Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black:तृप्ति डिमरी पर जयपुर में फूटा महिलाओं का गुस्सा बोला- मुंह काला करो इसका

0
113
Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black
Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black

Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black

तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी विद्या का वह वाला वीडियो जल्द ही सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है। इस बीच जयपुर में तृप्ति को गुस्से का सामना करना पड़ा है। वहां महिलाओं के एक समूह ने इस फिल्म को बहिष्कार करने की बात कही है।

 फिल्म एनिमल की भाभी टू तृप्ति डिमरी हाल ही में जयपुर के एक इवेंट में नहीं पहुंची। जिसकी वजह से उन्हें महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा। पूरा मामला यह है कि तृप्ति डिमरी को जयपुर में एक इवेंट में हिस्सा लेना था। इसके लिए उन्होंने फीस भी ले ली थी। लेकिन बाद में वो इवेंट में नहीं पहुंची। इवेंट में न पहुंचने के चलते इवेंट से जुड़ी महिलाओं ने तृप्ती डिग्री का मुंह काला करने की बात कही। और उनके पोस्ट पर कालिक भी पोती।(Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black)

तृप्ति डिमरी पर फूटा महिलाओं का गुस्सा

Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black
Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black

डिमरी को फिक्की फ्लो संगठन की वूमेन एंटरप्रेन्योर्स के एक इवेंट में हिस्सा लेना था। इवेंट का फोकस नारी शक्ति पर था। इस इवेंट में तृप्ति डिमरी को पहुंचना था। लेकिन वे इवेंट में नहीं पहुंच पाई। जिसकी वजह से महिलाओं का तृप्ति पर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने तृप्ति की आने वाली फिल्म विकी विद्या का वह वाला वीडियो के बहिष्कार करने की बात कही। और उनके पोस्ट पर कालिक भी पोती।(Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black)  

तृप्ति के खिलाफ दर्ज होगी शिकायत 

तृप्ति ने इवेंट में आने के लिए हां कहा था। और उसके लिए उन्होंने 5.5 लख रुपए की फीस भी तय की थी। इवेंट से जुड़ी एक महिला ने बताया कि इवेंट जब शुरू हुआ तो उनसे कहा गया की तृप्ति 5 मिनट में वहां पहुंच जाएगी। लेकिन वह इवेंट में पहुंची ही नहीं। इवेंट को आयोजित करने वाली संगठन का कहना है, कि वह तृप्ति के खिलाफ कानूनी सहारा लेगी। और जयपुर में तृप्ति की फिल्म का बहिष्कार भी करेंगी। 

तृप्ति के पोस्ट पर पोती कालिख

Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black
Angey Women Paint Tripti Dimri Face Black

एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला को गुस्से में यह कहते सुना जा सकता है कि कोई इसकी फिल्म नहीं देखेगा। वादा करने के बाद यह सेलेब्स इवेंट में नहीं आते हैं।  इसको क्या लगता है कि यह कौन है? इतनी फेमस भी नहीं है। हम यह देखने आए थे कि ये है कौन? यह सेलिब्रिटी कहलाने के लायक नहीं है।

 वहीं दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि इवेंट के आयोजक स्टेज पर तृप्ति डिमरी के पोस्टर पर कालिक पोत रहे हैं। वह भीड़ में खड़ी महिलाएं चिल्ला रही है- मुंह काला करो इसका। आयोजको ने बताया कि इवेंट के लिए तिप्ति डिमरी को आधा पैसा भेज दिया गया था। उन्होंने तृप्ति के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही है।