोड़ा ज्यादा ही एक्शन लगा जिसकी शायद जरूरत नहीं थी

2 ) नॉन रोमेंटिक मूवी

अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर होते हुए भी यह मूवी रोमांस के स्तर पर दर्शकों को निराश करती है क्योंकि इसमें तो शायद आई लव यू सेंटेंस का प्रयोग भी अक्षय कुमार कैप्टन फिरोज खान ने टाइगर श्रॉफ के लिए किया था तब आप समझ सकते ही है किया मूवी कितनी स उतरी और परिवार के साथ देखने लायक है जो कि मेरे अनुसार एक अच्छा पॉइंट है हां कुछ लोगों के लिए यह जरूर नेगेटिव पॉइंट होगा

उपर्युक्त पॉइंट्स मेरे स्वयं के विचारों के आधार पर किया गया विश्लेषण है यदि आप कहीं भी मेरे विचारों पर सहमत नहीं है या कोई अदर पॉइंट जो मुझे मिस हो गया हो आप हमारे साथ उन्हें सजा कर सकते हैं

Comments Box is all yours