Analysis of Pati Patni aur Woh

0
342
Pati Patni aur Woh webseries photos
Pati Patni aur Woh webseries photos

Analysis of Pati Patni aur Woh

Pati Patni aur Woh Webseries Story

इस वेब सीरीज की शुरुआत मथुरा के घाट के एक दृश्य से शुरू होती है। जहां पर इस कहानी के नायक श्रीमान मोहनलाल (अनंत विधांत शर्मा ) की पत्नी सुरभि ( विन्नी अरोरा ) के अंत्येष्टि संस्कार को दिखाया गया है। सुनकर आप लोगों को लग रहा होगा कि शुरू में ही यह वेब सीरीज sad करने वाली है बल्कि इसके उलट पहले शब्द से ही यह वेब सीरीज आपको गुदगुदाना प्रारंभ करती है। Read More

Analysis of Pati Patni aur Woh

Good Points –

भूतिया टच –

 पति पत्नी और वो की समरी पढ़कर अब तक तो आप लोग समझ ही गए होंगे , कि यह वेब सीरीज एक आत्मा को मेन स्ट्रीम में लेकर चल रही है । जैसा कि यह सीरीज कॉमेडी के ज्यादा नजदीक है , इस हिसाब से जितने भी भूतिया इफेक्ट्स दिए गए हैं , वह एक प्रकार से संतुलन में है ।

इसके साथ ही साथ कुछ दृश्य दर्शकों को डराने में काफी हद तक सफल भी हुए , जैसे एक दृश्य , जिसमें हमें लगता है कि सुरभि रिमझिम को भूतिया अंदाज में मारने वाली है । बाकी तो आप खुद ही इसे देख कर एंजॉय कीजिए ।

Analysis of Pati Patni aur Woh
Analysis of Pati Patni aur Woh

ईर्ष्या के भाव का फिल्मांकन

इस वेब सीरीज का सबसे खूबसूरत पार्ट जो मुझे लगा , वह है सुरभि का जलन वाला impression, ….’ that was very cute.’ – सही जगह पर सही भाव । यह वेब सीरीज मुखतः एक पत्नी के जलन के भाव को ही प्रदर्शित करती है , जिसको सुरभि ने बखूबी दिखाया है ।

कॉमेडी

कॉमेडी में इस वेब सीरीज ने  तो प्रत्येक दृश्य में ही दर्शकों को गुदगुदाने का प्रयास किया है । पति पत्नी और वो को फिल्माते हुए , यह खास ख्याल रखा गया है कि कहीं भी अश्लीलता ना प्रदर्शित हो , जिससे यह एक हेल्थी एंड प्योर कॉमेडी को दिखाती है । जो कि मेरे अनुसार एक बेहतर मनोरंजन  है । 

ग्लैमरस लुक –

Riya Sen photo
Riya Sen photo

यह वेब सीरीज परिवारिक तो है , लेकिन साथ ही साथ डायरेक्टर ने रिया सेन की खूबसूरती और उनके ग्लैमर का बहुत ही नापतोल के यूज़ किया है । जिससे यह वेब सीरीज परिवार के साथ देखने लायक तो है ही और  साथ ही युवा इसे अकेले देखे कर भी वह बोर नहीं होंगे ।

Criticize Points –

अंधविश्वास 

ये वेब सीरीज मनोरंजन की दृष्टि से तो अच्छी है , लेकिन तार्किक दृष्टि से यह कहीं ना कहीं हमारे विजडम को चुनौती देती है । इसका कांसेप्ट ही आत्मा , चुड़ैल जैसे पूर्णता अंधविश्वास पर आधारित है । आत्मा की मुक्ति उसका भटकना हमें एक अलग ही काल्पनिक दुनिया में ले जाता है । इसके साथ ही आत्मा के भीतर आम मानव जैसी भावनाओं का होना जैसे ईर्ष्या , क्रोध , खुशी आदि अपने आप में ही आलोचना का कारण बनता है ।

हालांकि आत्मा और उसमें निहित भावनाओं का फिल्मांकन हम पहले ही और भी कई मूवीस या वेब सीरीज में देख चुके हैं । और वह सब काफी हिट भी हुए हैं । इसलिए मेरे अनुसार इस क्रिटिसाइज्ड व्यू प्वाइंट को इतना तवज्जो नहीं देना चाहिए ।

बोरिंग – 

ओवरऑल तो यह वेब सीरीज तो प्रत्येक एपिसोड पर आप को गुदगुदाने का काम करती है । लेकिन कहानी और अभिनय के अनुसार बीच के कुछ एपिसोड थोड़े बोरिंग से लगते हैं । लेकिन अंत तक आते-आते यह वेब सीरीज फिर से दर्शकों को बांध लेती है।

रिमझिम का चरित्र – 

Riya Sen photo
Riya Sen photo

वेब सीरीज में रिमझिम के किरदार को थोड़ा अनसुलझा सा दिखाया गया है । पति के अनमने व्यवहार पर उनकी कोई मानवीय वेदना उजागर होते नहीं दिखी । जो कि मेरे अनुसार यह एक कमी  पति पत्नी और वो में नजर आई है ।   

    ये तो मेरे अनुसार कुछ अमेजिंग व्यू प्वाइंटस और क्रिटिसाइज व्यू प्वाइंटस (Analysis of Pati Patni aur Woh) है । बाकी तो आप लोग खुद देखकर इस का आनंद उठाएं और आप लोगों को क्या-क्या अमेजिंग प्वाइंटस और क्रिटिसाइज प्वाइंटस लगे हमारे साथ जरूर साझा करें ।

Comment Box is all yours