Arranged Couple Series Trailer Release…पंचायत और गुल्लक के बाद नई सीरीज ‘अरेंज कपल’ का ट्रेलर रिलीज.. दिखाई जाएगी शादीशुदा लोगों की चुनौतियां

0
189
Arranged Couple Series Trailer Release
Arranged Couple Series Trailer Release

Arranged Couple Series Trailer Release

टीवीएफ का नया शो अरेंज कपल का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दर्शकों के मन को बेहतर ढंग से समझने वाला टीवीएफ का यह नया शो है। इस शो में दिखाया जाएगा कि शादीशुदा एक कपल है, जिनकी अरेंज मैरिज होती है। वह बाद में कैसे एक दूसरे के लिए अनफिट साबित होते हैं।

इस वेब सीरीज में शादीशुदा जिंदगी की उन पहलुओं पर खुलकर बात की है। जिसे लाखों कपल जूझते तो है, लेकिन इस पर कभी कुछ कोई कह नहीं पाते। ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है की यह दर्शकों को काफी पसंद आयेगा।

 ट्रेलर की शुरुआत कपल की शादी की प्री वेडिंग हल्दी सेरिमनी से होती है। जिसके साथ ही एक सवाल चलता है- एक बात बताओ अगर तुम दोनों को एक दूसरे को जानने का मौका शादी से पहले मिलता तो शादी करते क्या?

Interesting Turn of Story

क्योंकि अगले ही सीन में कपल किसी काउंसिल के सामने दिख रहा है। और वही यह सवाल पूछ भी रही है। वह उन्हें बताती है कि तुम दोनों में कुछ भी काॅमन नहीं है। इसके बाद दोनों बेकार की दलीलें देने लगते हैं। इसके अगले हिस्से में दिखाया जाता है कि कैसे यह जोड़ी एक दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं है। यानी अनु और ऋषि की यह कहानी बदलने वाली है और खुलने वाले है कई राज।

Arranged Couple Series Trailer Release

19 जुलाई को अरेंज्ड कपलरिलीज हो रही है।

अरेंज्ड कपल से लेकर परमानेंट रूममेट तक टीवी अपने रिश्तों के दो अहम पहलुओं को बहुत खूबसूरती से दिखाया है। टीवीएफ एक के बाद एक काफी अच्छे कंटेंट ला रहा है। अब 19 जुलाई को अरेंज्ड कपल भी बहुत एंटरटेनिंग है Arranged Couple Series Trailer Releaseजो 19 जुलाई को रिलीज हो रही है।