Avika Gor
अविका गोर(Avika Gor) एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्री हैं । जो मुख्य रूप से हिंदी और तेलुगु फिल्मों तथा टेलीविजन में काम करती हैं।अविका गौर का जन्म 30 जून 1997 मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है। अविका के पिता समीर गोर और माता चेतना गौर है।उन्होंने 2007 में ssshhh कोई है के साथ हिंदी टेलीविजन की शुरुआत की। उन्होंने 2013 में उय्यला जंपाला के साथ टॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।